प्यार शब्द में वो जो जादू है, जो दो बिछड़ों दिलों को एक कर जाए। अब अगर ऐसे में इस प्यार का मौसम यानि Valentine’s Week चल रहा हो तो अपने खास को लव वाला शायरी image, picture या wallpaper send करना तो बनता है।
यह मैटर नहीं करता है, वो आपकी girlfriend या boyfriend या Husband या wife है। इस मौसम में प्यार के नाम एक मस्ती शायरी वाला इमेज हो ही जाए। इसलिए हम आपके लिए खास बेस्ट 30 couple images शेयर कर रहे है-
अनुक्रम
Valentine Day Shayari Image
#1.मेरे इश्क से मिली है,
तेरे हुस्न को ये
शौहरत,
तेरा जिक्र ही कहा था
मेरी दीवानगी से
पहले
Happy Valentine Day
#2.सब खुशियों तेरे नाम
कर जाएंगे
जिंदगी भी मुझ पे
कुर्बान कर जाएंगे….
तुम रोया करोगे हमें
याद कर के….
हम तेरे दामन में इतना
प्यार भर जाएंगे…..
#3.आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मैं बसी है, जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है,
Happy Valentine’s Day
Read Also: Best 71 Valentine Day Status & Message 2022
#4.हमने उनसे कहा कि…
Valentine day आने वाला है,
क्या चाहिए?
और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया।
#5.आप हमसे हम आपसे प्यार पाते रहे
मोहब्बत का एहसास युही जगाते रहे
होके हमेशा के लिए एक दूसरे के
वैलेंटाइन डे हम साथ मनाते रहे
Happy Valentine’s Day
Valentine’s Day Gif
#6.दिल की यादों में सवारु तुझे
तू दिखे तो आँखों में उतारू तुझे
तेरे नाम को लबो पर ऐसे सजाऊ
सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारु तुझे
#7.वो प्यारी-सी हंसी वो उसका खिलखिलाना
बड़ी मासूमियत से यूं नजरे मिलाना
जो देखूँ मैं उसको,
तो उसका शर्माना मेरे दिल में हजारों में उमंगे जगाना…
Happy Valentine’s Day
#8.बस एक छोटी-सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है,
उनको जुबान पर लायो और ब्यान कर दो।
Happy Valentine’s Day
#9.सच था? ख्वाब था? या तुम थे?
पर जो भी था हम तो उसी में
खोये हुए थे।
Happy Valentine’s Day
Read Also: Best 60 Valentine Day Wishes Shayari 2022
#10.एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारी याद और बस तुम,
एक दुआ, एक फरियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जुनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम।
Valentine’s Day Special Couple Images
#11.जिंदगी में बार-बार सहारा नहीं मिलता
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता है
जो पास उसे संभाल के रखना खो कर
वो फिर कभी दुबारा नहीं मिलता…
Happy Valentine’s Day!!
#12.दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा,
मर जाएंगे तुम्हारे बिना,
यह जवाब उनका था
Happy Valentine’s Day
#13.कभी तो करो तुम भी बातें प्यार
वाली, मैं भी तुम्हारी बातों में
आना चाहती हूँ।
Read Also: Best 50 Valentine Day Quotes in Hindi 2022
#14.तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊँ,
सिर्फ मैं ही तेरे मुकद्दर तेरी तकदीर बन जाऊँ,
तू आँखें बंद करे तो आऊँ मैं ही नजर,
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाब की ताबीर बन जाऊँ।
#15.हमारी खामोशी हमारी आदत है इन दूरियों में भी हमारी चाहत है हमारी
जिंदगी अगर खूबसूरत है तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है…
Happy Valentine’s Day
Valentine Day Images with Quotes
#16.एहसास के दामन में आँसू गिराकर तो देखो,
प्यार कितना सच्चा है आजमा कर तो देखो,
तुमको भूलकर क्या होगी इस दिल की हालत,
किसी आईने पर पत्थर गिराकर तो देखो।
#17.जो इश्क दूरियों में भी बरकरार
रहे वो इश्क ही कुछ और होता है
Happy Valentine’s Day
#18.मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया
Valentine Day Wallpaper
#19.हसरतें है बहुत मगर,
तुमसे मैं क्या कहूँ,
लेके बाहों में मैं तुम्हें
प्यार हमेशा करता रहूँ
Happy Valentine’s Day
Read Also: Best Valentine Week Day List 2022 [Full Day Name Chart]
#20.ये काजल, ये खुली-खुली जुलफ़े,
तुम यूं ही जान मांग लेती इतना इंतजाम
क्यूँ किया??
Valentine Day Picture Romantic
#21.बड़ी-बड़ी दुनिया,
छोटे-छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे है,
सिर्फ तेरे वास्ते….
Happy Valentine’s Day
#22.अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ-सा मिला है मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।
Valentine Day Images of Love
#23.काश कोई करता प्यार हमसे इतना की मरने के बाद भी ख्वाबों में आया करते
जब गिरते आँखों से हमारे आँसू तो वो भी साथ में रोया करते….
#24.कौन कहता है हमशक्ल नहीं होते,
देख मेरा दिल तेरे दिल से कितना मिलता है।
#25.मोहब्बत दर्द होती है
बहुत ही बे-दर्द होती है
किसी को सुख दे देती है
तो किसी का चैन खोती है
कभी सपने दिखती है
कभी पल भर ना सोती है
खुशी भर दे जीवन में
कभी चुपके से रोती है
पर मोहब्बत दर्द होती है
बहुत ही बे-दर्द होती है।
Valentine Week Image Free For Lovers
#26.तेरे साथ भी तेरा था….
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ…
Happy Valentine’s Day
#27.हसरतें मचल गयी जो तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी अगर तुम मेरे हो गए जिंदगी भर के लिए…
Valentine Day Shayari Image in Hindi
#28.मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए
जिस्म के पीछे तो पागल है दुनिया
मुझे सिर्फ तुम्हारी रजामंदी चाहिए
कह दो तो जमाने से बगावत कर लूँ
दिल में रहने की इजाजत चाहिए
हर पल खुद को मरते हुए देखा है
अब तेरे संग जीने की जमानत चाहिए
वेलेंटाइन डे मुबारक हो
#29.दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता
माना की इसका कोई अंजाम नहीं होता
अगर चाहत हो दोनों तरफ तो…
उम्र भर का रिश्ता नाकाम नहीं होता
Happy Valentine’s Day
Valentine Photo
#30.चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले काही रूथ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।
Valentine Day List Images
इस प्यार वाले हफ्ते में आप अपने प्यार को केवल किसी स्पेशल के Whatsapp पर नहीं दिखा सकते है। बल्कि Facebook और Twitter पर इस पोस्ट को शेयर कर दिखा सकते है।