हिन्दूओं के देव परंपरा में गणेश भगवान सबसे ज्यादा बुद्धिमानी और आराध्य देवता हैं। हिन्दू धर्म का कोई भी मंगल या शुभ काम गणपति बप्पा की वंदना से ही शुरु किया जाता है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका घर हमेशा समृद्ध बना रहे और परिवार में खुशहाली आए तो आपको गणेश पूजन जरूर करना चाहिए और अगर आप गणेश जी की आराधना नीचे लिखे गए 5 मंत्रों का जाप कर करें तो निश्चय ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। गणेश पूजा के लिए मंत्र – Ganesh Mantra इस प्रकार हैं –
श्री गणेश मंत्र:
ॐ गं गणपतये नम:
ऋद्धि मंत्र:
ॐ हेमवर्णायै ऋद्धये नम:
सिद्धि मंत्र:
ॐ सर्वज्ञानभूषितायै नम:
लाभ मंत्र:
ॐ सौभाग्य प्रदाय धन-धान्ययुक्ताय लाभाय नम:
शुभ मंत्र:
ॐ पूर्णाय पूर्णमदाय शुभाय नम:
Ganesh Jayanti Wishes, SMS, Quotes, Shayari, Status, Message [2019]
ऐसी मान्यता है कि गणपति बाप्पा की आराधना से सुख, सदबुद्धि और समृद्धि आती है। गणेश जी गज मस्तक उनकी बुद्धिमत्ता व विवेकशीलता का प्रतीक है। वे हमें सीख देते हैं कि कठिन से कठिन बाधाओं को विवेकशीलता से दूर किया जा सकता है।
दोस्तों, गणपति बाप्पा बच्चो से लेकर बड़ो तक सबके प्यारे हैं उनका नाम जुबा पर आते ही एक अलग सा जोश अपने शरीर में आ जाता हैं । आज हम अपने प्यारे गणपति बाप्पा कोट्स और शायरी – Ganesh Jayanti Quotes & shayari पढेंगे
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति,
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति,
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति!!!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं!!!
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी!!!
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो!!!
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो!!!
गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं!!!
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने संभाला हैं!!!
करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ,
गणपती जी की होगी कृपा,
हैं सब पर आशीर्वाद उनका!!!
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी,
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया!!!
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!!!
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना!!!
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि यह article आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरुर करें। हमे Follow करना ना भूले।