15 अगस्त केवल तारीख नहीं है, बल्कि यह भारतियों के लिए वो दिन है, जब उन्हें 100 साल के बाद खुले आसमां के नीचे जीने, हंसने, रहने, जो चाहे वो करने के लिए आजादी मिली थी। यूं कहें उस दिन गुलामी की आग से तपकर नई भारतीयतता का जन्म हुआ, जो हर भारतवासी के दिलों में विद्यमान है। उसे ही हर भारतवाशी पूरे गर्व से राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मनाता है और उन्हें दिल से धन्यवाद देता है, जिन्होंने यह आजादी दिलाई है।
इसलिए हम भी इस पावन पर्व को मनाते है और फ्रेंड-सगे संबंधियों के सोशल प्रोफाइल पर Independence Quotes शेयर कर इस त्यौहार के मजे को दुगुना कर सकते है।
अनुक्रम
15 August Quotes in Hindi
#जो भरा नहीं है भावों से
बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं वो पत्थर है
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं
#बेबी को बेस पसन्द हैं, सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं, और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
#दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं……,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं।
Vande Matram
Read Also: Best 30 Independence Day Wishes Message 2022
#आगे झुके, सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है!!!
जय हिंद जय भारत..
#स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आन देश की शान देश की देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!!..
#काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
#मैं हनुमान हूँ इसका
ये मेरे श्री राम हैं
छाती चीरकर देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है
Read Also: Best 51 Independence Day Status 2022
#मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ,
Vande Mataram ..
#कुछ हाथ से उसके फिसल गया,
वो पलक झपक कर निकल गया,
फिर लाश बिछ गयी लाखों की,
सब पलक झपकते बदल गया,
जब रिश्ता राख में बदल गया,
इंसानों का दिल भी दहल गया,
मैं पूछ-पूछ कर हार गया,
क्यों मेरा भारत बदल गया.
#ये अगस्त ही वो महीना है तो आजादी की याद दिलाता है
उन देशभक्तों की याद दिलाता है
जो देश के लिए घर परिवार सब छोड़कर
बलिदान हो गये
जय हिन्द….
Read Also: Best 51 Har Ghar Tiranga Slogan Quotes Wish Status in Hindi 2022
#मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए,
और मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
#जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।
#सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जँहा जाति-भाषा से बढ़कर,देश-प्रेम की धारा है,
निशचल,पवन, प्रेम,पुराना, वो भारत देश हमारा हैं।
#मैं भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यँहा की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरँगा हो कफन मेरा,बस यही अरमान रखता हूँ
Read Also: [Best 20] Har Ghar Tiranga Image Poster DP HD Wallpaper 2022
#कहते है अलविदा हम अब इस जहान को,
जाकर खुदा के घर से वापस आया ना जाएगा,
हमने लगाई आग है जो इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा।
#आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो,
खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ दिवाली, मेरे घर रमजान हो।
#कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
#जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।
वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
Read Also: Best 25 Independence Day Images & Wallpapers 2022
#आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
#कर जज्बे को बुलंद जवान,
तेरे पीछे खडी आवाम,
हर पत्ते को मार गिराएंगे,
जो हमसे देश बटवायेंगे।
#तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफा लोगों मे क्या रखा है।
#जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
Read Also: Best 4 15 August Essay in Hindi 2022
#चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिलो में थीं जो ज्वाला वो याद कर ले,
जिसमें आजादी बहकर पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तो की खून की वो धारा याद कर ले।
#इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना,
देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना
यही अरमान है बस अब इस दिल मे,
कि ऐसे ही आगे तुम बढते रहना।
#ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी है।
Read Also: [Best 4] हर घर तिरंगा अभियान पर निबंध & Essay-Paragraph [2022]
#खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो,
मत फैलाओ देश मे दंगा रहने दो,
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको,
मेरे छत एक तिरँगा रहने दो।
#वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
#जो अब तक ना खोला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है।
#अधिकार मिलते नहीं लीये जाते है,
आजाद है मगर गुलामी किये जाते है,
वंदन करो उन सेनानियों को,
जो मौत के आँचल में जिये जाते हैं।
#जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
#वतन से मोहब्बत इस कदर बेमिसाल कर दूँ
बदन का एक-एक कतरा कुर्बान कर दूँ,
मुझे 100 जन्म भी दे दे खुदा,
में हर एक जन्म वतन के नाम कर दूँ।
#आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
#ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
#इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पे तो मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना के देखो,
तूझ पे मरेगा हर कोई।
#भले हाथ में चूड़ी खनके,
छन-छन करते पायल झुमके,
पर देश की है हम प्रचंड नारी,
वक्त पड़ने पर उठाएंगे तलवारे भारी।
#मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
#लड़े वीर जवानों की तरह
ठंडा खून फौलाद हुआ,
मरते-मरते भी कई मार गिराये,
तभी तो देश आजाद हुआ।
#क्यों बेकार के अश्क बहाएगा,
जब दिल किसी के हाथों टूट जाएगा,
वतन से मोहब्बत कर के देख,
तू अपनी मोहब्बत पर भी मुस्करायेगा।
#उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं
#आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
#सीने मे जुनून और आंखों में,
देशभक्ति की चमक रखता हूं,
दुश्मन की सांसें थम जाये,
आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
#तीन रंग का नहीं वस्त्र,ये ध्वज देश का शान है,
हम भारतीयों के दिलो का स्वाभिमान है,
यहीं है गंगा, यंही है हिमालय, यंही हिन्द की शान है,
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है।
#जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटो में भी लिपटकर, सोने में सिमटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
#वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
#इस वतन के रखवाले है हम,
शेर ए जिगर वाले है हम,
मौत से हम नहीं डरते,
मौत को बाँहो में पाले है हम।
#भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
#ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचा लो इसे।
#देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
#अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है…,
#जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।
#यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
#उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार है,
आप और हम इसलिए खुशहाल है क्योंकि,
सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार है।
#कभी ठंड में ठिठुर के देख लेना,
कभी तपती धूप में जलके देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चलके देख लेना।
#स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश की शान है, हम उस देश के फूल हैं यारो जिस देश का नाम हिंदुस्तान है….
#लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमाँ पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोइ जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
#शहीदों के त्याग को हम बदनाम नहीं होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे।
#लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
#लिख रहा हूँ अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा,
कि मेरे बाद वतन पे मरने वालों का सैलाब आएगा।
#हर एक में साहस पर्वत हिलाने की,
फिर भी कोशिश शांति से समझाने की,
कोई धमकाये ने भूल से हमें,
इन बाजुओ में दम है उसे मिट्टी में मिलाने की।
#तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें, अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!!
Happy Independence Day..
#अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
#हँसते-हँसते जान देना किसी के रीत में नहीं,
वीरो की ऐसी कहानी किसी देश के अतित में नहीं,
यँहा तो लोग नशिब को कोसते है,
वतन के लिये जान देना सबके नशिब में नहीं।
#आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें
#आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
#आज सलाम है उन वीरो को,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब है वो मां जिनके बच्चो,
का बलिदान देश के काम आता है।
15 August के मौके पर इन शानदार Quotes को अपने दोस्तों के Social Profile पर share करना तो बनता है।