यदि उधार का विलोम शब्द ढूंढ रहे हो तो आज हम उधार का विलोम शब्द के बारे में बताएँगे, जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको उधार का विलोम शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं, जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Udhaar Ka Vilom Shabd
उधार का विलोम शब्द – नकद
Udhaar Ka Vilom Shabd – Nakad
Udhaar Ka Ulta Shabd
उधार का अर्थ – उधार का मतलब बिना पैसे के कुछ लेना|
नकद का अर्थ – नकद का मतलब पैसे देकर कुछ लेना|
Udhaar Ka Antonyms in Hindi
उधार का विलोम शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 मोहित को दुकान से उधार सामान लाने की आदत हो गई|
2 मोहिनी हमेशा नकद पैसे देकर दुकान से सामान खरीदती हैं|
3 केशव बचपन से ही अपने पिताजी के उधार पैसो को चूका रही हैं|
4 मीनाक्षी के पति गाँव वालो से उधार पैसे लेकर शराब पीते हैं|
5 रोहित के पिता ने गाँव में सबसे ज्यादा पैसे उधर ले रखे हैं|
अंत मैं आपको बताता चलूँ कि यह जरूरी नहीं है कि आपके परीक्षायों में सीधे तौर से उधार का विलोम शब्द पूछे, वे प्रश्न को घूमा-फिराकर यह पूछ सकते है कि नकद किसका विलोम शब्द है। इसलिए आप दोनों ही शब्दों को और उनके अर्थों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझे।