Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Others»Best 30 Teddy Day Wishes Shayari in Hindi टेडीडे शायरी
    teddy-day_1

    Best 30 Teddy Day Wishes Shayari in Hindi टेडीडे शायरी

    0
    By Ravi Kumar on Jan 5, 2023 Others

    रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे के बाद आता है टेडी डे। इस दिन सभी अपने लवर्स को एक टेडी gift में देते है। कुछ इसको bear day भी बोलते है और कुछ Teddy Day तो आप इसमें कंफ्यूज मत हो जाना कि टेडी डे कब है और बियर डे कब है। टेडी और बेयर डे दोनों एक ही है और एक ही दिन मनाया जाता हैं।

    अनुक्रम

    • Teddy Day Shayari
      • Teddy Day SMS For Girlfriend
      • Teddy Day Wishes for Girlfriend
      • Teddy Day Wishes For Boyfriend

    Teddy Day Shayariteddy-day_1

    वैसे तो आपको 100% पता होगा की Teddy Day कब मनाया जाता है?. पर फिर भी अगर आपको नही पता तो मैं आपको बता देता हूँ. 2023 में टेडी डे 10th february को मनाया जाएगा।

    तो इस दिन आप एक अच्छा सा बीयर जरुर खरीदे और अपने चाहने वालो को तौहफे के रूप में जरुर दे। इस आर्टिकल में आपको तरह-तरह के  Romantic Shayari मिलेगी जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेगी  तो आईये शुरू करते है।

    • Best 50 Teddy Day Quotes, Status, Wishes

    #1.आज Teddy Bear के दिन तुम से वादा करता हूँ।
    हमेशा मैं तुम्हारे पास रहूँगा
    कभी दुख ना दूंगा कभी तंग ना करूंगा
    Happy Teddy Bear… With My Deep Love
    whatsapp

    #2.Teddy मेरी Sweetheart
    को कहना मैं अपनी जान
    को बहुत प्यार करता हूँ
    एक पल भी उसके बिना
    दिल नहीं लगता
    Sweetheart तुम Teddy को
    हमेशा अपने पास रखना
    whatsapp

    #3.तबियत भी ठीक थी,
    दिल भी बेक़रार न था,
    ये उन् दिनों की बात है,
    जब किसी से प्यार न था.
    whatsapp

    Teddy Day SMS For Girlfriend

    #4.खुशी का दिन प्यारा सा दिन,
    ना बनाएं टेडी के बिन.
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #5.जो हमारा है टेडी…
    उसके लिए प्यारा सा टेडी.
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #6.सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना !!
    मैं क्या.. मेरा दिल क्या.. मेरी टेडी क्या.. मेरी शायरी क्या !!
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #7.आज कल हम हर Teddy को देखकर मुसकुराते है,
    कैसे बताए उन्हें…
    हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते है।
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    Teddy Day Wishes for Girlfriend

    #8.जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं..
    इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं..
    पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है..
    खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
    whatsapp

    #9.अगर आप एक टेडी होते,
    तो हम अपने पास रख लेते,
    डाल के अपनी झोली में
    साथ साथ अपने ले चलते
    हग कर के रोज़ रात को
    अपने संग सुलाते….
    Wishing You Happy Teddy Day.
    whatsapp

    #10.एक प्यारा टेडी बियर मेरा Cutest Friend को
    एक Cute Occasions पर… हैप्पी टेडी बियर दिवस !!
    whatsapp

    #11.तू मेरी जान हैं..
    तू मेरी लव हैं…
    तू मेरी शान हैं..
    तू मेरा दिल हैं..
    और जब भी तुझे मेरी याद सतायें…
    तो मेरे इस Teddy Bear को गले लगा लेना..
    HAPPY TEDDY BEAR
    whatsapp

