सही कहा गया, जिसे आप पाना चाहते है। उसे पाने का एक सीधा सा फॉर्मूला है, बस उसके बारे में सोचो और जो भी करो, वो आपको उस चीज के नजदीक ले जाता हो और तब तक नहीं रुको, जब आप पा नही लेते हों।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण है Shubman Gill, जो बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। जिसके लिए इतना प्रैक्टिस करते थे कि बड़े उम्र के संगी-साथी हार जाते थे। तब उनके पिता ने उनकी मदद की और बन गए क्रिकेटर।
जानिए शुभमन गिल की पूरी Biography details में
अनुक्रम
Shubman Gill Wiki
Parents & Childhood
शुभमन गिल का जन्म फिरोजपुर, पंजाब में 8 सितंबर 1999 को हुआ था। बाद में उनका परिवार फाजिल्का में रहने लगे।
फाजिल्का में उनके पिता खेती किया करते थे। शुभमन गिल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने की बड़ी रुचि थी, जिसे उनके पिता सम्मान करते थे और गिल के लिए खेती-मजदूर को बॉल फेकने के लिए लगा देते थे। वो बेचारा मजदूर घंटो गिल को बॉल फेंकता रहता, लेकिन गिल की बैटिंग करने की भूख मिटती ही नहीं।
तब उनके पिता ने गिल के बड़े होते सपने को महसूस किया और मोहाली आ गए। यह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नजदीक रेंट पर रूम लेकर रहने लगे, ताकि गिल आसानी से PCA स्टेडियम में जाकर क्रिकेट सीख सके।
गिल ने अपने सपने के लिए खूब मेहनत किया। जिसके कारण 18 साल की उम्र में उन्हें 2017 में पंजाब के रणजी टीम में शामिल कर लिया गया।
25 फरवरी 2017 को गिल पंजाब के लिए खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ लिस्ट ए मैचों में डेब्यु किया। इस मैच ज्यादा कमाल ना दिखा सके और 21 रन पर आउट हो गए।
17 नवंबर 2017 को पंजाब के लिए खेलते हुए बंगाल के खिलाफ फ़र्स्ट क्लास मैचों में डेब्यु किया। इस मैच में गिल ओपनिंग बैटिंग करते हुए पहली पारी में 63 और दूसरी पारी में 21 रन बनाए।
इस मैच में हरभजन सिंह भी खेल रहे थे।
खैर रणजी के बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का गिल को बड़ा तौहफा मिला, जब उन्हें न्यूजीलैंड में आयोजित वर्ल्ड कप अंडर-19 के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया। जहां उन्होंने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक लगाया, जो उनके इंटरनेशनल कैरियर का पहला शतक था।
IPL Career
27-28 जनवरी 2018 को हुए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि उनकी बेस प्राइस मात्र 20 लाख रुपये थी।
Quick Fact
Name – Shubman Gill
Date of birth – 8 September 1999
Age – 18 year (2018)
Birth Place – Firozpur
Role – Batsman
Batting – Right Handed
Caste – Gill
यदि आप इस पोस्ट को पसंद करते है तो Facebook, Google Plus, Twitter and Whatsapp पर शेयर करे।