दिसंबर महीने का आगमन होते ही हवायों में अजब-सी ठंडक आ जाती है, जो बदन को छूता है तो नए साल के आगमन की अनुभूति करा जाता है।
बिलकुल 365 दिनों के बाद आने वाला ये नया साल जीवन के पहले पाठ जैसा होता है। जिसमें अक्सर हम अपने सपने, खुशियाँ, Resolution को लिखते है। इसलिए इसकी शुरुआत New Year Greetings के साथ करने से अच्छा नहीं हो सकता है।
अनुक्रम
Happy New Year Greetings
#डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिए न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट।
#कभी हंसती है तो कभी रुलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हंसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इन नए साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के होठों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उनकी हर मुस्कुराहट हमें खुशी दे जाती है।
Wish You Happy New Year 2023
#इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
New Year Greeting Card
#भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसालो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
#इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
Read Also: Best 101 Happy New Year Motivational Quotes 2023
#हर साल कुछ देके जाता है
हर नया साल कुछ लेके आता है
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये
हैप्पी न्यू ईयर
New Year Wishes Greetings
#अच्छी यादों का आचार डालिये और
सालो साल रखिये, बुरी यादो की चटनी बनाइए
और दो दिन में खत्म कीजिये।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
#स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा
देकर नवल प्रभात विश्व को
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा
हर मन को दो तुम नई आशा
बोलें लोग प्रेम की भाषा
समझें जीवन की सच्चाई
पाटें सब कटुता की खाई
जन-जन में सद्भाव जगे
और घर-घर में फैले उजियारा
“नववर्ष मंगलमय हो”
#करते है दुआ हम रब से
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
#नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!
Read Also: Best 101 Happy New Year Message 2023
#देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
एक खूबसूरती, एक एहसास
एक ताज़गी, एक विश्वास
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
यही हैं एक नव वर्ष की शुरुआत।
New Year Greetings Images
#आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
#मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू इयर
#नया साल आया बनकर उजाला;
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
#आपके दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
Read Also: Best 50 Happy New Year Status in Hindi 2023
#जैसे जैसे नया साल खिलता जाए,
आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए।
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!!
New Year Greeting Card Design
#आशा है कि आने वाले साल का हर दिन खुशी
और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।
#प्यार, खुशी, उत्साह और
हंसी से भरे नए साल की शुभकामनाएं!!
#नए रंग हो नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदले रंग
नयी बहारे लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष की हार्दिक बधाई
#आने वाले साल में आप जो भी चाहते हैं
सब आपको मिले ऐसी शुभकामनाएं।
नव वर्ष की बधाई!!
New Year Greeting Card Making Ideas
#आपका नया साल प्यार, शांति
और खूबसूरत यादों से भर जाए ऐसी आशा है!!
#चारों तरफ नव-बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई।
#हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
आपके होने से रोशन हो जहान सारा!
हैप्पी न्यू ईयर 2023!!
#आने वाले साल में आपको नई उम्मीदें,
इच्छाएं और इरादें मिले ऐसी आशा है।
नया साल मुबारक हो!!
Read Also: Best 50 Happy New Year Shayari 2023
#भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
New Year Greetings Messages
#कल नई सुबह इतनी
सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें
पुरानी हो जाएं;
दे जाए इतनी खुशियां
ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी
मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाएं ।
नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाए
#नया साल एक और मौका है
यह कहने का कि मुझे हमेशा
आप से ये दोस्ती बनाए रखना है।
नया साल मुबारक!!
#जैसे यह दुनिया नई शुरुआत करें,
हम हमारी दोस्ती का जश्न मनाएं
और हमारा एक शानदार नया साल हो
#आपको इस नए साल में और हमेशा
आराम, सुकून और खुशियां मिले!!
Read Also: Best 50 Happy New Year Quote & Message 2023
#ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी, नए साल में
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएँ।
New Year Greetings Quotes
#नया साल आपके जीवन में सफलता, सौभाग्य
और खुशियां लेकर आए।
यह साल बीते हुए साल
से भी ज्यादा समृद्ध हो।
नया साल मुबारक!!
#नया साल आप पर नए मौकों की बरसात करे,
हर कदम पर सफलता हो और खुशियां मनाने
के कारण मिले। नया साल मुबारक हो!!
#ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी, नए साल में
हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना!!
New Yeaar Greetings For Husband
#नए साल की पावन बेला में एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गये थे ख्यालों में
उन सपनों को नव वर्ष 2023 में सच कर दिखाएँ
#आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
#खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक
New Year Greetings With Name
#नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन है इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
“नववर्ष की शुभकामनायें”
#शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
जानी हम वो हैं
जो हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए
1 जनवरी का इन्तजार नहीं करते
Read Also: Best 20 Happy New Year 2023 Images & HD Wallpaper
#आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल’
#दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2023
#आप जहां जाएं वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर!
Happy New Year 2023
#यह नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां
और खूबसूरत समय लेकर आए।
नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं!!
#शांति, खुशहाली और दोस्ती से भरे
नए साल के लिए मेरी ओर से
बहुत सारी शुभकामनाएं!!
#उसने फिर से मेरा हाल पूछा हैं,
कितना मुश्किल सवाल पूछा हैं
दिन गुजरता हैं किस तरह मेरा,
और कैसा गुजरा ये साल पूछा हैं
#मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर न आए तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
Happy New Year 2023
#नए साल की सुबह के साथ
आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से
भर जाये यही दुआ करेंगे
नया साल मुबारक !