हर साल पूरा भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्र दिवस मनाता है। इस दिन लाल किले पर ध्वजारोहण के बाद भारतीय सेना द्वारा परम शक्तियों का प्रदर्शन किया जाता है। वही विभिन्न राज्यों की झाकियों का भी प्रदर्शन होता है, जो भारत की विविधता में एकता की सच्ची तस्वीर को दिखाता है। ऐसे में आप भी Independence Day Status लगाकर अपनी भवनाएं व्यक्त कर सकते है-
अनुक्रम
15 August Status
#मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
जय हिन्द !!
#जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।
वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
#आओ झुक कर सलाम करे उनको…
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
Read Also: Best 25 Independence Day Images & Wallpapers 2022
#आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
#ना सरकार मेरी है। ना रौब मेरा है।
ना बड़ा सा नाम मेरा है। मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है। जय हिन्द !!
#अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं,
इसीलिए मेरा भारत महान हैं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
#आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
#दूध मांगोगे तो खीर देंगे…
कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
#पंख फैलाये हुए मोर बहुत देखे है, घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है…
नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो, हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है।
भारत माता की जय !!
#भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
#हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की
कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे।
जय हिन्द
Read Also: Best 30 Independence Day Wishes Message 2022
#मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
#चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं। जो मिट गये देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
#उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं
#अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय..
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
#शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।
#दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं……,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं।
Vande Matram
#जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
#जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।
Read Also: Best 75 Independence Day Quotes 2022
#जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे,
उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये।
#देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
#बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार न कर!
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर!!
#वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
#जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।
#जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।
#बेबी को बेस पसन्द हैं, सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं, और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
#आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
#वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
#फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!
वंदे मातरम् !
#बेबी को बेस पसन्द हैं, सलमान को केस पसन्द हैं,
मोदी को विदेश पसन्द हैं, और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
#क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए…
मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
#ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द
#अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है…,
#किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही-सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ!
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ!!
जय हिन्द
#संस्कार, संस्कृति और शान मिले…
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले…
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर…
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
Read Also: Best 4 15 August Essay in Hindi 2022
#ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुसलमान हो जाएं। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
#अगर भारत को है महान बनाना…
तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना…
ये किसी एक से न होगा..
पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो! पहली गोली वो चलाएंगे……
और आखिरी हम… जय हिन्द!!
#साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते ….
और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं।
#जिन की पत्नी वेकेशन करने मायके चली गई है,
वो स्टेटस पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
#आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
इस शानदार मौके पर Independence Day Status Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करना तो बनता है।