Wedding के बाद Anniversary वही तारीख होती है, जो हमें बताता है कि हम इसी दिन दो जिस्म-एक दिल हुए थे। सात जन्मों के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे, जिसमें एक-दूसरे के गम-खुशियों को अनुभव करते हुए हर साल इस वर्षगांठ को धूमधाम से मनाना बनता है, जो अगले साल के लिए नयी ऊर्जा और खुशियाँ भर देती है। ऐसे में इस मौके पर उन लोगों को भी Thanks कहना बनता है, जो हमें Message, Wish & SMS Shayari send करते है-
अनुक्रम
Thanks You Message for Wedding Anniversary
#केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा
आप दोनों को रात में खाने पर आना पड़ेगा।
अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना पड़ेगा
Thanks for Anniversary wish.
#सालगिरह के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई
ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई
सारे शिकवे दूर हो गए, खुशियों की सौगात जो मिली
Thanks for wishes
Read Also: [Best 51] Anniversary Wishes For Bhaiya-Bhabhi in Hindi 2023
#तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
#आपकी शुभकामना ने हमारा दिन बना दिया
हमारी महफिल में चार चाँद लगा दिया
Thanks for Anniversary Wishes
#दिल की खुशियों को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है
आपकी शुभकामना के धन्यवाद के लिए शब्द ढूँढना मुश्किल है।
Thanks for Anniversary MSG.
#भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान का
मेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान
अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता….
शुक्रिया
Read Also: Best 51 Wedding Anniversary Quotes For Wife-Husband in Hindi
#आपके Surprise ने हमें चौका दिया
शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया
Thanks For Anniversary Wishes
#आपके उपहार और प्यार के लिए शुक्रिया
Thanks for Anniversary Message
#और कुछ करें ना करें, हम आपकी शुभकामनायों को दिल में रखेंगे
आपने जितना प्यार दिया है, हम आपसे हमेशा उतने ही प्यार से मिलेंगे।
Thanks for Anniversary SMS
#आज रात पार्टी में मेरे घर आना है,
अपने साथ पूरे परिवार को भी लाना है।
Thanks for Anniversary Message
#आपके बधाई संदेश ने माहौल को और खुशगवार कर दिया
इस हसीन दिन को ढेर सारी रौशनी से भर दिया।
Thanks for Anniversary Wishes
धन्यवाद संदेश सालगिरह
#किस कदर शुक्रिया अदा करूँ,
उस ख़ुदा का, अल्फाज़ नही मिलते
ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते.
#शुक्रिया हमारी Anniversary को याद रखने के लिए
शुक्रिया फिर से रिश्तों में नया उत्साह भरने के लिए.
Thanks for Anniversary Wishes.
Thank You Messages for Anniversary Wishes
#खास दिन में खास व्यक्ति का संदेश
इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती
रिश्ते सच्चे हो, तो रिश्तों में गांठ कभी नहीं पड़ती।
Thanks for Anniversary Wish
#आपके Surprise ने हमें चौंका दिया
शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया
Thanks for Anniversary Wishes.
Read Also: [Best 51] Happy Anniversary Didi & Jiju Wishes in Hindi 2023
#Anniversary की पार्टी आपके साथ
इससे अच्छी और क्या हो सकती थी बात
Thanks 4 memorable party
#केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा
आप दोनों को रात में खाने पर आना पड़ेगा
अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना पड़ेगा.
Thanks for Anniversary Wishes.
#आपकी शुभकामना ने हमारा दिन बना दिया
हमारी महफिल में चार चाँद लगा दिया।
Thanks for Anniversary Wishes
#उपहारों की कहाँ जरूरत होती है
शादी की सालगिरह पर हर किसी को
सभी के बधाई संदेश आ जाएँ
यहीं कहाँ रहमत से कम होता है।
सभी के विश के लिए थैंक्स
Read Also: Best 51 Mummy Papa Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2023
#सिर्फ इशारों में होती मौहब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता
#अपनों के बिना जिंदगी की चमक खो जाती है,
कुछ खास लोगों के बिना महफिल नहीं जम पाती है।
Thanks for Anniversary wishes
#दिलों से रिश्ते निभाना कोई तुमसे सीखे
व्यस्तता से समय निकालना कोई तुमसे सीखे
Thanks For Anniversary Wishes
#आज मेरा हृदय आपकी वजह से आनंद से भर गया है।
मुझे Anniversary की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद|
Thanks Everyone for Anniversary Wishes
#आज की सुबह को आपने और सुहाना बना दिया
हम पर फिर अपनेपन का खजाना लूटा दिया।
Thanks for Anniversary Message
#उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
#आपकी बेहतरी शुभकामनाओ के लिए धन्यवाद मेरा Anniversary शानदार था।
मैं वास्तव में अपने दोस्तों और परिवार के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूं।
धन्यवाद आप सभी का |
Read Also: Best 51 Marriage Anniversary Wishes To Friend in Hindi[2023]
#सालगिरह की मिठास बढ़ जाती है
जब शुभकामना किसी खास की आती है।
बहुत-बहुत शुक्रिया आपकी बधाई के लिए।
#आप नहीं आए मेरे एनिवरसरी में तो क्या हुआ
आपकी शुभकामनाए तो आई…..
Thanks for your wonderful anniversary wishes.
#शादी की सालगिरह एक दिन का Event हैं
लेकिन आपकी शुभकामनायें हमेशा मेरे साथ रहेंगी।
बहुत बहुत धन्यवाद आपका |
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं in English
#आपके भेजे फूलों ने दिन को रंगीन बना दिया
दिल की बगिया को इसने फिर से महका दिया।
Thanks for anniversary wishes
#धन्यवाद आपका, जब भी मुझे सहायता की आवश्यकता थी,
तब आपने मुझे समर्थन दिया और मुझे मेरे Anniversary की बधाई देने के लिए धन्यवाद |
Read Also: Best 71 Wedding Anniversary Wishes For Wife In Hindi [2023]
#मुझे तो लगा था, तुम भूल गए मुझे
लेकिन तुम्हारे wish ने बता दिया
कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं
Thanks you for your lovely wishes
#मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया…धन्यवाद
#बहुत दिनों बाद आपसे Anniversary के बहाने बात हुई
आपने-सामने ना सही, फोन पर ही मुलाक़ात हुई
Thank You For Wedding Anniversary Wish
#किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नजरों में समां कर, पलकों पर सजा दिया,
इतना प्यार दिया आपने हमको
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया.
Read Also: Best 101 Romantic Anniversary Wishes for Husband in Hindi
#आपके कॉल से दिन की शुरुआत,
क्या हो सकती है इससे अच्छी बात
बधाइयों के लिए शुक्रिया।
#हर एक मुस्कुराहट के लिए और जिन्दगी में बितायें
हर ख़ुशी भरे पल के लिए अपने आप को धन्यवाद जरूर दे,
क्योकि हर ख़ुशी और हर मुस्कुराहट आपकी सोच पर निर्भर करती हैं कि
आप कैसा सोचते हैं.
#शुक्रिया हमारी Anniversary को याद रखने के लिए
शुक्रिया फिर से रिश्तों में नया उत्साह भरने के लिए
Thanks for Anniversary Wishes
#आपकी दुआओं ने दिन को खुशनुमा बना दिया
खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया
आपकी बधाई के लिए आपका शुक्रिया.
#आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो.
#हर सालगिरह पर आपका बधाई संदेश आता है
मानो या न मानो, आँखों में यह चमक बिखेर जाता है।
तुम्हारे जैसा ना कोई है ना कोई होगा
#मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
यदि आपको Thanks Message For Anniversary पसंद आए तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर करे।