रोज भाई को तंग करने वाली की आज जन्मदिन है, पर भाई को बड़ा दिल दिखाते हुए उनकी बर्थड़े मनाना चाहिए। सुबह पहले Whatsapp पर status लगाए, दिन में shopping और शाम को शानदार पार्टी करे-
अनुक्रम
Birthday Status For Sister
#सब से अलग हैं बहन मेरी सब से प्यारी हैं बहन
मेरी कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी!!!
#आज दिन बहुत खास हैं बहन के लिए कुछ मेरे पास
हैं तेरे सुकून के खातिर ओ बहना तेरा भाई हमेशा तेरे साथ!!!
#ख़ुशी की महफिल सजती रहे खुबसुरत हर पल ख़ुशी रहे
आप इतना खुश रहे जीवन में कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी रहे!!!
#खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाये हम तो
तेरे लिए जो दुआ करे वो उसी वक्त पूरी हो जाये!!!
#तुम मुस्कुराती रहो जिंदगी भर ऐसी दिल से दुआ हैं हमारी
हर सुबह और हर शाम जिंदगी सदा महकती रहे तुम्हारी!!!
Birthday Wishes For Sister Status
#मेरी हर गलती को छुपाती हैं कभी कभी अपने हाथो से
खाना खिलाती हैं बड़ी प्यारी हैं बहन मेरी जो मेरे लिए हर
दिन खुशियों के नए सपने सजाती हैं!!!
#सब से अलग हैं बहन मेरी सब से प्यारी हैं बहन
मेरी कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी!!!
#मेरी सबसे प्यारी बहन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामानाएं!!!
#जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे चेहरे पर आपके
सदा ही मुस्कान रहे देता हैं दिल यह दुआ आपको
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे!!!
#खुबसुरत एक रिश्ता तेरा मेरा हैं जिस पे बस खुशियों
का पहरा हैं नजर न लगे कभी इस रिश्ते को क्योंकि
दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं!!!
#प्यारी बहना लाखो में मिलती हैं तुझ जैसी बहन
और करोड़ो में मिलता हैं मुझ जैसा भाई हैप्पी बर्थडे
बहना सदा हँसती रहना!!!
#जिंदगी में कई मित्र आयेंगे और कई चले जायेंगे लेकिन
एक बहन हमेशा सच्चे मित्र के रूप में साथ देती हैं!!!
Birthday Wishes For Cousin Sister Whatsapp Status
#तुम मुस्कुराती रहो जिंदगी सारी ऐसी दिल से दुआ हैं हमारी
जिंदगी सदा महकती रहे तुम्हारी रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी!!!
#दीदी, आप दुनिया की सबसे प्यारी, देखभाल करने वाली
और साथ देने वाली बहन हैं जन्मदिन की ढेरों शुभकामानाएं!!!
#मिला हैं कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना कैसे
मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊँ तू रहे खुश हमेशा इसी
दुआ के साथ आजा तेरा जन्मदिन मनाएं!!!
#तुम मुस्कुराती रहो जिंदगी सारी ऐसी दिल से दुआ
हैं हमारी जिंदगी सदा महकती रहे तुम्हारी रहे हर सुबह
और हर शाम तुम्हारी जन्मदिन मुबारक हो बहन!!!
Birthday Wishes For Sister Whatsapp Status Caption
#चाँदनी से भी प्यारी रात रात से प्यारी जिंदगी
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना!!!
#हँसती रहो तुम हजारो के बीच खिलती रहो तुम
लाखो के बीच जगमगाती रहो तुम करोडो के बीच
जैसे आसमान रहता हैं सूरज के बीच!!!
#सब से अलग हैं बहन मेरी सब से प्यारी हैं बहन मेरी
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में मेरे लिए
तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी!!!
Birthday Status For Little Sister
#गमो की गुलजार हैं खुशियों की बहार हो जो मुस्कान
दो आप एक बार तो चाँद भी आपका शुक्रगुजार हो!!!
#जब मैं आपको देखता हूँ तो मुझे लगता हैं कि मैं खुद
को आईने में देख रहा हूँ जब मैं खुद को आईने में देखता
हूँ तो आपको देखता हूँ!!!
#वो किस्मत वाले हैं जिनके पास आप जैसी
बहन हैं बहन टीचर भी होती हैं और दोस्त भी!!!
#सफलता आपके कदमो में हो जहाँ
आप पैर रखो वहाँ फूलों की बरसात हो!!!
Whatsapp Status Birthday Wishes For Sister
#बहन हैं तू मेरी सबसे न्यारी मुबारक हो तुझे जन्मदिन
यह प्यारा नजर न लगे खुशियों को कभी तेरी ना गम की
कोई शिकन आये उस चेहरे पे जो हैं इस दुनियाँ में सबसे प्यारा!!!
#हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे हर गम से बहना
आप अंजान रहे जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी
हमेशा आपके पास खुशियों का जहान रहे!!!
#एक प्यारा सा रिश्ता हैं जिसे मुझे कभी नहीं खोना हैं
में उसका नटखट भाई वह मेरी प्यारी बहन हैं!!!
Birthday Status For Younger Sister
#ख़ुशी की महफ़िल सजती रहे खुबसुरत हर पल ख़ुशी रहे आप
इतना खुश रहे जीवन में की ख़ुशी भी आपकी दीवानी रहे!!!
#तुम मेरी बहन ही नहीं मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी हो!!!
#दीदी, आप मेरी सब कुछ हैं और इससे
भी ज्यादा मुझे लगता हैं कि मैं निश्चित
रो से सबसे भाग्यशाली में से एक हूँ!!!
#हमारी तरफ से तुम्हे सरप्राइज मुबारक हमारे साथ
बिताये नए यादगार पल मुबारक इस खास दिन के
वो खास पल मुबारक तुम्हारे भाई कितार्फ़ से तुम्हे बर्थडे मुबारक!!!
Birthday Status For Big Sister
#हो पूरी दिल की ख्वाहिश आपकी और मिले खुशियों
का जहाँ आपको जब कभी आप मांगे आसमान का एक
तारा तो भगवान देदे सारा आसमान आपको!!!
#तू हैं छोटी मोटी और घर में सबसे Naughty इसलिए
आज तेरे जन्मदिन पर तेरे मुँह पर लगा दूंगा Potty!!!
#लाखो सितारों सी चमक हो तुम्हारे घर के हर कोने
में रौनक हो जन्मदिन की बहुत बधाई तुम्हे लाखो की
भीड़ में तुम्हे फिर भी एक हो!!!
Birthday Status For Elder Sister
#Birthday की बहार आई हैं आप के लिए खुशियों की
Best Wishes लाई हैं आप Smile करों हर दिन इसलिए
God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं!!!
#मेरी सबसे अच्छी बहन को जन्मदिन की बधाई
भले ही हम कभी कभी बहस करते हैं तुम हमेशा
मेरी प्यारी छोटी बहन रहोगी और मैं हमेशा तुमसे
प्यार करता रहूँगा!!!