जीवन की गाड़ी को smooth चलाने के लिए एक धर्म पत्नी की जरूरत होती है, जो आपके मकान को घर बनाती है, जो कभी अकेले जीवन गुजा रहे थे, उसमें रंग-बिरंगी रंग भरती है। ये सब वो सात जन्मों के वचन के साथ आती है, जिसे वो शादी के दिन लेती है। So ये दिन केवल आपके लिए बड़ा नहीं, बल्कि उनके लिए भी होती है। Then उस प्रिय को wish करना तो बनता है। तो हम पेश कर रहे है-
अनुक्रम
Wife Wedding Anniversary Wishes
#जीवन क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जिसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया
सालगिरह की शुभकामनायें पत्नी जी
#हर रात के चंद पर है नूर का कब्जा आपसे,
हर सुबह की ऑस को गुरूर है आपसे,
हम कहना तो नहीं चाहते,
पर मर जाएंगे रहकर दूर आपसे,
मेरी जिंदगी में आने का शुक्रिया।
मैरिज एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी For Wife
#आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
Read Also: Best 101 Romantic Anniversary Wishes for Husband in Hindi
#जिंदगी के सफर में रहना तुम मेरी संगनी बनकर,
हर पल हर वक्त खुद भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराए चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आए आने वाला कल।
#इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में खुशियों की भरमार हो,
यू हीं जन्म जन्मांतर तक तेरा मेरा साथ हो,
बस यही है मेरी आखिरी ख़्वाहिश जब लूँ
आखिरी संस तब तू मेरे पास हो!
सालगिरह की बधाई हो प्यारी पत्नी जी।
Anniversary Status For Wife in Hindi
#आप मेरी अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
हमारी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
Happy Anniversary Jaan
Read Also: Best 51 Marriage Anniversary Wishes To Friend in Hindi 2023
#बहुत मुबारक है ये समा,
बडा नायाब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटो एक दुसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग…
शादी की सालगिरह मुबारक…
2nd Wedding Anniversary Wishes for Wife
#हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,
और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,
आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,
मुबारक हो आपको आपके शादी की सालगिरह बारम्बार!!
Happy Anniversary Jaan
Read Also: Best 51 Mummy Papa Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2023
#शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले,
किस्मत मिले ऐसी नसीब से कि सब देखते रह जायें,
चांदनी हो हर रात तेरी, तुझे हर दिन बहार मिले!!
First Wedding Anniversary Wishes for Wife in Hindi
#तुमने मुझे इश्क करना सिखाया,
जिंदगी को मेरी जन्नत बनाया,
मेरे कदम से कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया
सालगिरह की शुभकामनायें मेरी जान
#धड़कन मेरी तुमसे है,
आशिक़ी मेरी तुमसे है,
बताए तो कैसे बताए आपको
मेरी जिंदगी मेरी साँसे तुमसे है,
Happy Anniversary My Sweatheart
Read Also: [Best 51] Happy Anniversary Didi & Jiju Wishes in Hindi 2023
#ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्षगांठ,
आपका प्यार का रिश्ता छुए नया आकाश,
आगामी जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा वास,
महक उठे जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभकामनायें!!
# मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम,
मेरी प्यार अभिमान हो तुम,
तुम्हारे बिना अधूरा हूँ मैं,
क्योंकि मेरा पूरा संसार हो तुम,
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो।
Marriage Anniversary Wishes to Wife in Hindi
#मैं एक ऐसा दरिया हूँ जो अकेला बह नहीं पाया,
अकेले बहने की सारी कोशिश भी नाकाम रही,
मैं तेरे साथ के बिना कहीं ठहर नहीं पाया,
गुजरे वक्त को लिखने में सदा मशगूल रहा हूँ मैं,
यही बस एक वजह है जो जुबान से कह नहीं पाया,
लो आज मैं कहता हूँ I Love You
Read Also: Best 51 Wedding Anniversary Quotes For Wife-Husband in Hindi
#ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
ऐहसास ही बहुत है तेरे होने का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
Wedding Anniversary Wishes to Wife on Facebook
#ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
आगामी जीवन भी रहे सुखमय;
घर में हो खुशियों का सदा वास;
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभ कामनायें
#मेरी हर खुशी, हर बात तेरी हैं,
साँसो में छुपी हर सांस तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकता तेरे बिन,
धडकनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
Read Also: [Best 51] Anniversary Wishes For Bhaiya-Bhabhi in Hindi 2023
#जब जोड़ी बनी थी हमारी,
तब चंद भी शरमाया होगा,
लोग बताते हैं चाँद का प्यारा,
पर देख कर नूर आपका चाँद भी शर्माया होगा।
#दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको!!
सालगिरह की बधाई हो प्यारी पत्नी जी।
wedding Anniversary Wishes to Wife from Husband
#खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा,
जब उसने आप जैसा साथी बनाया होगा,
न जाने कौन सी दुआ कबूल हुई हमारी,
जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा।
सालगिरह की बधाई हो प्यारी पत्नी जी।
#बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
Read Also: शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश [Best 51 Thanks MSG 2023]
#न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं!!
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको