यदि कला का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम कला के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको कला का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Kala Paryayvachi Shabd
कला का पर्यायवाची शब्द – कौशल, शिल्प-विद्या, दस्तकारी, शिल्प, हुनर, आर्ट, कला-कौशल, कृतित्व, कारीगरी|
kala Ka Paryayvachi Shabd – Koushal, Shilp-Vidhya, Dastkari, Shilp, Hunar, Aart, Kala-Koushal, Krittiv, Karigari.
कला के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 मोहन तलवारबाजी की कला में अपने जिले में बहुत प्रसिद्द हैं|
2 राघव जानवरों की आवाज निकालना का हुनर रखता हैं|
3 मीनाक्षी अपने गाँव में सबसे अच्छी घुड़सवारी का कौशल रखती हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में कला का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, कला के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|