रातभर प्यार और दिन भर घर संभालने वाली Wife आज जन्मदिन के मौके पर एक शानदार गिफ्ट deserve करती है, वो भी एक बर्थड़े पार्टी के साथ। इसलिए अभी तो उन्हें विश करे और शाम को पार्टी दे।
अनुक्रम
Wife Birthday Shayari
#मैं तुम्हारे दिल में रहता हूँ इसलिए हर दर्द सहता हूँ
कोई मुझसे पहले Wish ना कर दे आपको इसलिए मैं
Advance में Happy Birthday कहता हूँ!!!
#मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों में छुपी ये सांसे
तेरी हैं दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन धडकनों की
धडकती हर आवाज तेरी हैं!!!
Wife Birthday Wishes Shayari
#मैं दुनियाँ के अमीर आदमी में से एक हूँ
क्योंकि मेरे पास मेरी Sweet पत्नी हैं!!!
#कभी ना टूटे हमारा रिश्ता बना रहे हमारा प्यार
जन्मदिन की बधाई हो सात जन्मों तक हैं हमारा करार!!!
#जिंदगी तभी खुबसूरत होती हैं जब जिंदगी को
खुबसूरत बनांने वाला साथ हो इस खुबसुरत लम्हे
में साथ होने के लिए तह दिल से शुक्रिया!!!
#हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ हम और तुम
मिलकर होंगे कभी ना जुदा जीवनभर साथ देंगे अपना ये
वादा तुझपर अपनी जान भी देंगे अपना हैं ये इरादा!!!
#मेरी खुबसूरत पत्नी के लिए मुझे आशा हैं की
यह वर्ष आपके लिए बहुत ख़ुशी और ख़ुशी
लायेगा और मेरे जीवन में लाता रहेगा!!!
#दुआ हैं इतनी की जिंदगी में तेरी कोई गम न हो
खुशियों की बरसात यूँ ही बनी रहे कभी कम न हो
जन्मदिन पर मिले इतनी दुआए तुझे मांगता हूँ रब
से भले ही उन दुआओं में शामिल हम न हो!!!
#एक प्यारा सा एहसास हो आप हमारे दिल के बेहद
पास हो आप आपको मिले इस जहाँ की सारी खुशियाँ
क्यों की हमारे लिए सबसे खास हो आप!!!
#मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से मैं मनाऊँ
जन्मदिन आपका फुल बहारों से ऐसी खुबसूरती दुनियाँ
से लेकर आऊँ मैं के सारी महफ़िल सज जाए आपकी हँसी से!!!
#कभी ना टूटे हमारी जोड़ी बना रहे यह अद्दितीय प्यार
जन्मदिन की बधाई हो प्रिय सात जन्मों का हैं हमारा करार!!!
#दुआ मिले बन्दों से खुशियाँ मिले जग से साथ मिले
अपनों से रहमत मिले रब से जिंदगी में आप को बेपनाह
प्यार मिले खुश रहे आप दुनियाँ में ज्यादा सबसे!!!
#खुदा बुरी नजर से बचाए आपको चाँद सितारों
से सजाएँ आपको गम क्या होता हैं ये आप भूल
ही जाओ खुदा जिंदगी में इतना हंसाये आपको!!!
#मैंने तुम्हे अपनी पत्नी के रूप में चुना और ये
फैसला मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था!!!
#दुनियाँ की खुशियाँ आपको मिल जाये अपनों से मिलके
आपका मन खिल जाये चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी
न हो आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं!!!
#आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते होंठ हैं मगर
कुछ हम कह नहीं पाते अपने दिल की बात किस तरह
कहे तुमसे तुम वाही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते!!!
#अपने हांथो से खुद केक बनायेंगे तुम्हारे लिए
ख़ुशी में गाने भी गायेंगे बनाये रखना अपने चेहरे
पर चाँद सी हँसी आज मिलकर तुम्हारा जन्मदिन मनाएंगे!!!
#तुम्हारे साथ गुजारा जिंदगी का हर लम्हा हमेशा मेरी
यादों में रहेगी तुम्हारे साथ बिताया गया हर पल न जाने
कितनी प्यार भरी यादों की सौगात दे गया आओ हम इस खास
पल को जी भर के जिए क्योंकि क्या पता ये पल कल हो ना हो!!!
#दे हम हर ख़ुशी जन्मदिन पर आपको दे हम आपको
आज प्यार ही प्यार आपके हिने से तो हमारी खुशियाँ हैं
बिन आपके तो ये जिंदगी भी होती बेकार!!!
#बहुत बहुत मुबारक हो ये समां आपको बहुत ही नायब
लग रहा हैं यहाँ जहाँ आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिये ये
सन्देश आपके जन्मदिन पर सजा हैं यह सारा जहाँ!!!
#उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ
फुल खुशबु दे आपको हम तो कुछ देने के काबिल
नहीं हैं ऊपर वाला हजार खुशियाँ दे आपको!!!
#सूरज रौशनी ले कर आया और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों ने हँस हँस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया!!!
#आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये आपकी मुस्कान
दिल की राहत बन जाये खुदा खुशियों से इतना खुश
करदे आपको की आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये!!!
#हर दिन से प्यारा लगता हैं हमें ये खास दिन
जिससे हम बिताना नहीं चाहते आपके बिन वैसे
तो दिल सदा दुआ देता हैं आपको फिर भी कहते
हैं मुबारक हो आपको ये जन्मदिन!!!
#मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों में छुपी
ये साँस तेरी हैं दो पल भी नहीं रह सकते तेरे
बिन धडकनों की धडकती हर आवाज तेरी हैं!!!
#ना दौलत की हसरत ना शोहरत का प्यासा हर जन्म
में तुम मेरी रहो बस यही हैं उस खुदा से आशा!!!
#चाँद से प्यारी चाँदनी चाँदनी से भी प्यारी रात रात
से प्यारी जिंदगी और जिंदगी से भी प्यारे आप!!!!
#तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं आज के
दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूँ उस खुदा का जो मेरे
लिए तुम्हे इस जमीन पर लाया था!!!
#मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा हैं तुम पर
अपना सब समप्रित करत हूँ खुश रहो तुम हमेशा
जिन्दगी में बस यही हर वक्त फरियाद करता हूँ!!!
#मंजिल भी तुम हो मेरी तलाश भी तुम हो मेरी
जिंदगी की हर ख्वाइश हर ख़ुशी तुम हो मेरी!!!
#आपके लिए मेरा प्यार समय के साथ साथ बढ़ता
गया मैं बहुत लक्की हूँ की तुम मेरी हो तुम मेरे लिए
बहुत मायने रखती हो!!!
#आज के विशेष दिन पर मैं आपका बताना चाहता
हूँ कि आप मेरी दुनियां हैं और मैं आपके बिना आपने
जीवन सोच भी नहीं सकता हूँ!!!
#जब से आये हो तुम मेरी जिंदगी में हमें ख़ुशी बेपन्हा मिली हैं
तुमसे पा कर मोहब्बत हद से ज्यादा हमें जीने की वजह मिली हैं!!!
#जन्मदिन हैं आपका सोचता हूँ तोहफा क्या दूँ
सोचता हूँ इस साल नया साल नया ख़िताब क्या
दूँ गुलाब से बढ़ कर कोई फुल होता तो देता जरुर
मगर जो खुद गुलाब हैं उसे गुलाब क्या दू!!!
#एक प्यारा सा एहसास हो आप हमारे दिल के बेहद
पास हो आप आपको मिले इस जहाँ की सारी खुशियाँ
क्यों की हमारे लिए सबसे खास हो आप!!!