Valentine Week का बेहद ही महत्वपूर्ण दिन है Teddy Day। इस दिन Boyfriend अपने प्रेम की भौतिक स्वरूप देने के प्रयास में अपनी Girlfriend को Teddy bear गिफ्ट करते है।
प्रेयसी उस गिफ्ट को अपने प्यार के प्रमाणस्वरूप जीवंत तक अपने पास रखती है। इसके अलावा प्रेमी जोड़े इस दिन एक-दूसरे को wish भी करते है। जिसकी शुरुआत वो Whatsapp status के साथ करते है, जिसके लिए हम आपके लिए खास Best 50 Status पेश कर रहे है।
अनुक्रम
Teddy Day Message Status
#1.Teddy Teddy
जा जल्दी से उनके पास…
कहना मेरी दिल की बात…
आ जाये जल्दी से मेरे पास
Happy Teddy Bear Day
#2.जब मिलो तो ख्वाहिशें काबू में कर लेना
टेडी बियर बीच में रखकर पर्दा कर लेना
जितना भी मिलो हमसे, मन नहीं भरता
कल फिर मिलने का तुम वादा कर लेना
#3.चॉकलेट की खुशबू, आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद
हंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो तुमको टेडी डे का त्यौहार..
Happy Teddy Bear Day
Teddy Day MSG For Girlfriend
#4.कुछ अहसानों के साये दिल ❤️ को छु जाते है,
कुछ मंजर दिल ❤️ में उतर जाते है,
बेझान गुलशन में भी फूल 🌺 खिल जाते है,
जब जिंदगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है
*टेड्डी 🐻 डे मुबारक हो मित्र*🙂
Read Also: Best 30 Teddy Day Wishes Shayari 2022
#5.मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर
मेरे ज़िन्दगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए
हैपी टेडी डे डियर
Teddy Day Status For Whatsapp
#6.जब भी तेरी याद 😔 सताती है,
में तुम्हारे दिये Teddy 🐻 को गले लगा लेती हुँ…🤗
Love you…❤️
🐻Happy Teddy Bear Day🐻
#7.तुम हमेशा पास नहीं रह सकते
इसलिए एक टेडी मेरे लिए ले आना
हमेशा पास रखेंगे हम
तेरे प्यार का ये नजराना
#8.अगर आप एक टेडी होते,
तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में
साथ साथ अपने ले चलते
हग कर के रोज़ रात को
अपने संग सुलाते
Happy Teddy Bear Day Jaan
#9.दिल करता है तुम्हें
अपनी बाहों में भर लूं
तुझे टेडी बियर बनाकर
हमेशा अपने पास रखूं
#10.लड़की को टेडी बियर गिफ्ट करने पर
इंग्लिश बोलने वाली गर्ल : ओह गॉड! HoW स्वीट.
हिंदी बोलने वाली गर्ल : कितना खूबसूरत है, यह.
पंजाबी गर्ल : ओह जी, किन्ना सोहना टेडी है.
हरियाणवी गर्ल : रे यो के दे दिया है भालू सा
Happy Teddy Bear Day My Love
#11.Teddy🐻Teddy… पास तो आओ…
हमको उनका ऐहसास कराओ…
Miss you… 💛 Love you… ❤️
Happy Teddy 🐻Bear Day…
Read Also: Best 50 Teddy Day Quotes 2022
#12.तुम टेडी की तरह
हमेशा सबसे प्यारी बनी रहो
यही मेरी कामना है
मेरी तरफ से तुम्हें
टेडी डे की ढेर सारी शुभकामना है
Teddy Day MSG For Boyfriend
#13.Teddy मेरी Sweetheart को कहना
मैं अपनी जान को बहुत प्यार करता हूँ .
एक पल उसके बिना दिल नहीं लगता
Sweetheart तुम teddy को
हमेशा अपने पास रखना
Happy Teddy Bear Day Jaan
Teddy Bear Day Status
#14.Teddy Bear Funny Status:
Bear तो हम दोनो को पसंद है…
उसे Teddy 🐻 वाला Bear और मुझे
Hayward 5000 वाला…😛😋
#15.अच्छा लगता है मुझे तेरा
पहले टेडी बेयर को थामना
फिर झुकी नज़रों से मुस्कुराना
बहुत अच्छा लगता है मुझे
#16.Teddy🐻Teddy…
जा जल्दी से उनके पास…
कहना मेरी दिल की बात…
आ जाये जल्दी से मेरे पास…😘
Happy Teddy🐻Bear Day…
#17.Teddy Day का मौका है,
फिर क्युं आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने प्यार को टेड्डी,
इस दिन का मौका ही अनोखा है।
Happy Teddy Day Messages
#18.लड़का – क्या तुम अपने टेड्डी बीयर को रात को बाहों में लेकर सोते हो ?
