आज के जमाने यदि लड़का-लड़की एक दूसरे को बचपन से जानते है और एक दूसरे को चाहते है तो संभवत: उनमें लव मैरिज ही होगा। लेकिन यदि उनमें अरेंज मैरिज हो जाए तो यह विरले ही नजर आता है। कुछ ऐसी ही कहानी है, रुक्मिणी सहाय और नील नितीन मुकेश की, जो एक दूसरे को बचपन से अच्छी तरह से जानते हैं। फिर भी उन्होंने नए जमाने के ट्रेंड, लिव इन रिलेशनशिप और लव मैरिज को ठुकराते हुए परंपरावादी अरेंज मैरिज को अपनाया। आगे आप Rukmini Sahay की Hindi Biography और Neil Nitin Mukesh से प्यार की कहानी को जानेंगे-
अनुक्रम
Rukmini Sahay Hindi Biography (Wiki)
Childhood, Education & Work
रुक्मिणी सहाय का जन्म मुंबई में 1989 में हुआ था। रुक्मिणी बचपन से ही पढ़ाई में खासा इंटेलिजेंट थी। इसलिए वो अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए औरंगाबाद में एविएशन की पढ़ाई कर एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ गई। फिलहाल वो कनाडा स्थित भारतीय एवियशन इंडस्ट्रीज में कार्य करती है।
Personal Life
रुक्मिणी का परिवार नील नितिन मुकेश के परिवारवालों के जानकार थे। इस तरह दोनों में दोस्ती बचपन से थी। इसलिए दोनों में गज़ब की केमेसट्री जमती है। जिसके बारे में नील कहते है,
हमारी केमिसट्री बेमिसाल है। वह इस बात को अच्छी तरह समझती हैं कि मैं थोड़ा मज़ाकिया किस्म का इंसान हूँ। मेरे जोकस कई बार लोगों को समझ में नहीं आते है। पर वो हर बार आराम से समझ जाती है और एंजॉय करती है।
दोनों बेहतरीन दोस्त होने के बावजूद कभी लव मैरिज की नहीं सोची। बल्कि परंपरावादी विचारवादी होने के कारण दोनों ने अपनी शादी का जिम्मा अपने परिवार वालों को दे रखे थे।
सगाई
जब दोनों के परिवारों में सहमती हुई तो 11 अक्तूबर 2016 को दशहरा के शाम दोनों ने सगाई कर ली । इससे एक माह पूर्व दोनों एक दूसरे को डेट्स भी दे रहे थे। अब दोनों अगलें साल कभी-भी शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे।
इस सगाई से काफी खुश दिख रहे नील अपनी मंगेतर के बारे में कहते है,
मुझे लगता है वह परफेक्ट हैं, उनमें वो परफेक्ट बैलेंस है जो कोई भी आदमी अपनी होने वाली पार्टनर में चाहता है। वह सिंपल है, सुंदर है और उनमें वो सभी खूबियाँ हैं, जिसके बारे में मैं सोचता हूँ।
Wedding
9 फरवरी 2017 को उदयपुर में 500 गेस्ट की उपस्थिती में दोनों शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंध गए।
कौन है नील नितीन मुकेश ?
नील मशहूर गायक मुकेश के पोते और गायक नितीन मुकेश के बेटे है। जिन्होंने अभी हाल में फिल्म पिंक में बेहतरीन नेगेटीव रोल निभाकर खूब बाहवाहियाँ लूटी।
Quick Fact
Name – Rukmini Sahay
Date of Birth – 1989
Age – 27 years (2016)
Birth of Place – Mumbai
Height – 5’5”
Weight – 51 KG
Fiance / Husband – Neil Nitin Mukesh
If you like please share and comments. Thanks 🙂
Latest Updates पाने के लिए हमें Facebook , Google Plus और Twitter पर फॉलो करें।
(pic-google image)