यदि तारा का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम तारा के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको तारा का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Tara Ka Paryayvachi Shabd
तारा का पर्यायवाची शब्द –उडू, प्रसिद्द, अभिनेत्री, अभिनेता, प्रकाशग्रह, तारक, तारिका, नक्षत्र, नवरत, सितारा|
Tara Ka Paryayvachi Shabd – Udu, Prasiddh, Abhinetri, Abhineta, Prakaashagrah, Tarak, Tarika, Nakshtra, Navrat, Sitara.
तारा के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 तारे स्वंयप्रकाशीत उष्णवाती की द्रव्यमात्रा से भरपूर विशाल खगोलीय पिंड हैं|
2 तारों का निजी गुरुत्वाकर्षण इनके द्रव्य को संघटित रखता हैं|
3 रात्रि के समय टिमटिमाते प्रकाशवाले बहुत से तारे दिखलाई देते हैं|
4 सूर्य बड़ा तारा हैं|
5 पुरे आकाश को 89 तारामंडलो में विभक्त करके उन तारामंडलो के नाम रख दिए गए हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपको तारा का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, तारा के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|