एक देश या समाज को स्थापित कोई बड़ा नेता या बड़ा जन समूह स्थापित करता है। लेकिन आगे जाकर समाज या देश का फ्युचर कैसा होगा, ये पूर्णत: निर्भर करता है, उस विशेष जगह के teacher पर, क्योंकि माता-पिता तो बच्चे को जन्म दे देते है।
पर वह किस विचारधारा का होगा या क्या बनना चाहेगा या समाज में क्या योगदान देना चाहेगा, ये बाते teacher की पढ़ाई पर निर्भर करता है। इसलिए भारतीय समाज में टीचर को भगवान का दर्जा दिया जाता है।
ऐसे में समाज में हर सम्मान के योग्य होते है। अगर आप भी उनके योगदानों के लिए शुक्रिया अदा करना चाहते है तो इस पोस्ट में शामिल Thanks Message का उपयोग कर सकते है-
अनुक्रम
Thanks Message For Teacher
#मेरे गणित के सवाल, मेरे दिल की उलझन और मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. हैप्पी टीचर्स डे!
#आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधायी
#क्या दूँ गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूँ
#दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
Thank You Teacher Quotes In Hindi
#आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
#ये खूबसूरत कार्ड उन सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं के लिए हैं जिन्होंने ने हमें सालों तक पढ़ाया. उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज इस स्कूल के स्टूडेंट्स पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. आज टीचर्स डे के अवसर पर मैं सभी टीचर्स को दिल से धन्यवाद देता हूँ. Happy Teachers Day
#मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
#जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
#साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
Thanks Message To Guru In Hindi
#दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन
#माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
#जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं
#जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Shayari For Principal Mam In Hindi
#मेरी प्यारी रिटायर्ड टीचर के लिए… आपने सालों तक हजारों बच्चों का करियर बनाने में अपना एफर्ट लगाया और उनकी ज़िन्दगी संवार दी. मैं दिल से आपको धन्यवाद देता हूँ और आपके स्वस्थ और लम्बे जीवन की कामना करता हूँ. अगर आज भी कोई मुझसे पूछे कि मेरी फेवरेट टीचर का क्या नाम है तो मैं आप ही का नाम लूँगा.
#रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ
#आपका सादर चरण-स्पर्श करता हूँ और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.
#प्रशंसा, भक्ति, शिक्षा, प्रेरणा और करुणा आप में ये सब विद्यमान हैं. आप मेरे जीवन के सबसे महत्त्वपूर्ण लोगों में से एक हैं. आप जैसा अध्यापक देने के लिए मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूँ. Happy Teachers Day
#अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे. शिक्षक दिवस पर हमारा अभिवादन स्वीकार करें.
Best Teacher Status In Hindi
#आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ—
THANK YOU TEACHER
#आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो
#बेस्ट टीचर आपके सवाल का जवाब खुद नहीं देते,,,
वे आपके अंदर उत्साह भर देते हैं ताकि आप खुद जवाब ढूंढ सकें।।
हैपी टीचर्स डे
#गुमनामी के अँधेरे से निकाल एक पहचान बना दिया
दुनिया के ग़म से मुझे अनजान बना दिया
कृपा हुई गुरु की मुझपर कुछ ऐसी
मुझ जैसे नाकाबिल को इंसान बना दिया
Thank You Guru Quotes
#सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप..
झूठ क्या है, सच क्या है, ये बात समझाते हैं आप..
जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप
#क्या दूं दुम्हें गुरु दक्षिणा, मन ही मन ये सोचूं
चुका न सकूं कर्ज तुम्हारा, जीवन सारा दे दूं
गुरु को प्रणाम
#आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद ज़िन्दगी यूँही गुमनामी में बिता रहे होते!
#मेरे जैसे शून्य को ‘शून्य’ का ज्ञान बताया
हर अंक के साथ ‘शून्य’ जुड़ने का महत्व समझाया
Happy Teacher’s Day
#रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का रखते हैं जो हुनर,
ऐसे शिक्षकों को दिल से सलाम करता हूं.
Happy Teacher’s Day
#मेरी दुनिया को परफेक्ट बनाने के लिए थैंक्यू टीचर
#जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप
टीचर थॉट इन हिंदी
#प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद. यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ. Have a wonderful Teachers Day
#डियर मैम
आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है, आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….और वो व्यक्ति आप हैं. Happy Teachers Day from the bottom of my heart!
#गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
#आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं, प्रेरणा हैं, गाइड हैं… आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं. मैं मन की गहराइयों से आपका आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
बेस्ट टीचर स्टेटस इन हिंदी
#गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
#आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
#आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधाई।
Hindi Teacher Quotes
#मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
#हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
#गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
#आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
कि प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य,
दिया है हर समय आपने सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा
Happy Teacher’s Day
इस पोस्ट को अपने classmate के साथ भी शेयर करे ताकि वो अपने टीचर को Thanks Message दे सके।