भारत हरसाल अपनी आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाता है। इस दिन सुबह से ही हवायों में अलग ही उतेजना और उमंग होती है, जो हर किसी के जनमानस के चेहरे पर दिखता है। वही स्कूलों में बच्चे भी इस जश्न को मनाने के लिए स्पेशल तैयारी में होते है। जिससे आप भी वाकिफ होते है। इस जश्न को आप भी डबल कर सकते है, simply Independence Day Wishes Message को Friends के Whatsapp पर शेयर करके।
अनुक्रम
15 August Wishes
#उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई
Read Also: Best 74 Independence Day Quotes 2022
#गूँज रहा हैं दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
हैप्पी पंद्रह अगस्त दोस्तों
#हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते,
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई,
हमारी धरती माँ पर नजर डाले और हम चुप-छाप देखते रहे।
जय हिन्द
Read Also: Best 51 Independence Day Status
#दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है!!
जय हिन्द
#चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर से घूमाते हैं.
सुनहरा रंग है स्वतंत्रता का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं.
#मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान.
#कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं..!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2022
Read Also: Best 25 Independence Day Images & Wallpapers
#ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी,
जो अपने दम पर जिये, सच में जिंदगी है वही!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2022
#काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ, सबको गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
स्वतंत्रता दिवस 2022 की शुभकामना
#वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख है।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई
Read Also: Best 4 15 August Essay in Hindi
#संस्कार, संस्कृति और शान मिले…
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले…
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर…
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
#आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो 1 भी बूंद लहू की,
तब तक भारत का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे!!
जय हिन्द
#जिसका ताज़ हिमालय है, जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है.
‘सत्यमेव जयते’ जहाँ नारा है,
वो भारत वतन हमारा हैं.
#अलग है भाषा धरम जात
और प्रांत भेष परिवेश
पर हम सबका एक ही गौरव
राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
Swatantrata Diwas ki hardik shubhkamnaye
#चलो एक बार फिर वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में जली थी जो ज्वाला, याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!!
स्वतन्त्रता दिवस की बधाई!
#भूल ना जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान
आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
की बनाएंगे देश भारत को और भी महान
Bharat Mata Ki Jai
#आज शहीदों ने है तुमको ललकारा,
तोड़ों गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा.
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा.
#ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
न बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी-सी बात का गौरव है,
मैं हिंदुस्तान का हूँ,
और हिंदुस्तान मेरा है।
जय हिन्द
#ये बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना.
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना
जय हो इंडिया
#आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करे,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतन्त्रता दिवस का मान करें!!
जय हिन्द
#वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनशीबी, मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में!!
#ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं, की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं.
#आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
जय हिन्द
#मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं.
#सुन्दर हैं जग में सबसे,
नाम भी न्यारा हैं
जहा जाती-भाषा से बढ़कर
देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है
Happy Swatantrata Diwas 🙂
#काश मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की,
लेकिन जब कभी जीक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए। काश मेरा भी नाम आए।
#इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई !!!
Jai Ho India
#चलो फिर से वो नजारा याद करले,
सहीदो के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देसभक्तो के खून की वो धारा याद करले.
Happy 15th August Dosto
#वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
#दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है….
जय हिन्द
#ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !!
भारत माता की जय
Independence Day के मौके पर 15 August Wishes Facebook,Twitter & Whatsapp पर जरूर शेयर करे।