    Teddy Day Wishes For Boyfriend

    #12.मुझे Artificial Teddy की जरूरत नहीं है क्योंकि
    मेरे पास Real Teddy है और वो तुम हो
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #13.अगर आप एक Teddy होते,
    तो हम अपने पास रखा लेते
    डाल के अपनी झोली में
    साथ-साथ अपने ले चलते
    हग कर के रोज रात को
    अपने संग सुलाते
    Happy Teddy Bear Day
    whatsapp

    #14.Teddy Bear मेरी जान को
    तंग मत करना
    जान का ध्यान रखना
    बाबू जब भी हम मिला करे
    टेडी को साथ लेना
    I Love You So Much
    Happy Teddy Bear Day
    whatsapp

    #15.आप अकेले चल दिये हम खड़े रह गए,
    हर बार की तरह आँसू आज भी बह गए,
    हमने याद किया आपको हर लम्हा,
    और आप ने हंस के कहा
    याद किया सबको एक बस आप ही रह गए
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #16.Teddy Bear की तरह तुम हमेशा हँसते रहो
    मुसकुराते रहो, खेलते रहो
    नाचते रहो और सॉफ्ट रहो
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #17.यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
    दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
    माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
    यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।
    Happy Teddy day.
    whatsapp

    #18.टेडी डे का मौका है,
    पिर क्यों आपने खुद को रोका है,
    जाओ और दे आयो अपने यार को टेडी,
    इस दिल का तो अंदाज ही अनोखा है।
    Happy Teddy day
    whatsapp

    #19.मैं भी तुम्हारा
    प्यार-सा भोला सा
    Teddy Bear हूँ जान
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #20.एक अच्छ इंसान हमेशा याद रहता है
    एक प्यारा इंसान हमेशा ख्वाबों में रहता है
    लेकिन… एक मुखलिस इंसान हमेशा दिल में रहता है
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #21.तुम हँसते रहो टेडी बियर की तरह,
    मुस्कुराते रहो हमेशा छलकती बियर की तरह,
    बस गए हो दिल में किसी डिअर की तरह!!!
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #22.चॉकलेट की खुशबू,
    आइसक्रीम की मिठास,
    प्यार की मस्ती,
    और हाथों का स्वाद,
    हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
    मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार !!!
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #23.उन्हें ये शिकायत है हमसे,
    कि हम हर किसी को देख कर मुस्कुराते है,
    नासमझ है वो क्या जाने,
    हमें तो हर चेहरा मै वो ही नज़र आते है |
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    • Teddy Day Images Download, Pic, HD Wallpaper, Gif [Top 5]

    #24.कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,
    कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,
    बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
    जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है |
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #25.आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
    कैसे बताये उन्हें…
    हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं…!!
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #26.भेज रहा हूँ टेडी तुम्हें प्यार से,
    रखना तुम इसको सम्भाल के,
    मौहबत अगर है तो भेज दो
    मुझे भी एक टेडी प्यार से
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #27.गुज़र जाएगा यह दिन यार,
    अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
    मिलेंगा ना ऐसा मौक़ा कभी,
    फिर बहुत पछताओगे तुम यार,
    इसीलिए कहते हैं तुमसे
    कि कर लो तुम जल्दी-जल्दी इज़हार.
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #28.उसने ख्वाहिश की रोने की
    तो देखो बरसात आ गयी
    हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की
    तो टेडी की ही रात आ गयी
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #29.तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
    इसमें प्यार का खजाना भी है,
    इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
    और आज तो मांगने का बहाना भी है।
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #30.टेडी टेडी पास तो आओ,
    उनको भी अपने साथ ले आओ
    बैठे हैं हम तन्हा कब से
    उनको हमारी याद दिलाओ।
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    #31.मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना
    ये आपसे बहुत प्यार करता है
    हम होते हैं जब जब आपसे दूर
    तो यही आपके साथ होता है
    Happy Teddy Day
    whatsapp

    दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और  दोस्तों के साथ share जरुर करें। हमे Follow करना ना भूले।

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.