वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को Teddy Day मनाते हैं। टेडी डे आज के युवाओ के लिए बहुत ही रोमांटिक डे होता है। इस दिन सिर्फ लव कपल्स ही नहीं, यार-दोस्त भी एक दूसरे को यह स्टफ्ड खिलौना गिफ्ट करते हैं।
अगर आप अपने दोस्त, पार्टनर या किसी को भी टेडी बियर गिफ्ट करते हो तो उसके साथ ये Quotes भी बोलकर उन्हें और अधिक प्रसन्न कर सकते हो और यदि आपके प्रेमी आपके साथ नहीं है तो भी आप उन्हें ये कोट्स Facebook, Twitter & Whatsapp के माध्यम से आप उन्हें भेजकर टेडी डे विश कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ कोट्स हैं, जिसे आप भेज सकते हैं।
अनुक्रम
Teddy Day Quotes
#1.चॉकलेट की खुशबू
आइसक्रीम की मिठास
प्यार की मस्ती
और होठों का स्वाद
हंसी के गुब्बारे
और तुम्हारा साथ
मुबारक हो आपको
Teddy Day का त्यौहार….!
#2.चुपके से जो मांगी है,
उन दुआओ में तुम को पाना है,
तुम रूठ के मुझसे ना जाओ,
मुझे साथ तुम्हारा पाना है,
तुम लौट के वापिस आ जाओ
मुझे हमसफर तुम्हें बनाना है…
Happy Teddy Day Quotes
#3.उसने ख़्वाहिश की रोने की,
तो देखो बरसात आ गई,
हमारी तमन्ना थी उन्हें
Teddy देकर मनाने की
लो Teddy की ही रात आ गई।
#4.मेरे दिल से खेलने की लोगों की आदत हो गई है….
अगर हम टेडी होते तो आज किसी के बाहों में होते…!
Read Also: Best 30 Teddy Day Wishes Shayari 2022
#5.लड़की को टेडी बेयर गिफ्ट करने पर इंग्लिश बोलने वाली गर्ल ओह गॉड! HoW स्वीट!
हिंदी बोलने वाली गर्ल कितना खूबसूरत है, यह!
पंजाबी गर्ल ओह जी, किन्ना सोहना टेडी है!
हरियाणवी गर्ल रे यो के दे दिया है भालू सा !”
हैप्पी टेडी डे।
#6.दिल तड़प रहा है इक ज़माने से
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन
इक तुम्हारे करीब आने से
Happy Teddy Day
#7.आज टेडी बियर के दिन तुम से वादा करता हूँ,
हमेशा में तुम्हारे पास रहूँगा,
कभी दुःख न दूंगा, कभी तब्ग न करूँगा.
Happy Teddy Day
#8.Bear तो दोनों को ही पंसन्द थी,
फ़र्क़ सिर्फ इतना था,
उसे Teddy Bear,
मुझे Strong Beer पसंद थी
हैप्पी टेडी डे
Teddy Day Quotes For Boyfriend
#9.तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
Happy Teddy Day
Read Also:Best 50 Teddy Day Message Status 2022
#10.मेरे #Teddy को बहुत संभाल के रखना,
ये आपसे बहुत प्यार करता है,
हम होते है जब जब आपसे दूर,
तो यही आपके साथ होता है.
#11.सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना।
मैं क्या…. मेरा दिल क्या….
मेरी टेडी क्या…..
मेरी शायरी क्या….
#12.बस चाहत है इतनी सी मेरी,
मेरी धड़कन तेरे दिल से जुड़ी रहे,
जो बीती थी तेरे साथ मोहब्बत की शाम
वैसे शाम हर शाम बनी रहे….
#13.उन्हें ख्वाइश थी रोने की
तो देखो बरसात आ गई
हमारी तमन्ना थी उन्हें Teddy देकर मनाने की
लो Teddy Day की वो रात आ गई
Happy Teddy Day
#14.मेरे सभी पुरुष मित्रों के लिए देखना
कहीं टेडी की आड़ में डैडी ना बन जाना
हैप्पी टेडी डे
Read Also: Best 30 Teddy Day Images 2022
#15.टेडी बियर मेरी जान को तंग मत करना
जान का ध्यान रखना
बाबू जब भी हम मिला करे
टेडी को साथ लाना
I Love you so much
#16.तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी टेडी बियर डे…!!
#17.दिन ढल चुका है
शाम जा रही है
ये रात भी देखो
हमपर हँसे जा रही है
हर वक्त तनहाई खामोशी सता रही है
कहना सिर्फ यही है आपकी याद आ रही है।
#18.बात सिर्फ इतनी सी थी की तुम अच्छे लगती थी….
