Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Suvichar»[Best 51] Sanskar Suvichar in Hindi – Suvichar Status
    best sanskar suvichar

    [Best 51] Sanskar Suvichar in Hindi – Suvichar Status

    0
    By Ravi Kumar on Jan 6, 2023 Suvichar

    संस्कार हमारे वस्त्र की तरह है, जो दूर से दिखता है। वस्तुगत अंतर इतना है कि वस्त्र हम खरीद सकते है, पर संस्कार नहीं। बल्कि संस्कार हमें अपने परिवार, आसपास के
    वातावरण से मिलता है। समय के साथ संस्कार रूपी पेड़ को गुरु और अच्छे किताबों से सींच सकते है। इसलिए हम खास आपके लिए लाये है-

    अनुक्रम

    • Best 51 Sanskar Suvichar
      • Sanskar Suvichar Status
      • Girl Sanskar Suvichar
      • Pariwar Sanskar Suvichar

    Best 51 Sanskar Suvicharbest sanskar suvichar

    #सुबह की नींद इन्सान के इरादों को कमजोर बनाती हैं
    मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते!!!

    #अपनी अच्छाई को साबित ना करो
    उसे वक्त एक दिन साबित कर देगा!!!

    #क्रोध एक दीमक की तरह होता हैं जहाँ
    रहता हैं सब कुछ धीरे धीरे नष्ट कर देता हैं!!!

    #किसी को ये मह्सूस मत होने देना कि आप अन्दर
    से टूटे हुए हो क्योंकि लोग टूटे हुए मकान की एक ईट
    तक उठा ले जाते हैं!!!

    • Best 51 Motivational Suvichar in Hindi-Success Suvichar

    #जब कोई आप को अपना समय देता हैं तो याद रहे कि
    वह अपने जीवन की सबसे अमूल्य चीज आप को दे रहा हैं!!!

    #हवा में ताश का महल नहीं बनता रोने से बिगड़ा
    मुकद्दर नहीं बनता दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ
    दोस्त एक जीत से कोई सिकन्दर नहीं बनता!!!

    #जब कुछ सेकेण्ड की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती हैं
    तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती!!!

    #जीवन में जीत आपके लिए तभी हो जाती हैं जब
    आप ठान लेते हैं की आप जीते बगैर हार नहीं मानेंगे!!!

    #हमेशा याद रखना अगर एक दरवाजा बंद होता हैं
    तो परमात्मा दस दरवाजे और खोल देता हैं!!!

    Sanskar Suvichar Status

    #बीत गया जो उसके लिए पछताना क्यों करते हो क्यों नहीं
    उस समय को आने वाले समय के लिए ढाल बनाते हो!!!

    #समस्याएं उतनी ताकतवर नहीं होती हैं
    जितना हम उन्हें मान लेते हैं कभी सुना
    हैं कि अँधेरे ने सुबह नहीं होने दी!!!

    #खुद को माचिस की तीली की तरह मत बनाओं
    जो थोड़े से घर्षण से सुलग जाती हैं बनाना हैं तो
    खुद को शांत सरोवर की तरह बनाओ जिसमे अगर
    कोई अंगारा भी फेंके तो वो भी बुझ जाये!!!

    #प्यार कहाँ किसी का पूरा होता हैं प्यार
    का तो पहला अक्षर ही अधुरा होता हैं!!!

    #हकीकत जिंदगी की ठीक से जब जान जाओगे
    ख़ुशी में रो पड़ोगे और गमों में मुस्कुराओगे!!!

    • [Best 50] Life Suvichar in Hindi- Suvichar Status

    #दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती हैं
    एक कामयाबी ही हैं जो ठोकर खाकर ही मिलती हैं!!!

    #जब आप कुछ नहीं कर सकते तो एक चीज जरुर करे प्रयास!!!

    #कोई रूठे अगर तुमसे उसे फौरन मना लेना
    कि जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती हैं!!!

    #बड़े अजीब दुनिया के मेले हैं दिखती
    तो भीड़ हैं पर चलते सब अकेले हैं!!!

    #जिंदगी भी कितनी अजीब हैं मुस्कुराओ तो
    लोग जलते हैं तन्हा रहो तो सवाल करते हैं!!!

    #मनुष्य को हमेशा मौका नहीं ढूढना चाहिए
    क्योंकि जो आज हैं वाही सबसे अच्छा मौका हैं!!!

    #यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते हैं
    तो दुःख के सौ दिन से बच जाते हैं!!!

    #दुसरे को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करे जितनी जल्दी
    आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हैं!!!

    Girl Sanskar Suvichar

    #संसाधन की कमी नहीं कमजोर इच्छाशक्ति
    के कारण ज्यादातर लोग विफल होते हैं!!!

    #आपकी जिंदगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर हैं
    इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएँ!!!

    #हमेशा दूसरों की सफलता पर ध्यान देने से बेहतर हैं
    अपनी सफलता पर ध्यान देकर उनसे भी बेहतर बन जाना!!!

