कभी मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले The Great Khali , आज इतने धनवान हो गए है कि अपने गाँव की विकास के लिए पैसे खर्च करते है। जी हाँ टीनेज के दिनों में उन्हें अपने भाई और पिता के साथ मेहनत-मजदूरी करने जाना पड़ता था।
ताकि वे अपना पेट पाल सके। पर एक दिन उनकी किस्मत ने यू टर्न लिया की, उनकी दुनियाँ ही बदल गई। The Great Khali की Success Story किसी Hindi Film के Hero की कहानी से कम नहीं है। तो आइये जानते है ग्रेट खली की Hindi Biography, जिनका Real Name Dalip Singh Rana है।
अनुक्रम
The Great Khali Hindi Biography (Wiki)
Name | The Great Khali |
Date of Birth | Aug 27, 1972 |
Age | 46 Year |
Birth Place | Jalandhar, Punjab |
Wife | Harminder Kaur |
Height | 7’1″ |
Weight | 157 Kg |
Education | NA |
Nickname | The Punjabi Playboy, The Punjabi Moster, The Punjabi Titan, The Prince of the Land of Five Rivers, T-Rex, The Punjabi Nightmare |
Childhood & Family
The Great Khali का जन्म हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सिराइना गाँव में, गरीब पंजाबी राजपूत फ़ैमिली में हुआ था। उनके पिता ज्वाला राम एक किसान थे और माँ तंदी देवी एक हाउस वाइफ़ थी, जो खेती में पति की सहायता करती थी।
बचपन में Gigantism नामक बीमारी से पीड़ित होने के कारण उनका माथा, नाक, ठुड़ी और कान असामान्य रूप से बड़े हो गए थे, जिसके कारण वह अपने सातों भाई-बहनों और परिवार में सबसे अलग थे। केवल उनके Grandfather की लंबाई(6फुट 6इंच) ही उनके लंबाई की करीब थी।
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उनकी पढ़ाई-लिखाई ना हो सकी। आगे जिंदगी काटने के लिए उन्हें अपने भाइयों के साथ दूसरे गाँव में जाकर मजदूरी करनी पड़ती थी। ऊंची कद-काठी और Heavy Body वाला होने के कारण उनके लिए वजन उठाना बाए हाथ का खेल था।
जैसे-जैसे वे बड़े होते गए, वैसे वैसे बाजार में उनके पैर की नाप(Shoe Size) के जूते-चप्पले मिलना मुश्किल होने लगा। इसलिए उन्हें शिमला में एक मोची से जूते और चपप्ले बनवाने पड़ते थे।
उनके गाँव के लोगों का कहना है
जब वे कहीं भी जाते थे, तो उनको देखने के लिए लोगो की भीड़ लग जाता था। पर खली को भीड़ पसंद नहीं था
लोग उनसे मरे हुए जानवरों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाना, पत्थर तोड़ना जैसे हैवी-काम ज्यादा करवाते थे।
Khali के जीवन का यू टर्न
अंधेरा घना हो तो सुबह ही आंस ना छोड़ना
रब में विश्वास रख, तेरी किस्मत जरूर बदलेगा।
अब वो टाइम आया गया था, जब काली माता की इस भक्त की किस्मत का सूरज उगने वाला था।
एक दिन पंजाब पुलिस का ऑफिसर शिमला घूमने के लिए आया। जब उसने The Great Khali को देखा तो दंग रह गया। उस ऑफिसर ने उन्हें पंजाब पुलिस में शामिल होने के लिए इंवाईट किया और पंजाब आने के लिए भी पैसा दिया।
इस तरह उन्होंने अपने छोटे भाई के साथ पंजाब पुलिस को ज्वाईन कर लिया।
उन दिनों Wrestling का बड़ा ही बोल-बाला था।उनका शरीर पहलवानी के लिए एकदम फिट था । तब पंजाब पुलिस ने उन्हें पहलवानी की ट्रेनिंग दिलाई।
- Read Also : एक साल से वो बेड से उठ भी नहीं सकता था, पर चांस मिलते ही टीम को ऐसा जिताया कि दुनियाँ देखती रह गई
WWE Career & First Fight
