Valentine Day मतलब प्यार के दीवानों का दिन, अपने प्यार का खुलकर इजहार करने का दिन….प्यार में डूबे हुए हर व्यक्ति को अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए इस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।
वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। हर रोमांटिक जोड़े के लिए ये खास दिन किसी त्यौहार से कम नहीं होता। ऐसे में अगर आप भी अपने लवर को अपने दिल का हाल बयां करना चाहते हैं तो ये खास मैसेज आपकी मदद कर सकता हैं।
इस आर्टिकल मैं, आपके साथ Happy valentine Day Wishes Shayari Share कर रहा हूँ, जिसे आप अपने Boyfriend या Girlfriend के लिए use कर सकते है। इनको आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपने बॉयफ्रेंड को बोलकर या Whatsapp, Facebook & Twitter पर Share करके उनको इम्प्रेस कर सकते हो।
अनुक्रम
Valentine Day Wishes Shayari
#1.दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार!!!
Happy Valentine Day
#2.हमें तुमसे प्यार कितना,
ये हम नहीं जानते,
मगर जी नही सकते तुम्हारे बिना!!
Happy Valentine Day
#3.बेपनाह मोहब्बत तुमसे मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीने में खुशी तुमसे मिलकर हुई!!!
Happy Valentine Day
#4.आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हद में आज सारी,
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ!!!
Happy Valentine Day
Read Also: Best 71 Valentine Day Status & Message 2022
#5.आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो!!!
Happy Valentine Day
#6.-ना जाने क्यों जब ये हवाएं,
मुझे छू कर गुजरती हैं दिल पे,
एक दस्तक सी दे जाती हैं शायद,
इशारों में कहती हैं तुम आने वाले हो,
फिर यही मुझे बहला कर चली जाती हैं!!!
Happy Valentine Day
#7.अच्छा लगता हैं तेरा नाम,
मेरे नाम के साथ जैसे,
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शाम के साथ!!!
Happy Valentine Day
#8.दिल मे छिपी यादों से सवारूँ तुझे,
तू देखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तूझे!!!
Happy Valentine Day
Read Also: Best 50 Valentine Day Quotes in Hindi 2022
#9.मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई हैं,
ये दुनिया खूबसूरत हो गई हैं,
खुदा से रोज तुम्हें माँगती हूँ,
मेरी चाहत मेरी मेरी इबादत हो गयी हो!!!
Happy Valentine Day
#10.कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमनें तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा!!!
Happy Valentine Day
Valentine SMS For Husband
#11.कितना अजीब अपनी जिंदगी का सफर निकला,
सारे जँहा का दर्द अपना मुकदर निकला,
जिसके नाम अपनी जिंदगी का हर लम्हा कर दिया,
अफसोस वहीं हमारी चाहत से बेखबर निकला!!!
Happy Valentine Day
#12.कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना।
Happy Valentine Day
#13.आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते!!!
Happy Valentine Day
#14.एक आस, एक अहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फरियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जुनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Read Also: Best 30 Valentine Day Images 2022
#15.मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है,
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है,
यहाँ सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में आँसू हैं,
जो तू समझे तो मोती है जो ना समझे तो पानी है…!
#16.बदनाम तो हो गये हैं, हम तुम्हारे प्यार में,
पता नहीं क्या-क्या लिखते हैं, तुम्हारे इंतज़ार में…
Valentine Wishes For Husband
#17.लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
#18.कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला!!
#19.कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में,
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में।।
#20.मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी |
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
#21.ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा,
तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!
#22.अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
#23.बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी
ख़्वाहिशों की
पहली ख़्वाहिश भी तुम
आखिरी भी तुम…
Valentine Day Wishes for Girlfriend
#24.न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से कलश
गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.
#25.कहता है दिल बार-बार हम तुम्हारे हैं सनम,
कितने दूर कितने पास प्यार होगा न कम।
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूँ इस मैसेज में,
तेरी खुशी की दुआ करेंगे हम दिन और रात में।
Happy Valentine Day
#26.सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ कि सांस से मैं जिंदा हूँ,
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है…
हैप्पी वेलेंटाइन डे
Read Also: Best Valentine Week Day List 2022 [Full Day Name Chart]
#27.बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे
अब बात इतनी बढ़ गई की
तुम बिन कोई अच्छा नहीं लगता
Valentine Day Shayari For Boyfriend in Hindi
#28.करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
#29.तुम लाजवाब खूबसूरत, और महकते गुलाब हो।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो, बस इतना सा ख्वाब है।।
Happy Valentine’s Day
#30.चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा |
#31.मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,
जो तू समझे तो मोती है,
ना समझे तो पानी है!!
#32.आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |
1st वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
#33.दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हें ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
#34.तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..!!
#35.अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओं-सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
कि अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुद से
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा
#36.होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए
इस उम्मीद में करते है इंतजार रात का,
कि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Valentine Day Shayari For Wife in Hindi
#37.जिधर देखु तेरी तस्वीर नज़र आती है,
तेरी सूरत में मेरी तक़दीर नज़र आती है…
#38.ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
#39.गुलाब सी महकती रहे जिंदगी तुम्हारी,
यही शुभकामनाएं हैं तुम्हारे लिए हमारी।
गम के बादल हटे मिले खुशियां तुम्हें,
वैलेंटाइन डे की यही शुभकामना है हमारी।।
Happy Valentine’s Day
#40.कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं |
#41.भरी महफ़िल मे मोहब्बत का जिक्र हुआ,
हमने सिर्फ़ आप की ओर देखा और लोग वाह-वाह कहने उठे!!
#42.तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |
I Love You Baby…Will u be my valentine ?
#43.मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Valentine Day SMS in Hindi For Girlfriend
#44.इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
#45.प्यार वो अहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नहीं।
#तुम्हें मालूम है चाहत तो एक ऐसी हकीकत है,
जिसे लफ्जो, खतों, फूलोन या तोहफों की जरूरत नहीं होती
Happy Valentine’s Day
#46.तेरी खुशबू से मैं बीमार हो गया,
जबसे देखा तुझे, गोरी प्यार हो गया…
#47.चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
#48.मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया।
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।।
Happy Valentine Day
#49.चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
#50.मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
#51.सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!
#52.कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will you be my valentine
#53.शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते!
#54.मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की
Happy Valentine’s Day
Valentine Day SMS for Wife
#55.अपनी ज़िंदगी से ज़्यादा मुझे तुमसे प्यार है,
तुम्हें डोली में बैठा कर घर लाने का खयाल है…
#56.महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
#57.गमो से भरी पड़ी है अपनी जिंदगानी,
टूटे हुए अफसानों से बनी अपनी कहानी।
रख लो यह गिफ्ट तुम दिल के पास,
बस यही मेरे प्यार की अंतिम निशानी।।
#58.कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात
आपकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है|
#59.ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से लोग होते है,
जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है.
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरुर करें। हमे Follow करना ना भूले।