यदि प्रेम का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम प्रेम के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको प्रेम का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Prem Ka Paryayvachi Shabd
प्रेम का पर्यायवाची शब्द –प्रेम, अनुराग, लाड प्यार, अनुभूति, भाव, प्रणय, स्नेह, अनुरक्ति, उत्साह, भक्ति भाव, आत्मीयता, मेल-जोल, निकटता, आसक्ति, मित्रता|
Prem Ka Paryayvachi Shabd –Prem, Anurag, Laad Pyar, Anubhuti, Bhav, Prany, Sneh, Anurkti, Utsah, Bhakti Bhav, Aatmiyata, Mel-Jol, Niktata, Aaskti, Mitrata.
Utsah Ka Paryayvachi Shabd
प्रेम के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 संसार में प्रेम ही एकमात्र ऐसी चीज हैं जिसे परिभाषित नहीं किया जा सकता हैं|
2 प्रेम को धन देकर खरीदा भी नहीं जा सकता हैं|
3 बहुत से कवि प्रेम को सर्वोच्च गुण की उपाधि भी दे चुके हैं|
4 प्रेम के गहरे स्वरूप को भक्ति कहते हैं|
5 सभी धर्म ग्रंथ प्रेम को ही ईश्वर प्राप्ति का एकमात्र मार्ग बताते हैं|
Mitra Ka Paryayvachi Shabd
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपको प्रेम का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, प्रेम के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|