आप ये पोस्ट पढे उससे पहले मैं आपको छठ पुजा की ढेरों शुभकमाए देना चाहता हूँ। आप और आपका परिवार खुशहाल और सम्पन्न रहे। अब आते है पोस्ट पर, हर साल की भाति इस साल भी कार्तिक मास में पूर्वी भारत का सबसे पावन पर्व आ चुका है और लोग इसे दुगुने उत्साह मना रहे है और एक दूसरे को wishes और greetings कर रहे है।
वही smartphone lover internet से Chhath Puja Images download कर दोस्तों के share कर रहे है, वही कुछ पर्व प्रेमी Chhath Puja HD Wallpaper अपने Mobile और PC में लगा रहे है।
यानि हम आपके साथ इस पोस्ट में छठ पुजा शायरी, विश, ग्रीटिंग्स, इमेज और वालपेपर शेयर करने वाले है, जिससे आप इस पर्व के आनंद को और दुगुना कर सकते है-
अनुक्रम
Happy Chhath Puja Wishes & Greetings
#मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे, सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आए, खुशियों की खबर
Happy Chhath Puja
#सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रूके, न कभी देर करें
ऐसे ही हमारे सूर्य देव
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं
Chhath Puja Message in Hindi
#कोई दुःख न हो,
कोई ग़म न हो,
कोई आंख भी नम न हो,
कोई दिल किसी का तोड़े न,
कोई साथ किसी का छोड़े न,
बस प्यार का दरिया बैठा हो,
काश छठपूजा 2022 ऐसा हो
Read Also: Best 21 Chhath Puja Images Photo Download HD Wallpaper 2022
#कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ 2018 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार.
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं
#पूरे हो आपके सारे AIM,
सदा बढती रहे आपकी FAME,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले a lot of Fun & Masti.
#आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए.
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !!!!
Chhath Puja Status in Hindi
#इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार.
Wish you a very very Happy Chhath Puja
Read Also: Best 10 Chhath Puja Song 2022: [HD Video & MP3 Geet][Free Download]
#एक पूरे साल के बाद
छठ पूजा का दिन आया है
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
Happy Chhath Puja
#छठ पूजा आए बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का टला,
हमेशा आप मपैर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Chhath Puja Shayari
#छठ पूजा आए बनके उजाले
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
Happy Chhath Puja
#हो पूरा आपका हर सपना ,
दिल में न रहे बाकी कोई अभिलाशा ,
सच्चे दिल से ये कहते है ,
सूर्य देव से पार्थना यही करते है ,
तेरी मनोकामना पूरी करे ,
तेरी खली झोली को खुशियों से भर डाले.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए
Read Also: छठ पर्व क्या है & कैसे मनाया जाता है
#इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चूमते रहे तेरे कदम हमेशा
छठ पूजा की बहुत बधाई हो
#खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
Happy Chhath Puja
#रथ पे होके सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपार
छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Happy Chhath Puja
#इस छठ पूजा में आपको प्यार मिले जहां का
खुशी मिले संसार की
बादशाहत मिले ज़मीं के साथ आसमां की
Happy Chhath Puja
#एक खूबसूरती…!
एक ताजगी…!
एक सपना….!
एक सचाई…!
एक कल्पना…!
एक अहसास…!
एक आस्था…!
एक विश्वास…!
याहू है छठ की शुरुआत.
शुभ रहे आपका छठ का पर्व
#सदा दूर रहे गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
Happy Chhath Puja
#छठ पूजा के महापर्व पर
छठ मां की जय हो
धन और समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य में आपकी विजय हो
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
#गेंहू का ठेकुए, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बांटे घर-घर लड्डू
जय छठी मैया
Happy Chhath Puja
#सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
#छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
#सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
#एक पुरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ
Chhath Puja Image
Chhath Puja HD Wallpaper
दोस्तों, आपने Chhath Puja Wishes, Greetings & Shayari पढ़ लिया और Chhath Puja Image और Wallpaper download कर लिया, अब इस पोस्ट को दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। इससे आपकी ही खुशी बढ़ेगी।