जैसे ही 31 दिसंबर रात 12 पर घड़ी की दोनों सुइयां जाती है, तो पूरी दुनियाँ नए साल के आगमन की जश्न में डूब जाती है। लोग Facebook, Twitter, Instagram पर wishing post शेयर करते है।
Whatsapp पर Happy New Year Status add करते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके साथ Latest Status पोस्ट शेयर कर रहे है। जिससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर उन्हें wish कर सकते है-
अनुक्रम
Happy New Year Status
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे.
Read Also: Best 20 Happy New Year 2023 Images & HD Wallpaper
गुजरे वक्त का अंधेरा मिटा देता है नया साल,
नई उम्मीदें सबके दिलों में जगा देता है नय साल,
नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकमाए।
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
Happy New Year Party Attitude Status
दुख का एक लम्हा भी,
किसी के पास ना आए,
खुदा करे कि नया साल,
सबको रास आए।
आपके बिना ये साल इतना आसान ना होता…
उम्मीद करते है इस नए साल में भी आप हमारा ऐसे ही साथ देंगे….
नया साल मुबारक हो।
दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा है,
जैसे कल से तेरी याद कभी आयेगी ही नही.
Read Also: Best 50 Happy New Year Quote & Message 2023
Happy New Year Whatsapp Status
मायूसी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशियां मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं..
Happy New Year 2023
शाखों पर सजाता नए पत्तों का शृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
खुशियों के साथ चलो मनाए नववर्ष इस बार।
आपके दिल की हर ख्वाईश पूरी हो,
आप माँगो एक तारा और भगवान् दे,
आपको आसमान सारा….
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
मुझे ना सर पे ताज चाहिए… ना दुनिया पे राज चाहिए,
साल 2023 में बस इतनी सी मांग है भगवान से कोई,
गरीब भूखा ना सोये
चाँद को हो चांदनी मुबारक,
आसमान को हो सितारे मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको हो यह
नया साल मुबारक
Happy New Year Facebook Status
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
Read Also: Best 50 Happy New Year Shayari 2023
ख़ुशी के आसूँ रुकने ना देना,
गम के आसूँ बहने ना देना,
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारी से relationship को टूटने मत देना…
Happy New Year 2023
नया साल कि सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए,
यही दुआ करेंगे, नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो।
Happy New Year Wish Hindi Song 2023
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाये देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें।
Happy New Year 2023
दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से,
पहले दिल को धड़कन से पहले और,
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर.
Happy New Year Wish Status
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
जब भी ये नया साल आया जुबां पर तेरा ही नाम आया ,
छुपते छुपाते मिलते है तुमसे ,
नया साल मोहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया….Happy New Year
नया सवेरा नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रौशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
Happy New Year
Happy New Year Funny Status
जम आपके दिल में रहते है
सरे दर्द आपके सहते है
कोई हमसे पहले विश न कर दे
आपको इसलिए पहले, हॅप्पी नई ईयर करते है
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल,
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल,
देखो नए साल का पहला पल,
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
जनवरी गयी, फ़रवरी गयी,
गये सारे त्योहार, नये साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार,
मंगलमय हो आपके लिए 2023 का ये साल!!
Read Also: Best 101 Happy New Year Motivational Quotes 2023
गुजरे वक्त का अंधेरा, मिटा देते हो हर साल
नई उम्मीद, नए अरमान
सबको दिलों में, जगा देते हो हर साल।
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है,
कि खुद को उनके लिए निसार कर दूँ,
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।
Happy New Year Status For Love
हर रंग नया सा रूप नया सा दिल में हो
आज एहसास नया सा, नया साल है,
नयी उमंगें मन में है हर ख्वाब नया सा,
आओ ख्वाबो को हकीकत में बदले,
करते है कुछ अलग सा कुछ नया सा
फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए।
Read Also: Best 101 Happy New Year Greeting Wishes Card 2023
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी!!
Wish You a Very Happy New Year 2023
नए वर्ष का ये प्रभात, बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये,
मीट जाए सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए,
Happy New Year 2023
जो बीत गया वह सीमित है, जाना समझा है,
जो आनेवाला है वह तो अपरिमित है,
अनंत संभावनायों से भरा, नए साल की शुभकामनाये।
आप को मेरी और मेरे परिवार कि तरफ से नवर्ष की हार्दिक शुभकामनाए।
Happy New Year Attitude Status
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते!
नया साल मुबारक हो.
सूरज निकलता हैं पूरब की और से,
नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।
सितारों की तरह जगमगाए आपका आँगन,
सूरज की तरह रोशन हो आपकी ज़िन्दगी,
इन्हीं दुआओं के साथ wish you a very happy new year
Read Also: Best 101 Happy New Year Message 2023
लम्हा – लम्हा वक्त गुजर जाएगा, कुछ ही देर में नया साल आ जाएगा,
आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर कहदु, वरना कल बाजी कोई और मार जाएगा।
हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं !!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।
Sad New Year Status
ना ज़रुरत है चाँद सितारों की , ना ज़रूरत है फालतू यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा , जो watt लगा दे हज़ारों की…
Happy New Year 2023
बारिश की बूंदों में आपकी परछाई सी लगती है कानो में गूँजती शहनाई-सी लगती है,
आप है तो अपनापन लगता है वरना सिने में साँसे भी पराई-सी लगती है।
नया साल मुबारक हो Sweetheart
आपकी आँखों मे सजे है जो भी सपने,
और दिल मे छुपी है जो भी अभिलाषाएं।
यह नव वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
नया साल मुबारक़ हो।
तू नया हैं तो दिखा सुबह नई, शाम नई,
वरना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई।
आरंभ का अंत हो जाना नया साल है!
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है!
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है!
उदये होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है!
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है!
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है!
एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है !
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
मछली को इंग्लिश में कहते हैं fish ..
हम आपको बहुत करते है miss ..
हम से पहले कोई न कर दे Happy New Year wish
Happy New Year Party के मजे को डबल करने के लिए इन Status को अपने दोस्तों और करिबियों के साथ शेयर करे और एंजॉय करे।