8 मार्च को दुनिया में महिलायो के महत्व और योगदान बताने के लिए International Women’s Day दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिन महिलायों के उत्थान और ससशक्तिकरण के लिए कई प्रोग्राम चलाये जाते है और प्रभावशाली महिलायों को सम्मानित भी किया जाता है। ऐसे में आप भी अपने जीवन के प्रभावशाली महिला को बधाई दे सकते है। जिसके लिए हम Women’s day Image पेश कर रहे है-
अनुक्रम
Women’s Day Images
#1.नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वाश हो
टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो,
हर जान का तुम्ही तो आधार हो,
नफरत की दुनिया में मात्र तुम्ही प्यार हो,
उठो अपने अस्तित्व को संभालो,
केवल एक दिन ही नहीं,
हर दिन नारी दिवस बना लो
नारी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!!
#2.पापा की वह लाड़ली, माँ की वह जान
दिल नादां
पर करती है सबके लिए अपनी जान कुर्बान
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान
यह है एक लड़की की पहचान
नारी दिवस की हार्दिक शुभकामनाए!!
Women’s Day Wishes Images
#3.जिंदगी आप हँसती है, जब आप
दुखी होते है, जिंदगी आप पर मुसकुराती है,
जब आप खुश होते हैं, लेकिन जिंदगी
आपको सलाम करती है,
जब आप दूसरों को खुश करते हैं।
#4.औरत से है यह दुनिया सारी
फिर भी यह गुलामी सहती है
औरत के लिए है जीना सजा
फिर भी वो जिये जा रही है
औरत संसार के किस्मत है
फिर भी किस्मत की मारी है
औरत आज भी जिंदा जलती है
फिर भी कहलाती वो कुर्बानी है
औरत के लिए रोना खता है
फिर भी वो हर जुल्म सहती है
औरत ने जन्म दिया मर्दों को
फिर भी वो कहलाती पैरों की जूती है।
महिला दिवस का फोटो
#5.औरत का इस दुनिया और उस दुनिया में मान है
औरत एक बहन है एक बेटी है एक पत्नी है
औरत के बिना यह जहां कुछ भी नहीं है।
Happy Women’s Day
#6.धूप हैं, पानी, हवा हैं, बिजलियाँ हैं औरतें।
हैं शिला जैसी अडिग तो तितलियाँ हैं औरतें ।
माँ की ममता है इन्हीं में, है बहन का प्यार भी
जो सघन अपनत्व वाली डालियाँ हैं औरतें।
प्रेम हैं, संवेदना हैं, आस्था, विश्वाश हैं
खाक कर दें जो बुराई, तिलियाँ हैं औरतें
Read Also: Best 60 Women & Day Wishes Quotes
#7.नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वाश हो;
टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो;
हर जान का तुम ही तो आधार हो;
नफरत की दुनिया में तुम ही तो प्यार हो;
केवल एक ही नहीं हर दिन के लिए तुम खास हो!
महिला दिवस मुबारक हो!
Women’s Day Wallpaper
#8.नारी वह मधुर सरिता है,
जिसमें प्रवाहमान होकर मनुष्य
अपनी और दुखों से त्राण पाता है
#9.महिलाएं समाज की वास्तविक वास्तुकार होती है।
Happy Women’s Day
#10. नारी नर की सहचरी, उसके धर्म की रक्षक,
उसकी गृहलक्ष्मी तथा उसे देवत्व तक पहुँचानेवाली साधिका है।
Happy Women’s Day
इमेज महिला दिवस
#11. मन में ममता और करुणा का भाव लिए
बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाती है
परिवार की धूरी महिला चेहरे की रौनक सूरत सी बढ़ाती जाए
भीतर की ऊर्जा सदा दमकाती जाए
Happy Women’s Day
#12. सौन्दर्यवती स्त्री नयनाभिराम होती हैं,
बुद्धिमतीस्त्री ह्रदय को उल्लासित करती है
एक अनमोल रत्न है तो दूसरी रत्न राशि
Happy Women’s Day
Read Also: Best 35 Women’s Day Message Status
#13. देवी का दामन है बड़ा..
दिया उसने प्यार अपना सारा ..
कहलायी वो स्त्री, कहलायी वो एक नारी ..
बन कर एक आदर्श,किया जग को उजियारा ..
Happy Women’s Day
#14. स्त्री कंटीली झारियों को सुमन बनाती हैं.
निर्धन से निर्धन मनुष्य के घर को भी सुशील स्त्री स्वर्ग बना देती है
Happy Women’s Day
#15. हज़ारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारो दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारो बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है..
घर को स्वर्ग बनाने के लिए
Happy Women’s Day
#16. स्त्री यह संसार तरिणी है, जगत उद्धारिणी है.
जगदम्बा का अवतार है. उसके आचार –विचार का ब्रह्माण्ड का आधार है.
उसकी स्वतंत्रता से प्रलयकाल उत्पन्न होता है
Happy Women’s Day
#17. माँ है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो कभी पत्नी है वो;
जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है वो;
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो!
नमन है उन सब नारियों को जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं वो!
Happy Women’s Day
#18. दिल की धड़कन को कौन समझेगा।
मेरी उलझन को कौन समझेगा।
एक बेटी नहीं अगर घर में
घर के आंगन को कौन समझेगा।
Happy Women’s Day
#19. मैं भी एक इंसान हूँ
हंसना मैं भी चाहती हूँ
सुन्दर सी दुनिया में
मैं भी जीना चाहती हूँ
Happy Women’s Day
#20. तेरी उचाईयो के सामने आसमान भी नहीं रह सकता है
मेरी सिर्फ इतना सा एक पैगाम है
ऐ औरत तुझे मेरा सिर झुका कर सलाम है
Happy Women’s Day
#21. मुस्कराकर, दर्द भुलाकर,
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली,
वो शक्ति हैं एक नारी।
Happy Women’s Day
#22. हे नारी तू सीता के मन में समाई;
तू राधा के मन में समाई;
साधू संत जिसे स्वर्ग कहते;
तू धरती पर वही मुक्ति है।
Happy Women’s Day
#23.एक महिला के रूप में
मेरा कोई देश नहीं।
एक महिला रूप में
मेरा देश पूरा संसार है।
#24. दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं,
सारी उमर उस घर को सजाने मे गुजर गई।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
यदि आपको Woman Image & Wallpaper पसंद आए तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।