Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»New Year»Best 51 Happy New Year 2023 Wishes Quotes Message in Hindi
    happ new year-3

    Best 51 Happy New Year 2023 Wishes Quotes Message in Hindi

    0
    By Ravi Kumar on Dec 31, 2022 New Year

    नए साल से केवल केलेण्डर ही नहीं बदलते है, बल्कि नई ज़िंदगी, नया मौका, नया गोल, नये सपनों पूरा करने का करने का 365 दिनों का खूबसूरत क्षण मिलता है, जो आपका होता है।

    इसलिए नये साल के नये दिन को जश्न के साथ celebrate करना तो बनता है, क्योंकि Well begun is half done. इसलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में लाये है Happy New Year Wishes, Quotes & Message जिसे आप दोस्तों और रिश्तेदारों को greeting करने के लिए use कर सकते है –

    अनुक्रम

    • Happy New Year Wishes 2023
      • Read Also: Best 50 Happy New Year Status in Hindi 2023
      • Happy New Year Wishes
      • Read Also: Best 50 Happy New Year Shayari 2023
      • Wish You A Happy New Year
      • Read Also: Best 20 Happy New Year 2023 Images & HD Wallpaper
      • New Year 2023 Wishes Images
      • New Year Thought For Lover
      • New Year Wishes in Advance
      • New Year wishes For wife
      • New Year Wishes Quotes
      • Happy New Year wishes For Friends
      • Happy New Year wishes SMS
      • New Year Wishes For Best Friends
      • Happy New Year Wishes For Friends And Family
      • Read Also: Best 101 Happy New Year Motivational Quotes 2023
      • New Year Wishes For Teachers
      • New Year 2023 Wishes Gif
      • Read Also: Best 101 Happy New Year Greeting Wishes Card 2023
      • Happy New Year Wishes with Name and Photo
      • New Year Wishes To Boss
      • Funny New Year Wishes
      • Read Also: Best 101 Happy New Year Message 2023
      • New Year Wishes For Husband
      • Business New Year Wishes to Customers
      • Short New Year Wishes

    Happy New Year Wishes 2023happ new year-1

    चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
    मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
    द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
    आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
    सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
    whatsapp

    happ new year-2Read Also: Best 50 Happy New Year Status in Hindi 2023

    सब लोग मानें आपको Dear,
    आपका हर दिन हो । Clear,
    God आपको दे इस बार,
    ज़बरदस्त New Year,
    Happy New Year 2023 in Advance
    whatsapp
    देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया,
    मेरे ख़्वाब मेरे सपने वही रह गए और..
    मैं अपनी कल्पनाओं में ही खो के रह गया,
    फिर वही नयी उम्मीदें, नयी कल्पना लिए,
    देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया,
    कुछ नया ना होगा, रह जायेंगे सपने अधूरे,
    बदल के साल का नंबर एक और साल चला गया,
    बदले मेरी ज़िन्दगी का भी रंग कुछ इस तरह,
    और कहु देखों, मेरा भी साल नया आ गया,
    फिर वही नयी उमीदें, नयी कल्पना लिए,
    देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया
    whatsapp

    Happy New Year Wishes

    अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
    रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
    नया साल 2023 मुबारक
    whatsapp

    happy new yearRead Also: Best 50 Happy New Year Shayari 2023

    गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
    सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
    मुबारक हो आपको नया साल हमने एडवांस में,
    यह पैगाम भेजा है Happy New Year
    whatsapp
    नव वर्ष में उड़ जाए बीते दुखों की धूल,
    सुख समृधि आये और कष्ट जाएँ आप भूल,
    यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष,
    ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल।
    whatsapp

    Wish You A Happy New Year

    नए साल में खुशियों की फुहारें हों,
    प्रेम और स्नेह से भरे दिन और सुकून की रातें हों,
    रंज-ओ-गम और नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए,
    सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों,
    नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..
    whatsapp
    आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से,
    विद्या मिले सरस्वती माता से,
    खुशिया मिले इस रब से,
    और प्यार मिले सब से,
    ये दुआ है हमरे दिल से,
    न्यू ईयर मुबारक हो।
    whatsapp

    happ new year-3Read Also: Best 20 Happy New Year 2023 Images & HD Wallpaper

    New Year 2023 Wishes Images

    मुबारक हो आपको नए वर्ष का महिना,
    चमको तुम जैसे तारो का नगीना,
    पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में,
    यही है बस दोस्त अपने दिल तमन्ना।
    whatsapp
    आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने;
    और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं;
    यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
    आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
    नव वर्ष की शुभकामनाएं!
    whatsapp

    New Year Thought For Lover

    हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
    हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
    हर दोपहर विश्वास दिलाये,
    हर शाम खुशिया लाये,
    और हर रात सुकून से भरी हो.
    नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
    whatsapp

    New Year Wishes in Advance

    आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
    अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,
    कोई मुझसे पहले न बोल दे,
    इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
    आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
    whatsapp
    ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
    ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
    चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,
    ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
    whatsapp

    New Year wishes For wife

    नया साल, नया दिन,
    नयी तमन्ना जीवन की,
    चलो मिल बैठ तैयार करे,
    खुशियाँ अपने आँगन की।
    whatsapp

    New Year Wishes Quotes

    सुनहरे सपनों की झंकार,
    लाया है नववर्ष,
    खुशियों के अनमोल उपहार,
    लाया है नववर्ष,
    आपकी राहों में फूलों को,
    बिखराकर लाया है नववर्ष,
    महकी हुई बहारों की खुशबू,
    लाया है नववर्ष।
    Happy New Year
    whatsapp

