Happy New Year Images: नया साल है, आपके जीवन में नई खुशियों का त्यौहार लेकर आया है, जिसे आप अपने जीवन के इस नए दिन पर अपने रुके हुए काम या सपनों का साकार करने के लिए एक पहला सकारात्मक कदम उठा सकते है।
वही आप इस खुशियों के फेस्टिवल को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबी के साथ celebrate कर सकते है, क्योंकि किसी भी काम करने के लिए साथियों का शुभ-आशीष लेना बेहद जरूरी है।
जिसके कारण आप इस दिन अपने करिबियों के साथ पिकनिक या सिनेमा हॉल में जाकर एंजॉय कर सकते है। at the last, इससे आपको जो energy और positive-ness मिलेगा, वह किसी भी काम को मन लगाकर करने के लिए बेहद जरूरी होता है, तो इन सब की शुरुआत करने के लिए आपको एक प्यार सा image send करना होगा-
अनुक्रम
Happy New Year Images 2023
हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
Read Also: Best 50 Happy New Year Status in Hindi 2023
नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्तमत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यहीं दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।
Happy New Year 2023
सुनहरे सपनों की झंकार,
लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार,
लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को
बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू
लाया है नववर्ष।
Happy New Year 2023
आप जहां जाये वहाँ से करें सभी के आँसू उड़ान,
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,
आपकी हर राह हो हमेशा साफ,
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
Read Also: Best 50 Happy New Year Shayari 2023
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए
यह नया साल सच कर जाए
नए साल की हार्दिक शुभकामनाये
We Wish You Happy New Year 2023
अपनी आँखों का हमें ख्वाब बना लो,
दिल में हमारी जगह कुछ खास बना लो,
इस साल मोहब्बत की शुरुआत करके
हमसे जन्मों का साथ बना लो!
Read Also: Best 20 Happy New Year Quotes 2023
जो बीत रहा है साल उसे भूल जाए
आने वाले साल में खो जाए,
दुआ है हमारी इस साल
जो-जो आप चाहे वो हो जाए
Happy New Year in Advance
बीत गया जो साल भूल जाए,
इस नए साल को गले लगाए,
करते है दुआ हम रब से सर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाए,
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए!
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
जमाने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नजरें बदल
Happy New Year 2023
Happy New Year Wish Hindi Song 2023
जब से ये नया साल आया,
जुबान पे तेरा नाम लाया,
छुपते-छुपते मिलना है होता,
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया!
है एक रंग नया सा, रूप नया सा,
दिल में है आज एहसास नया सा,
नई चाहते है और नयी उमंगे,
मनमें है एक ख्वाब नया सा,
नयी है साल, नया है दिन,
रखों अंदाज ऐसे जीने का प्यारा सा,
नया साल मुबारक हो,
Happy New Year
Read Also: Best 101 Happy New Year Message 2023
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दें,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूँ!॥
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये एडवांस में ये पैगाम भेजा
नए साल की हार्दिक शुभकामनाये।
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतजार नहीं करते!
नया साल मुबारक हो!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाए नए साल का हंसी खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाये।
Read Also: Best 101 Happy New Year Greeting Wishes Card 2023
नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला…!
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये!
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना ना हो कभी तनहाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नये साल की हार्दिक शुभकामनाए।
हैप्पी न्यू ईयर 2023 फोटो डाउनलोड
हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा,
नये साल की शुभकामनाये।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू ईयर को हम सब करें वेलकम
नये साल की हार्दिक शुभकमाए!
Read Also: Best 101 Happy New Year Motivational Quotes 2023
New Year Background Wallpaper
iPhone & Android New Year Wallpaper
New Year Desktop Wallpaper
इस शानदार दिन पर इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करना तो बनता है।