यदि तलवार का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम तलवार के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको तलवार का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Talwar Ka Paryayvachi Shabd
तलवार का पर्यायवाची शब्द – असि, कटार, भुजाली, कटारी, करवाल, चन्द्रहास, खडग, कत्ती, खंजर, कृपाण, दुधारा, हथियार|
Talwar Ka Paryayvachi Shabd – Aabehyat, Devann, Devaahaar, Surabhog, Sudha, Som Peeyush, Amiy, Jeevanodak
Sudha Ka Paryayvachi Shabd
तलवार के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 तलवार की बनावट और इसके बनाने के तरीके से मिली पहचान सिरोही की तलवार की खासियत हैं|
2 कुछ जगह आज के मशीनी युग में भी लोहे को गर्म कर सिर्फ हथौड़े की सहायता से तैयार किया जाता हैं|
3 पुराने ज़माने में रोठी व् जहरीले पदार्थो के मिश्रण से यह तलवार तैयार होती थी|
4 दुनियां की सबसे लंबी तलवार अमृतसर के नारायणगढ़ चौक के वार मैमोरियल में स्थापित हैं|
5 राणा कुम्भा की सबसे भारी तलवार थी|
Talwar Synonyms in Hindi
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपको तलवार का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, तलवार के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|