इसके बाद The Great Khali सन 2000 में America चले गए, जहां उन्होंने WWE के एक मैच में मात्र 10 मिनट के अंदर Undertaker को हराकर पूरी दुनिया में खलबली मचा दी।
इसके बाद बिग शो, मार्क हेनरी और बतिस्ता जैसे पहलवानों को हराकर डब्ल्यूडब्ल्यूई का खिताब जीत लिया। इस तरह उनका 14 सालों तक WWE में दबदबा रहा।
WWE से सन्यास
The Great Khali ने नंबर 2014 में रेस्लिंग की दुनिया से सन्यास ले लिया और आगे के लिए प्लान बनाया कि इंडिया में ही WWE के लिए Star Fighters की फौज तैयार करेंगे। इसके लिए उन्होंने इंडिया में कई ब्रांच भी खोले हैं।
Broody Steel का Challenge
अभी हाल के दिनों में ही कनाडाई रेसलर ब्रूड़ी स्टील और मैक नॉक्स ने खली को चेलेंज किया कि वो उनको उनके देशवाशियों के सामने हरा देंगे।
उन्होंने भी इस चेलेंज को असेप्ट कर लिया और 25 फरवरी 2016 को उतराखंड के हल्द्वानी में हुए मैच में विदेशी रेस्लेर्स ने धोखे से खली को घायल कर दिया। जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। उनके सिर पर चौदह टांके आये।
पर उन्होंने अगले ही दिन स्टील और नॉक्स से बदला लेने की घोषणा कर दी और उन्होंने 28 फरवरी को उसी जगह हुए बाऊट में तीनों विदेशी रेस्लेर्स को हराकर अपना चेलेंज पूरा किया।
कैसे पड़ा नाम खली ?
शुरुआत में जब वे रेस्लिंग की दुनियाँ में गए तो उन्हें कई लोगों ने Giant Singh कहा तो कईयों ने Dalip Singh। वे हिन्दू देवी माँ काली के परामभक्त हैं। इसलिए लोगों ने उन्हें भगवान शिव का नाम सुझाया। पर यह हिन्दू धर्म की आस्था से जुड़ी बात थी। इसलिए उन्होंने अपना नाम काली रख लिया पर अंग्रेजों ने उन्हें खली बुलाने लगे। ठीक वैसे ही जैसे मोदी को अमेरिका में मोड़ी पुकारा गया।
Movies और T V Shows में Debut
रेस्लिंग करते हुए कई बार उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए Hollywood और Bollywood से भी ऑफर मिला। जिनमें फिल्मों की कहानी पसंद आने पर ऑफर भी असेप्ट करते थे।
उनकी हॉलीवुड की Movies The Longest Yard, Get Smart, MacGruber, Rama:The Saviour, HOUBA! On the Trail of the Marsupilami और बॉलीवुड की फिल्म कुश्ती हैं।
इसके अलावा 2010 में वे T V Shows की सबसे बड़े सीरियल “बिग बॉस” में भी काम कर चुके है, जिनमें फ़र्स्ट रनर अप रहे थे। आउटसौर्सड और पेयर ऑफ किंग्स जैसे टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके है।
Personal Life
स्वभाव से कोमल The Great Khali का विवाह 2005 में हर्मिन्दर कौर(Harminder Kaur) से हुआ। अब वे जालंधर, पंजाब में अपनी पत्नी के साथ खुशी-खुशी रहते हैं।
Diet
खली के Diet के बारें में किसी के पास पुख्ता खबर नहीं है। उन्होंने एक Interview में कुबुला है कि वे वेजिटेरियन है। पर एक दूसरे इंटरव्यू में कहां कि वे मांस भी खाते है।
Best Body Building & Fitness Books (Khali’s Favourite)
#1 The New Encyclopedia of Modern Bodybuilding : The Bible of Bodybuilding by Schwarzenegger
यह बूक खासतौर उन लोगों के लिए लिखी गई है, जो Modern Fighting Body बनाना चाहते है। इसमें Bodybuilding, Weight Training और Fighting Sports से रिलेटिड़ विश्वभर में फेमस ट्रेनिंग विधियों, Diet, Nutrition, Injury, Treatment और Fighting Sports Psychology के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन किया गया।
