Famous Bollywood Singer हिमेश रेशम्मीया ने कहा है, “ऊपर भगवान नीचे सलमान” , जी हाँ, College Dropout के रूप में जिंदगी की शुरुआत करने वाले Salman Khan ने अपनी मेहनत और टैलंट से जो आज मुकाम पाया, वो पाना हर किसी के बस की नहीं। साथ ही इस पोजीशन की शान को बनाये रखना, उससे भी कठिन है। पर Salman Khan ने अपने बिंदासपन के कारण Govinda, Sooraj Barjatya, Sajid-Wajid जैसे तमाम बड़ी हस्तियों की निश्वार्थ मदद की और उनके लिए फिल्मों में बिना फीस लिए काम भी किया।
इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड को कैमरे के सामने शर्ट उतारने की कला को सिखाया और साथ ही Actress को बिना Kiss किए, कैसे 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ जाता है, वो सिखाया, जो अब उनके एक्टिंग का Signature बन चुका है।
यहीं सब उनके जीवन की अनमोल बातें है, जो उन्हें सबसे अलग बनाता है। इन्हीं सब इंट्रेस्टिंग बातों को Salman Khan की इस Hindi Biogrpahy से जानेंगे…..
अनुक्रम
Salman Khan Hindi Biography (Wiki)
Parents
सलमान खान का जन्म इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनके पिता सलीम खान बॉलीवुड के फेमस स्क्रिप्ट राइटर है और माँ सुशीला चरक (अब सलमा खान) एक हाऊस वाइफ़ है। वैसे उनके पूर्वज अफगानी पठान थे, जो माइग्रेट होकर इंदौर, एम पी आ गए थे।
उनकी सौतेली माँ एक्ट्रेस हेलन है। जिनसे उन्हें अरवाज़ और सोहेल जैसे भाई और अलीविरा जैसी बहन मिली। इसके अलावा उनके परिवार ने अर्पिता को गोद ले लिया, जो उनकी सबसे छोटी बहन है।
Childhood & Education
जब सलमान छोटे थे, तब उनके पिता एक्टर बनने की चाहते में मुंबई आ गए और यहाँ वे जबर्दस्त स्क्रिप्ट राइटर बन गए। अब तक सलमान ग्वालियर के Scindia School में पढ़ाई कर रहे थे।
पर जब उनके पिता पूरी तरह से मुंबई में सेट्टल हो गए, तब उन्होंने अपनी पूरी फैमिली को मुंबई बुला दिया। अब सलमान खान दस वर्ष के हो चुके थे।
यहाँ उनके पिता ने उनकी एड्मिशन St. Stanislaus High School, बांद्रा में करवा दी। वहाँ उन्होंने एड्मिशन फॉर्म में धर्म के कॉलम में ना हिन्दू लिखा और ना ही मुस्लिम। बल्कि उन्होंने इंसान शब्द लिखकर बॉलीवुड में हिन्दू-मुस्लिम के मिशाल के अग्रज बने।
वाकायदा, उनके घर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के त्यौहारों को बड़े उल्लास से मनाया जाता है।
सलमान ने अपने पिता के इस परम्परा को छोटी उम्र से ही निभाने लगे थे। उनके स्कूल का नियम था कि बड़े घर के बच्चे स्कूल के गरीब बच्चों के लिए खाना लाएँगे।
पर सलमान इस नियम से एक कदम आगे बढ़ते हुए स्कूल के तमाम गरीब बच्चों को अपने घर में ले आया करते थे। तब उनकी माँ सलमा सभी बच्चों को बड़े प्यार से खाना खिलाती थी।
आज भी जब सलमान किसी शूट पर होते है तो उनकी माँ सलमान के साथ पूरी यूनिट के लिए खाना भेजती है।
खैर बचपन में सलमान बड़े नॉटी थे। उनके घर का डिसिप्लिन उनके पिता संभालते थे। कभी-कभी वे अपने नॉटीपन की वजह से पिता से पीट भी जाया करते थे।
उनके पिता उन्हें पेपर के रोल से पीटते थे। तब सलमान गुस्से में उस पेपर पर ही सु-सु कर देते थे। इसलिए वो अपने पिता से ज्यादा मम्मी को चाहते है। स्कूल से आने के बाद वो अपनी माँ से एक मिनट के लिए भी दूर नहीं रहते थे।
इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू हल्की झिझक के साथ कहा,
पाँचवी क्लास तक मैं अपनी माँ का पल्लू पकड़ कर सोता था। जब कभी वो पल्लू छुड़ाकर चली जाती थी, तब मैं ज़ोर-ज़ोर से रोता था।
Sports Love
बरहाल समय के साथ जब सलमान बड़े हुए तो उन्हें क्रिकेट खेलना अच्छा लगता था। पिता ने भी बेटें की इस तमन्ना को पूरा करने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी को कोच के रूप में हायर कर लिया। जिस वजह से उन्हें तरके सुबह 5:30 बजे उठना पड़ता था, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था।
इस बारे में एक भीगी-सी मुस्कुराहट के साथ कहते है,
मेरे लिए तो टाइम पर स्कूल पहुँचना ही बड़ा मुश्किल था, क्योंकि मैं सुबह 8:30 बजे उठता और मुश्किल से स्कूल 9 बजे पहुँच पाता था। इसलिए क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए इतनी सुबह उठना, मेरे लिए इम्पॉसिबल था।
फिर भी वे क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए गए। पहले दिन उन्होंने बढ़िया खेला। इसी तरह दूसरे भी बढ़िया खेला। जिससे प्रभावित होकर उनके कोच ने उनके पिता को बुलाया।
उस दिन उन्होंने जानबूझकर बुरा खेला, ताकि उनके पिता उनकी प्रैक्टिस बंद करवा दें और यहीं हुआ।
इसके अलावा उनकी रुचि साइकलिंग, जिम्नास्टिक और तैराक में भी थी। वे टीवी देखकर जिम्नास्टिक सीखा करते थे। उनकी चाह थी कि वे देश के लिए खेले। पर वे कभी इस चाह से आगे ना बढ़ सके।
पहला प्यार
अब तक उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हो चुकी थी, वे मुंबई के St. Xavier’s College में पढ़ने लगे। इसी दौरान दिलीप कुमार और सायरा बानो की भांजी साईन से उन्हें पहला प्यार हो हुया और 17 साल की उम्र में उन्होंने शादी करने का मन बना लिया। पर दबंग पिता के सामने उन्होंने कभी मुंह खोलने की जहमत नहीं उठाई।
- Read Also : कौन है, शेर से खुले-आम लड़ने वाला एकमात्र हीरो ?
Bollywood में एंट्री
इन्ही दिनों सलमान ने डाइरेक्टर बनने की ख़्वाहिश से बॉलीवुड में एंट्री पा ली। पर उन्होंने पहले सहायक डाइरेक्टर के रूप में काम किया। इसके बाद वे मॉडलिंग की ओर रुख किए।
काम की वजह से कॉलेज की सेकंड ईयर की पढ़ाई भी छूट गई। 1983 में मॉडलिंग करते हुए उन्हें महीने के मात्र 250 रुपये मिलते थे। साथ ही साथ वे एक्टिंग का काम भी ढूंढते रहते, पर कभी उन्होंने अपने पिता के नाम का सहारा नहीं लिया।
जिस वजह उन्हें लंबे पाँच सालों बाद “बीवी हो तो ऐसी” फिल्म में पहला ब्रेक मिला, इस फिल्म उन्हें सपोर्टिंग एक्टर का रोल मिला था।
इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ठीक-ठाक थी, पर डाइरेक्टर जे के बिहारी को उनका आवाज़ पसंद नहीं आया, और उनके आवाज को डब कर दिया गया। जिससे सलमान डाइरेक्टर से लड़ पड़े। फिर उनकी आवाज़ को फिल्म डाल दी गई। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही।
1989 में उन्हें सूरज बर्जात्या के रोमांटिक फिल्म “मैंने प्यार किया” में लीड रोल का ऑफर मिला। इस फिल्म से ही सल्लू भाई की प्रेम वाले रूप की सुपरहिट शुरुआत हुई। बेहतरीन डायलोग्स, गाने और कहानी के बल पर फिल्म सुपरहिट ही नहीं हुई, बल्कि कमाई के मामले इसे भारतीय फिल्मी कमाई के टॉप टेन लिस्ट में शुमार किया गया।
