आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसको हर घर प्रसारित और प्रचारित करने के लिए हर हर घर तिरंगा
अभियान की शुरुआत की गई।
जिसमें आप भी भाग ले सकते है और दोस्तों और फॅमिली को भी प्रोत्साहित कर सकते है। जिसके लिए हम इस अभियान से प्रेरित तस्वीर पेश कर रहे है, जिसे आप Whatsapp, Facebook & Instagram पर शेयर कर सकते है-
अनुक्रम
Har Ghar Tiranga Images
#हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की
कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे।
जय हिन्द
#अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय..
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
Har Ghar Tiranga Pic Download
#देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
Read Also: Best 51 Har Ghar Tiranga Slogan Quotes Wish Status in Hindi 2022
#बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार न कर!
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर!!
#क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए…
मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
Har Ghar Tiranga Pic For DP
#संस्कार, संस्कृति और शान मिले…
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले…
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर…
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
#आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
Har Ghar Tiranga Picture Drawing
#जो भरा नहीं है भावों से
बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं वो पत्थर है
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं
#मैं हनुमान हूँ इसका
ये मेरे श्री राम हैं
छाती चीरकर देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है
#ये अगस्त ही वो महीना है तो आजादी की याद दिलाता है
उन देशभक्तों की याद दिलाता है
जो देश के लिए घर परिवार सब छोड़कर
बलिदान हो गये
जय हिन्द….
Har Ghar Tiranga Photo For DP
#मैं भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यँहा की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरँगा हो कफन मेरा,बस यही अरमान रखता हूँ
#आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
#इस तिरंगे को कभी मत तुम झुकने देना,
देश की बढ़ती शान को तुम कभी न रुकने देना
यही अरमान है बस अब इस दिल मे,
कि ऐसे ही आगे तुम बढते रहना।
#अधिकार मिलते नहीं लीये जाते है,
आजाद है मगर गुलामी किये जाते है,
वंदन करो उन सेनानियों को,
जो मौत के आँचल में जिये जाते हैं।
Har Ghar Tiranga Wallpaper Download
#ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
Har Ghar Tiranga Images For Whatsapp DP
#क्यों बेकार के अश्क बहाएगा,
जब दिल किसी के हाथों टूट जाएगा,
वतन से मोहब्बत कर के देख,
तू अपनी मोहब्बत पर भी मुस्करायेगा।
Read Also: [Best 4] हर घर तिरंगा अभियान पर निबंध & Essay-Paragraph [2022]
#ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचा लो इसे।
Har Ghar Tiranga Poster Download
#लिख रहा हूँ अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा,
कि मेरे बाद वतन पे मरने वालों का सैलाब आएगा।
#आज सलाम है उन वीरो को,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब है वो मां जिनके बच्चो,
का बलिदान देश के काम आता है।