बात इतनी बढ़ गए है कि तुम्हारे सिवा कोई अच्छा लगता
Happy Teddy Day My Love
Teddy Day Quotes For Girlfriend
#19.Teddy मेरी #Sweetheart को कहना,
मैं अपनी जान को बहुत प्यार करता हूँ,
एक पल भी उसके बिना दिल नही लगता..
#20.यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा
Happy Teddy Day
#21.जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं…
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं…
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है…
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
Happy Teddy Day
#22.कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं..
#23.उनको लगता है कि शायद हम हर किसी को देख कर मुसकुराते है
अरे उन्हें क्या पता की हर चेहरे में हमें सिर वही नजर आते है।
Happy Teddy Bear Day
#24.भेज रहा हूँ Teddy तुम्हें प्यार से….
रखना तुम इसे संभाल के…..
मोहब्बत अगर है तो भेज दो
एक Teddy मुझे भी प्यार से।
Happy Teddy Day
#25.Teddy_Bear की तरह तुम हमेशा हँसते रहो,
मुस्कुराते रही, खेलते रही,
नाचते रहो और #सॉफ्ट रहो.
हैप्पी टेडी डे..
Teddy Day images with Quotes
#26.मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी है,
लोगों में ये जिंदगी बदनाम कर रखी है,
अब ये आईना भी क्या काम का मेरे,
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है…
#27.तुम हँसते रहो teddy bear की तरह….
मुसकुराते रहो हमेशा छलक़ती bear की तरह…
बस गए हो दिल में किसी dear की तरह
Happy Teddy Day
#28.तुम हँसते रहो नाचते रहो मुकुराते
रहो सदा खिलखिलाते रहो खुश रहो
और गुनगुनाते रहो सदा
Happy Teddy Day
#29.सपनों की मंजिल हर दम पास नहीं होती
जिंदगी हर लम्हा कुछ खास नहीं होती
खुद पर यकीन रख ये मेरे दोस्त….
क्या पता कब वो मिल जाए जिसकी आस नहीं होती।
#30.अगर आप एक teddy होते तो हम
अपने पास रख लेते….
डाल झोली में साथ अपने ले चलते
Hug करकर रोज रात को अपने संग सुलाते।
Happy Teddy Day
#31.Teddy Teddy पास तो आओ
उनको भी अपने साथ तो ले आओ…
बैठे है हम तन्हा कब से उनको हमारी
याद दिलाओ
Happy Teddy Day
#32.मैं कैसे उस शख्स को रुला सकता हूँ,
जिस शख्स को मैंने खुद रो-रोकर दुआ मांगा है।
#33.दिल के पास आपने घर बना लिया,
ख्वाबों में आप को बसा लिया
मत पुछो कितना चाहते है हम आपको
आपकी हर खता को अपना मुकद्दर बना लिया।
#34.दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
#35.आज Teddy Bear के दिन तुमसे वादा करता हूँ,
हमेशा में तुम्हारे पास रहूँगा,
कभी दुःख ना दूंगा कभी तंग ना करूंगा!!!
Happy Teddy Day
#36.अगर आप एक टेडी होते,
तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में,
साथ साथ अपने ले चलते,
हग कर के रोज़ रात को,
अपने संग सुलाते!!!
Happy Teddy Day
#37.आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वह ही नजर आते हैं!!!
Happy Teddy Day
#38.ख्वाहिश इतनी है कि,
आज तुझे देकर में Teddy,
Future में बनु तेरे बच्चों का Daddy!!!
Happy Teddy Day
#39.Teddy. Teddy,
जा जल्दी से उनके पास,
कहना मेरी दिल की बात,
आ जाये जल्दी से मेरे पास!!!
Happy Teddy Day
#40.Teddy Day का मौका है,
फिर क्युं आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने प्यार को टेड्डी,
इस दिन का मौका ही अनोखा है!!!
Happy Teddy Day
#41.चॉकलेट की खुशबू,
आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती,
और हाथों का स्वाद,
हंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार!!!
Happy Teddy Day
#42.आज मिले तो लब पे शिकवे आ गये,
फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी,
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये,
हम खफा खफा से यूं उलझे रहे,
और वो प्यारा सा टेडी ले कर आ गये!!!
Happy Teddy Day
#43.तुझमें बात ही कुछ ऐसी है,
तुम्हें दिल और टेडी ना दें तो जान चली जाएगी!!!
Happy Teddy Day
#44.तुम हस्ते रहो, नाचते रहो,
मुस्कुराते रहो,
सदा खिल खिलाते रहो,
खुश रहो और गुनगुनाते रहो!!!
Happy Teddy Day
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरुर करें। हमे Follow करना ना भूले।