    #कल धुप से परेशान आज तकलीफ बारिश से
    शिकायत बेशुमार हैं इन्सान की आदतों में!!!

    #यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे हैं जो आपकी
    जिंदगी बदल दे तब आपको खुद को आईने में देखने
    की आवश्यकता हैं!!!

    • [Best 501] Aaj Ka Suvichar in Hindi -New Status Thought

    #आपको सेवा करनी चाहिये परन्तु किसी से आशा नहीं
    रखनी चाहिए सेवा का वास्तविक फल ईश्वर देता हैं व्यक्ति नहीं!!!

    #अपनी गलती माने बिना आप कभी भी बेहतर नहीं बन सकते!!!

    #शतरंज का एक नियम बहुत ही उमदा हैं चाल
    कोई भी चलो पर अपनों को नहीं मार सकते!!!

    #दुनिया का सबसे कीमती गहना हमारी मेहनत हैं
    और जिंदगी में सबसे सच्चा मित्र हमारी शिक्षा हैं!!!

    #छोटी बुराई को अपने पास न आने दे क्योंकि अन्य
    बड़ी बुराइयाँ सुनिश्चित रूप से इसके पीछे-पीछे आती हैं!!!

    Pariwar Sanskar Suvichar

    #जब आप कोई वादा करते हैं तो आशा जगाते हैं
    जब उसे पूरा करते हैं तो भरोसा बनाते हैं!!!

    #जो भाग्य में हैं वह भाग कर आएगा
    जो नहीं हैं वह आकर भी भाग जायेगा!!!

    #अगर हौसले बुलंद हो तो जीवन का
    हर मुश्किल कार्य भी आप कर सकते हैं!!!

    #आप प्रेम ढूंढे ये अच्छी बात हैं लेकिन आपको बिना
    खोजे सच्चा प्रेम मिल जाये तो ये सबसे अच्छा हैं!!!

    #शब्दों की ताकत को कम मत आंकिये साहेब क्योंकि
    छोटा सा “हाँ” और छोटा सा “ना” पूरी जिंदगी बदल देता हैं!!!

    #मित्रता एंव रिश्तेदारी सम्मान की नहीं भाव की
    भूखी होती हैं बशर्त लगाव दिल से होना चाहिये!!!

    #जहाँ विश्वास हैं वहाँ संदेह नहीं और जहाँ संदेह
    हो जाये वहाँ विश्वास टिक ही नहीं सकता!!!

    #कुछ इकट्ठा करना चाहते हो तो
    पहले कुछ बांटने की आदत डालो!!!

    #जिंदगी एक खेल की तरह हैं बस निर्णय आप को लेना
    होता हैं कि आप खिलाडी बनना चाहते हो या खिलौना!!!

    #अनुभव कहता हैं की एक वफादार दोस्त
    हजार रिश्तेदार से बेहतर होता हैं!!!

    #आत्मा के संतोष का दूसरा नाम स्वर्ग हैं!!!

    #आमदनी कम हो तो खर्चो पर काबू रखिये
    जानकारी कम हो तो;लफ्जो पर काबू रखिये!!!

    #समझनी हैं जिंदगी तो पीछे देखो अगर
    जिनी हैं जिंदगी तो आगे देखो!!!

    #खामोश रहने का अपना ही मजा हैं
    नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते!!!

    #सबको गिला हैं के मुझे बहुत कम मिला हैं जरा सोचिये
    जनाब के जितना मिलहिं उतना कितनो को मिला हैं!!!

    #वक्त के साथ चलना जरुरी नहीं सच के साथ
    चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा!!!

    #हर मंजिल को उसे पाने लेने वाले का इंतजार होता हैं
    चलो क्यों न आज वो इन्सान हम बन जाये!!!

    #तभी तक पूछे जाओगे जब तक काम आओगे
    चिरागों के जलते ही बुझा दी जाती हैं तीलियाँ!!!

    #जीवन में चाहे कितने भी विपरीत हालात क्यों न
    आये याद रखिये कि उसमें भी कुछ न कुछ पॉजिटिव
    जरुर होता हैं इसलिए कभी भी हिम्मत ना हारे!!!

    #थक कर ना बैठ मुसाफिर मंजिल भी
    मिलेगी जीने का मजा भी आएगा!!!

    #रास्ता भटकने के लिए आपके जीवन में
    कोई विकल्प होंगे लेकिन मंजिल तक पहुँचने
    के लिए केवल संकल्प पर्याप्त हैं!!!

    #शुरुआत करने के लिए सही वक्त आज का हैं
    अपने सपनो की और आज ही कदम बढ़ाये
    कल नहीं बाद में नहीं अभी इसी वक्त!!!

    #जहाँ दुसरो को समझना कठिन हो जाये वहाँ
    खुद को समझा लेना बेहतर होता हैं!!!

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.