कोई भी friends आपके काम या प्रयासों की प्रशंसा करता है तो उन्हें Thank You कहना तो बनता है, इसलिए हम इस पोस्ट में Best 101 Thank You Message For Friends & Family शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने Friends के Facebook Profile, Whatsapp & Twitter पर शेयर कर सकते हो-
अनुक्रम
Thanks You Message For Friends
#THANK YOU उस वक्त के लिए, जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था और तुमने मुझे हसायाँ.
#आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो.
#धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं.
#भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान कामेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता…. शुक्रिया
Thanks Message For Support
#गर्लफ्रेंड को शौपिंग कराने के बाद जब वो “THANKS” कहती हैं, तो कसम से जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता हैं.
#धीरे धीरे जीवन में स्वाद और मिठास आती है
ठीक वैसे जसे अचार जैसे जैसे पुराना होता है
उसका स्वाद बढता जाता है
#ख्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया, दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया, कौन करता है इस ज़माने में किसी से दोस्ती इतनी हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया.
धन्यवाद शायरी
#आपके कॉल से दिन की शुरुआत,
क्या हो सकती है इससे अच्छी बात
बधाइयों के लिए शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया.
#धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं.
#शुक्रिया हमारी Anniversary को याद रखने के लिए
शुक्रिया फिर से रिश्तों में नया उत्साह भरने के लिए.
Thanks for Anniversary Wishes.
#मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
#ऐ खुदा, धन्यवाद… जीवन में दुःख, मुसीबत, जोखिम और चुनौतियों को देने के लिए, क्योंकि मैंने अपने जीवन में सबसे अधिक ऐसे ही हलातों में सीखा हैं.
Appreciation Quotes for Friends
#ज़िन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी आते हैं
हँसाते – रूलाते और देखते ही देखते
दिल में बस जाते हैं
फिर दूर जाने के बाद याद बहुत आते हैं ..
#तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
#तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
#मैं शुक्रगुजार हूँ…उन तमाम लोगो का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ा क्योकि उन्हें भरोषा था कि मैं मुसीबतों से अकेला ही निपट सकता हूँ.
#किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नजरों में समां कर, पलकों पर सजा दिया,
#प्रेम से बात करने वाला या प्रेम देने वाला हमेशा धन्यवाद का प्रात्र होता हैं.
Thank For Being My Friends
#मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे
लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं
भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं.
Thank you for your lovely wishes.
#आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को उस काम के लिए धन्यवाद दे सके.
आपकी शुभकामना ने हमारा दिन बना दिया
हमारी महफिल में चार चाँद लगा दिया
Thanks for Anniversary Wishes.
#दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ, आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ, खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे, कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
#मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया…धन्यवाद
#हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के कृतघ्न होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के कृतघ्न होते हैं.
#आपके Surprise ने हमें चौंका दिया
शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया
Thanks for Anniversary Wishes.
#मैं शुक्रिया करूँ तेरे तो कहाँ तक करूँ… मैंने सर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत हैं.
#जब जिन्दगी दूसरा मौका दे तो ईश्वर को धन्यवाद जरूर कहें.
#ह्रदय से कहा गया “धन्यवाद” आपकी उदारता को दर्शाता हैं.
#किस तरह से शुक्रिया कहें आपको, ज़मीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नज़रों में समां कर, पलकों पे सजा दिया, इतना प्यार दिया आपने हमको,
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया… Thank You
#जब आप किसी गरीब की मदत करते है तो वह आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं. धन्यवाद (THANKS) कहने का यह भी एक तरीका है.
#मैं तो कांच का टुकड़ा था तुमने ही हीरा बनाया, कैसे शुक्रिया अदा करूँ तूने जो जीना सिखा दिया.
#केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा
आप दोनों को रात में खाने पर आना पड़ेगा
अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना पड़ेगा.
Thanks for Anniversary Wishes.
Thanks You For Being My Best Friend Quotes
#शुक्रिया ज़िन्दगी…जीने का हुनर सिखा दिया, कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया, अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया, शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।
#मुबारक़ कहें कैसे
कैसे कहें शुक्रिया
अभी शुरू भी न हो सकी गुफ़्तगू
कैसे कहें अलविदा ..
#हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में, अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए.
#खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे,
सकूं बन कर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुए भी पास नज़र आयेंगे
#मैं शुक्रगुजार हूँ…उन तमाम लोगो का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ा क्योकि उन्हें भरोषा था कि मैं मुसीबतों से अकेला ही निपट सकता हूँ.
#उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
#किस कदर शुक्रिया अदा करूँ, उस ख़ुदा का, अल्फाज़ नही मिलते ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते.
#किस तरह शुक्रिया अदा करूँ, उस ख़ुदा का अल्फ़ाज नहीं मिलते, ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती, जो आप जैसे दोस्त नही मिलते
#बात ऐसी हो की जज़्बात कम ना हो
खयालात ऐसे हों की कभी ग़म ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की खाली – खाली सा लगे जब हम ना हों ..
#हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में, अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए
#ओ सर्दियों की मनमोहिनी धूप तेरा शुक्रिया
हे सूर्य नारायण तेरा शुक्रिया
ओ ठिठुरन से मुक्ति दिलाने वाले तेरा शुक्रिया
शक्ति के संचारी तेरा शुक्रिया
तुमसे ही तो ठंडे पड़े रिश्तो में गरमाहट आयी
हे गरमाहट के देव तेरा शुक्रिया
सौंधी सौंधी धूप में छिटपुट खेलो के लिए शुक्रिया
हे जगदीश्वर तेरा शुक्रिया
#THANK YOU उस वक्त के लिए, जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था और तुमने मुझे हसायाँ.
#ऐ खुदा, धन्यवाद… जीवन में दुःख, मुसीबत, जोखिम और चुनौतियों को देने के लिए, क्योंकि मैंने अपने जीवन में सबसे अधिक ऐसे ही हलातों में सीखा हैं.
#हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में, अपने द्वारा की गयी गलतियों को धन्यवाद देना चाहिए.
#गर्लफ्रेंड को शौपिंग कराने के बाद जब वो THANKS कहती हैं, तो कसम से जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता हैं.
Appreciation Quotes For Singers in Hindi
#तुम ही तो थे, जिसने थामा था मेरा हाथ
दूर थे जब सभी, तब दिया था मेरा साथ।
साथ हैं आज भी, जैसे चांद और रात
अंधेरों में भी अब, डरने की क्या बात।
आज तहे दिल से, शुक्रिया अदा तुम्हारा करती हूं
#मैं शुक्रिया करूँ तेरे तो कहाँ तक करूँ… मैंने सर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत हैं.
#ह्रदय से कहा गया “धन्यवाद” आपकी उदारता को दर्शाता हैं.
#मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
#हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के कृतघ्न होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व के लिए हम एक शिक्षक के कृतघ्न होते हैं.
#मैं तो कांच का टुकड़ा था तुमने ही हीरा बनाया, कैसे शुक्रिया अदा करूँ तूने जो जीना सिखा दिया.
#आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को उस काम के लिए धन्यवाद दे सके.
#सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता
#प्यार का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू, आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू, प्यार ने बस इतना सिखाया हे मूज़े की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू.
यदि आपको Thank You Message पसंद आए तो अपने फ़्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।