लड़की – हा
लड़का – क्या मैं तुम्हारे आगे के जीवन का Teddy बन सकता हूँ ?
#19.आजकल तेरे तोहफे को
रोज गले लगाकर सोता हूं
तेरा दिया हुआ teddy bear
मुझे तेरा एहसास कराता है
Read Also: Best 30 Teddy Day Images 2022
#20.भेज रहा हुँ एक Teddy🐻 में तुम्हें बहुत प्यार 💗 से…
रखना इसे तुम हमेशा सम्भाल के…
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो,
भेज देना मुझे भी एक Teddy🐻 प्यार 💗 से…
हेप्पी टेड्डी बीयर डे…
#21.काश इस दुनिया पर
मेरा थोड़ा बस चलता
मैं तुझे टेडी बेयर बनाकर
अपने पास रख लेता
#22.तू मेरी जान हैं, तू मेरी लव हैं,
तू मेरी शान हैं, तू मेरा दिल हैं.
और जब भी तुझे मेरी याद सतायें तो
मेरे इस Teddy Bear को गले लगा लेना.
Happy Teddy Bear Day Sweaty
#23.एक टेडी के बिना एक बेडरूम,
मुस्कान के बिना एक चेहरे की तरह है…
#24.आजकल हम हर Teddy 🐻को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें कि,
हम तो हर Teddy 🐻में वो ही नजर आते है… !
Happy Teddy Bear Day
#25.काश टेडी बियर की तरह
हम प्यार, वफा और भरोसा भी खरीद सकते
#26.संग ए मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को,
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया.
भेज रहा हु टेडी तेरे लिए बसा ले उसे भी अपने दिल में
#27.बहुत प्यारा है तेरा दिया हुआ टेडी बियर
पर तुमसे ज्यादा प्यारा नहीं है ये टेडी बियर
#28.जरा थामकर पकड़ना टेडी बियर
आई लव यू माई डियर
Teddy Day Message For Girlfriend
#29.उन्हें ख्वाइश कि रोने की, तो देखो बरसात आ गयी,
हमारी तमन्ना थी उन्हें Teddy 🐻देकर मनाने की….
लो Teddy 🐻 की वो रात आ गयी…
Happy Teddy Bear Day…😘
#30.टेडी बियर देखती ही
मेरी धड़कन रुक जाती है
क्यूंकि ये मुझे
तेरी याद दिलाती है
#31.जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है 😍😘
Happy Teddy 🐻 Day
#32.मेरी सभी रातें खूबसूरत होती
अगर टेडी बियर की जगह
तू मेरी बांहों में होती
#33.Teddy Bear की तरह तुम हमेशा हँसते रहो,
मुसकुराते रहो,
खेलते रहो,
नाचते रहो
सॉफ्ट रहो
Happy Teddy Day
#34.तुम हँसते रहो नाचते रहो
मुस्कुराते रहो सदा खिलखिलाते रहो
खुश रहो और गुनगुनाते रहो
Teddy Day मुबारक हो
#35.भेज रहा हूँ Teddy 🐻 तुम्हें प्यार 💗 से…
रखना तुम इसको संभाल के…
मोहब्बत है तो भेज दो मुझे भी एक Teddy 🐻 प्यार 💗 से…🙂
Wish you a very very Happy Teddy 🐻 Day
#36.होगा वही जो ऊपर वाले की रजा है
टेडी बियर से खेलने का अलग ही मजा है
#37.सजाकर रखा है तोहफा तेरे प्यार का
जान से भी प्यारा है
दिया हुआ टेडी बियर मेरे यार का
Teddy Day Messages For Husband
#38.तुम हँसते रहो teddy bear की तरह..
मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती Bear की तरह..
बस गए हो दिल में किसी dear की तरह
Happy Teddy Bear My Dear
#39.मुझे आर्टिफिशियल TEDDY 🐻 की जरूरत नहीं,
मेरे पास Real Cute Teddy है…
❤️ Love you… ❤️
Happy Teddy 🐻 Bear Day…
#40.कली जैसी कोमल
टेडी बियर जैसी प्यारी हो
आज कह ही देता हूं
तुम दुनिया से न्यारी हो
#41.जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं..
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं..
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है..
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
Happy Teddy Day
#42.जब खफा हो जाऊं
तो टेडी देकर मना लेना
अगर कोई खता हो जाए
तो गलती समझ भुला देना
#43.ख्वाहिश इतनी है कि,
आज तुझे देकर में Teddy🐻,
Future में बनु तेरे बच्चों का Daddy…😊😍😘
Happy Teddy 🐻 Bear Day Jaan.😘
Teddy Day के शानदार मौके पर अपने प्यार को गहरा करने से नहीं चुकिए, जिसकी शुरुआत इन Status के सहारे अपने Feelings show करने के साथ कर सकते है। बस जो पसंद है, उसे अपने दिलरूबी के साथ साझा कीजिये।