यदि शोभा का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम शोभा के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको शोभा का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Shobha Ka Paryayvachi Shabd
शोभा का पर्यायवाची शब्द – छठा, छवि, प्रभा, कांति, प्रकाश, झलक, आभा, चमक, महिमा, सौष्ठव, सुन्दरता, सौन्दर्य, खूबसूरती, मनोहरता, मंजुलता, सुषमा|
Shobha Ka Paryayvachi Shabd – Chata, Chavi, Prabha, Kanti, Prkash, Jhlak, Aabha, Chamak, Mahima, Soushthv, Sundrta, Soundary, Khubsurati, Manoharta, Manjulta, Sushama.
शोभा के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 कल जयपुर में ठाकुरजी की शोभा यात्रा निकाली गई|
2 रामनवमी के शुभ अवसर पर कई जगहों पर शोभा यात्रा निकाली गई|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में शोभा का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, शोभा के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|