यदि आप पटरानी का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम पटरानी के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको पटरानी का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Stri Ka Paryayvachi Shabd
स्त्री का पर्यायवाची शब्द – पटरानी, राजमहिषी, स्त्री, राजपत्नी, महारानी, बड़ी रानी|
Stri Ka Paryayvachi Shabd – Patrani, ,Rajmhishi, Stri, Rajpatni, Maharani, Badi Rani.
पटरानी के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 रानी दुर्गावती अपने नाम के अनुरूप ही साहसी, तेज, शौर्य, और सुंदरता से परिपूर्ण थी|
2 रानी लक्ष्मीबाई का जन्म वाराणसी में 19 नवम्बर 1828 को हुआ था|
3 चित्तोड़ में अलाउद्दीन खिलजी के हमले के वक्त अपने सम्मान को बचाने के लिए पटरानी पद्मावती ने 1303 में जौहर किया था|
4 पटरानी कर्णावती का विवाह मेवाड़ के राणा सांगा के साथ संपन्न हुआ था|
5 रानी चटर्जी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मो में काम करती हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में पटरानी का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, पटरानी के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|