इस बुक को लिखने वाले लेखक, अर्नोल्ड स्वर्जनगर खुद एक हॉलीवुड एक्टर और पेशेवर बॉडी-बिल्डर रह चुके है, जिन्होंने Terminator की मूवी सीरीज में काम भी किया।
#2 The Bodybuilding.com: Guide to Your Best Body by Kris Gethin
यह बुक Bodybuilding.com द्वारा प्रदान किया जाता है, जो Bodybuilding के क्षेत्र में नामचिन वेबसाइट है। यह बुक Bodybuilding.com के पूर्व चीफ एडिटर क्रिस गेथीन द्वारा
लिखी गई है, जो बॉलीवूड के रबर मेन रितिक रोशन के Personal Trainer भी रह चुके है।
इसके अलावा वो दुनियाँ के ऐसे पहले Bodybuilder, जिन्होंने बिना कोई ड्रग्स(मैडिसिन) लिए, खली जैसी बॉडी बनाई।
इस बुक में क्रिस गेथीन एक खास 12 Week Diet Program को Introduce किए है। जिसमें बताए गए Diet, Exercise और Treatment को फॉलो कर कोई भी 12 हफ्ते के अंदर Bodybuilder बन सकता है।
यह बुक क्रिस गेथीन की एक ओर खास प्रस्तुति है। इस बुक को खासतौर उन General People को ध्यान में रखकर लिखी गई, जो Bollywood Actor Salman Khan, Hrithik Roshan, Ranbir Singh, John Abraham आदि से Inspire होते है और उनकी जैसी Attractive Body बनाना चाहते है।
क्रिस गेथीन ने इस बुक में 10 हफ्ते के अंदर कैसे Bollywood Body बनाए? के बारें में पूर्ण जानकारी प्रदान की है।
#4 Bigger Leaner Stronger : The Simple Science of Building the Ultimate Male Body by Michael Mathews
यदि आप पिज्जा, पासता, आइसक्रीम के बड़े शौकीन है और Six Pack Abs, Strong Muscles और WWE Fighter Body बनाना चाहते है तो आपको अपने जीभ पर लगाम नहीं लगाना पड़ेगा।
जी हाँ, इस बूक में उन तमाम Exercise, टेकनिक्स और मेथड्स के बारें में विस्तार से बताया गया, जिसको आप फॉलो करके बिना किसी परहेज के सप्ताह में 3-6 घंटे बताए गए फोर्मूले को अपनाकर Six Pack Abs Body के मालिक बन सकते है, जबकि आपको कोई Weight Training करने की कोई जरूरत नहीं होगी और ना ही कोई सप्लिमेंट्स लेने की।
#5 Strength Training Anatomy by Frederic Delavier
इस बुक में लेखक फ्रेडरिक डेलवीर ने Six Pack, Strong Muscle और Strong Leg बनाने के लिए किए जाने वाले सही टेकनिक्स और Exercises को 600 से भी अधिक फोटोग्राफ के माध्यम बताया है।
जिसमें उन्होंने हर Exercise पर Body के हर अंग में होने वाले हलचल की Action X-Ray पिक्चर भी शामिल किया, जो आपको सही Exercise करने में बहुत मदद करेगा।
Quick Fact
Date of Birth (DOB) – 27 August 1972
Height – 7’1″
Weight – 157 KG
Age – 44 year (2016)
Wife – Harminder Kaur
Religion – Hindu
House Address – Jalandhar, Punjab
Nickname – The Punjabi Playboy, The Punjabi Moster, The Punjabi Titan, The Prince of the Land of Five Rivers, T-Rex, The Punjabi Nightmare
कुछ सवाल जवाब
क्या वे स्मोक करते है- नहीं
क्या वे अल्कोहोल पीते है- नहीं
- Read Also: बचपन में स्कूल से बार-बार निकाल दिये जाने के बावजूद भी कैसे बने Mr. Perfectionist ?
- कैसे बना टीम इंडिया का स्टार, जिसकी हैसियत नया बैट खरीदने तक नहीं थी
- कौन हो सकता है ? पिता की मृत्यु होने के बावजूद भी, अपनी टीम को जीता कर ही दम लेता है
हाय, फ्रेंड, कैसी लगी खली की कहानी ? कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए। हाँ शेयर करना ना भूले “इस भारत के शेर को”