यदि उपयोगी का विलोम शब्द ढूंढ रहे हो तो आज हम उपयोगी का विलोम शब्द के बारे में बताएँगे, जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको उपयोगी का विलोम शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं, जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Upyogi Ka Vilom Shabd
उपयोगी का विलोम शब्द – अनुपयोगी
Upyogi Ka Vilom Shabd – Anupyogi
Upyogi Ka Ulta Shabd
उपयोगी का अर्थ – उपयोगी का मतलब ऐसी कोई चीज, वस्तु या कोई बात जिससे हमारा या किसी का भला हो अर्थात जिसका कोई महत्व हो उपयोगी होता हैं।
अनुपयोगी का अर्थ – अनुपयोगी का मतलब बेकार, बिना मतलब की अर्थात जिसका कोई महत्व ना हो, न ही किसी को फायदा हो वो अनुपयोगी होता हैं।
Upyogi Antonyms in Hindi
उपयोगी का विलोम शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 किसानों के लिये खेती करने के लिए पानी बहुत उपयोगी हैं।
2 राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार को बोला कि ERCP परियोजना राजस्थान के लिये बहुत उपयोगी हैं।
3 घर मे रखे अनुपयोगी सामान को बाहर निकाल देना चाहिए।
अंत मैं आपको बताता चलूँ कि यह जरूरी नहीं है कि आपके परीक्षायों में सीधे तौर से उपयोगी का विलोम शब्द पूछे, वे प्रश्न को घूमा-फिराकर यह पूछ सकते है कि अनुपयोगी किसका विलोम शब्द है। इसलिए आप दोनों ही शब्दों को और उनके अर्थों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझे।