जिनके इरादों में दम होता है, वो अपने काम से जल्दी ही बता देता है कि Future में क्या करने वाला है। Sarfaraz Khan (Cricketer) भी कुछ ऐसे ही है। उन्होंने अपने मजबूत इरादों के बलभूते 12 साल की छोटी उम्र में ही God of Cricket, Sachin Tendulkar की स्कूली Record को तोड़ दिया और अभी हाल में IPL मैचों में अपनी जबर्दस्त Batting से चारों तरफ से वाहवाहियाँ बटोर रहे है। आइये फ्रेंड, इस Hindi Biography द्वारा Sarfaraz Khan को करीब से जानते है..
अनुक्रम
.Sarfaraz Khan (Cricketer) Hindi Biography (Wiki)
Sarfaraz Khan का Childhood, Parents & Family
सरफराज खान का जन्म मुंबई में मिड्डल क्लास फैमिली में हुआ था। उनके परिवार में दो बड़े भाई Musheer Khan, Moin Khan, उनकी माँ, तबस्सुम खान और पिता Naushad Khan है। उनके पिता एक Cricket Coach है। इस कारण क्रिकेट उन्हें वसीयत के रूप में मिला। इसलिए उन्होंने कैरियर के लिए क्रिकेट के सिवाय कुछ नहीं सोचा और अपना पूरी क्षमता क्रिकेट में लगा दिया।
जिस कारण वे बचपन से ही जबर्दस्त खिलाड़ी बन चुके थे। उनकी स्टेमिना, एकाग्रता और रनों के प्रति भूख दर्शाता था कि वे भविष्य के बड़े खिलाड़ी हैं।
और उन्होंने 2009 मेँ मात्र 12 साल की उम्र में 421 बॉलों पर 439 रन बनाते हुए 45 साल पुराने Harris Shield Cup में God of Cricket, सचिन की रिकॉर्ड तोड़ कर इस बात को सही साबित किया ।
इसी टूर्नामेंट ने सचिन तेंदुलकर को पहली पोपुलिरिटी दिया था। सरफराज ने इस यादगार पारी में मैराथन 56 चौके और गंगनचुम्बी 12 छक्के लगाये।
Sarfaraz Khan का Cricket Career
अगस्त 2013 में 15 वर्षीय सरफराज की 4/27 की लाजबाब बॉलिंग फिगर से Under-19 Indian Cricket Team ने Shi Lanka के खिलाफ आराम से सीरीज जीत लिया।
Quadrangular सीरीज में South Africa के खिलाफ ओपनिंग मैच में सरफराज ने घमाकेदार रनों की बरसात करते हुए 66 बॉलों पर 101 रन बनाकर अपने शुरुआती इरादों को जत्ता दिया।
उसी सीरीज के फ़ाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन ऑल राउंड पर्फ़ोर्मेंस देते हुए शानदार 67 रन बनाए और 9 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए।
एक बार और शानदार परफ़ोर्मेंस देते हुए चीर-प्रीतिद्वंदी पाकिसतान के खिलाफ 74 रन बनाये, जिसके कारण भारत पाकिस्तान को सम्मानजनक टार्गेट दे सका।
पर उनकी इस पारी से भारत जीत नहीं सकता था। इसलिए वे गेंद और फील्डिंग से जलबा दिखाते हुए 1 विकेट के साथ 4 कैच पकड़े। इस कारण भारत ने पाकिस्तान के जबड़े से मैच छिन लिया।
IPL में Sarfaraz Khan
इन लाजबाब पारियों का सरफराज को जल्द ही बड़ा इनाम मिला। 2015 में उन्हें Royal Challengers Banglore के द्वारा 50 लाख में IPL के लिए खरीद लिया। 17 वर्षीय सरफराज आईपीएल की उस सीजन में सबसे Youngest Player थे।
नए वातावरण से ज्यादा वाकिफ ना होने के कारण वे आईपीएल के उस सीजन में कोई खास परफ़ोर्मेंस ना दे सके।
पर एक साल बाद Under-19 World cup में उनका बल्ला खूब आग उगला। जिसके कारण उस वर्ल्डकप में वे Second High Run Scorer रहे।
अभी हाल के आईपीएल मैच में 12 अप्रैल 2016 को सरफराज ने बेंगलोर की ओर से हैदराबाद के खिलाफ ताबरतोड़ बैटिंग करते हुए 10 बॉलों पर 35 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जमाए।
जिसकी प्रशंसा विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वार्नर और शेन वाटसन ने की।
शेनवाटसन ने कहा,
वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसने सभी शॉट्स सही मारने के लिए बहुत मेहनत की है। जिस तरह का कंट्रोल उसका अपने शॉट्स पर है… मैंने इससे पहले उस जैसा यंग टैलेंट नहीं देखा। इससे पता चलता है कि उसने बहुत प्रैक्टिस की है।
हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने कहा,
सरफराज की ताबड़तोड़ बैटिंग ने हमसे हमारा मैच छिन लिया।
अभी हाल में ही उन्होंने निश्चय किया है कि वे Mumbai Cricket Team को छोड़ कर Ranji Matches के सीजन 2015-16 के दौरान UP के लिए खेलेंगे।
Quick Fact
Full Name – Sarfaraz Naushad Khan
Nickname – Panda
Coach / Father – Naushad Khan
Age – 18 years (2016)
Birth Place – Mumbai, India
Birth Date (DOB) – October 27, 1997
Height – 5’5′
Weight – 64 KG
Education – N/A
Girlfriend – N/A
कुछ सवाल- जवाब
क्या वे स्मोक करते है – नहीं
क्या वे ड्रिंक करते है – नहीं
Favorite Player – Sachin Tendulkar, Virat Kohli, AB de Villiers, Chris Gayle, Mitch Starc.
- Read Also : कैसे बना टीम इंडिया का स्टार, जिसकी हैसियत नया बैट खरीदने तक नहीं थी
- कैसे बनी एक जिद के कारण एक मजदूर घर की लड़की विश्व बॉक्सिंग चैम्पियन
- कौन हो सकता है ? पिता की मृत्यु होने के बावजूद भी, अपनी टीम को जीता कर ही दम लेता है
- एक शर्मीले और English ना जानने वाले लड़के ने बनाया Indian Cricket Team से जुड़ने वाला कंपनी
Friend, सरफराज खान ने जिन अभावों में अपने आप को इंडियन स्टार बनाया है। वो सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। खान ने अपने संघर्ष से साबित कर दिया कि सफलता पाने के लिए साधनों की पर्याप्ता की जरूरत नहीं होती, जरूर होती है बस मजबूत इरादों की, जो भीषम गर्मी में पिघले ना, कड़ाके की सर्दी में जमे ना और मूसलाधार बरसात में बहे ना।
फ्रेंड यदि आप सरफराज के जुनून और हिम्मत को सलाम करते है तो जरूर शेयर इस स्टोरी को। और कमेन्ट में अपनी प्रतिक्रियाँ जरूर दें।