    Happy New Year wishes For Friends

    पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
    क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
    बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
    करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर,
    Happy New Year 2023
    whatsapp

    Happy New Year wishes SMS

    नया साल आया बनकर उजाला,
    खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
    हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
    यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
    नया साल मुबारक
    whatsapp

    New Year Wishes For Best Friends

    नव वर्ष की हर्षित बेला पर,
    खुशियां मिलें अपार,
    यश, कीर्ति, सम्मान मिले,
    और बढे सत्कार,
    शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
    शुभ-शुभ रहे विचार,
    उत्साह.बढे चित चेतन में,
    निर्मल रहे आचार,
    सफलतायें नित नयी मिले,
    बधाई बारम्बार,
    मंगलमय हो काज आपके,
    सुखी रहे परिवार,
    whatsapp

    Happy New Year Wishes For Friends And Family

    चलिए आज भुला दें वो खट्टा सा बीता हुआ कल,
    दिल में बसा लेते हैं कोई खुशनुमा आने वाला कल,
    हम तो दिल से कर रहे हैं यही कामना,
    आपके लिए हर पल खुशिया लाए,
    ये जल्द ही आने वाला कल.
    Happy New Year 2023
    whatsapp

    happ new year-4Read Also: Best 101 Happy New Year Motivational Quotes 2023

    सोचा किसी अपने से बात करे,
    अपने किसी खास को याद करे,
    किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
    दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे|
    whatsapp

    New Year Wishes For Teachers

    एक – सच्चाई!
    एक – कल्पना!
    एक – अहसास!
    एक – खूबसूरती!
    एक – ताजगी!
    एक – सपना!
    एक – आस्था!
    एक – विश्वास!
    यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
    whatsapp
    सूरज की तरह चमकती,
    रहे आपकी जिंदगी और,
    सितारों की तरह झिलमिलाये,
    आपका आंगन. इन ही दुआओं,
    के साथ आपको,
    नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
    whatsapp

    New Year 2023 Wishes Gif

    कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया,
    देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया
    whatsapp
    गणेश हरैं सब विघ्न आपके,
    लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
    खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं,
    तरक्की हो दिन रात।
    कान्हा आपको दें कामयाबी,
    राधारानी दें आपको प्यार।
    नव वर्ष यह सब दे आपको,
    यही दुआ हैं मेरी आज।
    whatsapp

    happy new yearRead Also: Best 101 Happy New Year Greeting Wishes Card 2023

    पग-पग में हो फूलों का सामना,
    ना हो कभी काँटों का सामना,
    नववर्ष की शुभकामना!
    whatsapp

    Happy New Year Wishes with Name and Photo

    नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
    नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
    नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
    नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
    नए वर्ष हार्दिक बधाई
    whatsapp
    भूल जाओ बीता हुआ कल,
    दिल में बसा लो आने वाली पल,
    खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,
    Happy New Year 2023
    whatsapp
    हर साल आता है,
    हर साल जाता है,
    इस नये साल में आपको वो सब मिले;
    जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।
    whatsapp
    फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
    प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
    दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
    नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है,
    Happy New Year
    whatsapp

    New Year Wishes To Boss

    नए साल पर आया है सुंदर सा उजाला,
    आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का पैगाम,
    चलो तो फिर आज भूल जाते हैं बीते सारे गम,
    मिलकर आज करते हैं इस न्यूईयर को वेलकम.
    Happy New Year 2023
    whatsapp
    दुआओं की सौगात लिए,
    दिल की गहराइयों से,
    चाँद की रौशनी से,
    फूलों के काग़ज़ पर,
    आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़।
    Happy New Year
    whatsapp

    Funny New Year Wishes

    अगर,अनार कली डिस्को जा सकती है,
    मुन्नी बदनाम हो सकती है,
    पप्पू पास हो सकता है,
    शीला जवान हो सकती है,
    20 खून माफ़ हो सकते हैं,
    तो फिर मैं 3 दिन पहले शुभकामनाएं नहीं दे सकता क्या?
    नया साल एडवांस में मुबारक हो।
    whatsapp

    happ new year-6Read Also: Best 101 Happy New Year Message 2023

    नया साल आया बनके उजाले,
    खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
    हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
    चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
    हैप्पी न्यू ईयर 2023!!!
    whatsapp

    New Year Wishes For Husband

    कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत,
    होगी चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
    न फिर गम की कोई बात होगी क्योकि,
    नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
    whatsapp
    शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
    मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
    मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार,
    खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
    whatsapp
    इन रिश्तों को यू ही बनाए रखना,
    दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,
    बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का,
    एक हिस्सा मेरा 2023 में भी बनाए रखना।
    whatsapp

    Business New Year Wishes to Customers

    आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान,
    सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,
    आपकी हर राह हो हमेशा साफ़,
    और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
    whatsapp
    आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
    और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
    यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
    आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
    whatsapp

    Short New Year Wishes

    गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देते हो हर साल,
    नयी उम्मीदें नये अरमान,
    सबके दिलो में जगा देते हो हर साल।
    whatsapp
    कुछ यादें कुछ सबक देकर गया ये गुजरता साल,
    उनसे कुछ सबक लेकर चलें, ताकि रहे ना कोई मलाल,
    हर बात नई हो नए साल में खुशियां हों बेशुमार,
    नए साल पर अपनों पर इतना बरसाएं प्यार..
    नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं…
    whatsapp
    Happy New Year Quotes, Message, SMS पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.