फिल्म की जादू यहीं तक नहीं चली , बल्कि इसकी धूम Filmfare Award Function में भी रही, जहां सलमान खान को Best Actor का नॉमिनेशन और सूरज बर्जात्या को Best Male Debut Award मिला।
इस फिल्म के लिए बढ़ते अपार दर्शकों के प्यार के चलते इसे कई देशी और विदेशी भाषाओं में डब किया। जैसे English में When Love Calls, Spanish में Te Amo, तेलुगू में प्रेमा पावुरालु, तमिल में काधल ओरु कविथई और मलयालम में इना प्रावुकई के टाईटल से डब किया गया।
उनकी तीसरी फिल्म 1990 में आई, जो बागी थी। इसमें उन्होंने पहली बार एक्टिंग के साथ स्क्रिप्ट राइटर का भी काम किया और फिल्म भी सफल रही। इसके साथ इस सफलता ने साबित कर दिया कि अपने पिता की तरह उनके अंदर भी स्क्रिप्ट राइटर का टैलंट का मौजूद है।
1991 में आई उनकी फिल्म पत्थर के फूल, सनम बेवफा, कुर्बान और साजन सफल रही। पर अचानक पटरियों पर दौड़ती उनकी सफलता एक्सप्रेस 1992 और 1993 में डिरेल हो गई और इन दो सालों में उनकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई।
दो सालों के अंतराल के बाद उनकी ट्रेन वापस ट्रैक पर लौटी, जब 1994 में माधुरी दीक्षित के साथ आई उनकी फिल्म “हम आपके है कौन… !!” बॉक्स ऑफिस पर कमाई के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए Filmfare Award Function में Best Film , Best Director , Best Actress और National Award पाने में कामयाब रहा।
1995 में पहली बार बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ Thrilling Movie करण अर्जुन में काम किया। दो भाइयों की इमोश्नल कहानी पर बनी यह फिल्म लोगों के दिलों पर सीधी जा लगी। जिससे इस फिल्म में ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और सलमान को दूसरी बार Best Actor Award का Nomination मिला।
इसके बाद 90 की दशक में उनकी सफल फिल्में जीत, जुड़वा, औज़ार, प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किसी से होता है, कुछ कुछ होता है, हम साथ साथ है, बीवी नं. 1, हम दिल दे चुके सनम रही। इस दौरान उन्होंने पहली बार कॉमेडी रोल भी किया और दूसरी बार Filmfare Best Supporting Actor Award भी जीता।
2000 के बाद
इसी तरह 2000 के बाद हर दिल जो प्यार करेगा, चोरी चोरी चुपके चुपके, तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, पार्टनर, वांटेड, दबंग, रेडी, एक था टाईगर, बोंडीगार्ड, बजरंगी भाईजान और सुल्तान उनकी सफल फिल्में थी, जो कमाई और सुपरहिट के मामले में एक से बढ़कर एक थी।
बॉलीवुड के अलावा उन्होंने हॉलीवुड में भी ट्राई किया। जिसमें उनकी एकमात्र फिल्म Marigold : An Adventure in India थी, जो एक भारतीय युवक और अमेरिकन लेडी के प्यार पर आधारित थी।
TV Show Hosting
फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी के लिए भी काम किया। जिसकी शुरुआत 2008 में Sony TV के “10 का दम” गेम शो के दूसरे सीजन से की।
सलमान खान की पोपुरिटी का ही जादू था, कि Sony TV इतना TRP पाने लगा कि, भारत में वह TRP के मामले में तीसरे स्थान पर आ गया।
इसी तरह उन्होंने 2009 में भी जबर्दस्त एंकरिंग किया। जिसके कारण उन्होंने टीवी पर पोपुलिरिटी के मामले में शाहरुख खान और रितिक रोशन को भी पीछे छोड़ दिया। इसलिए वे 2008 और 2009 का Best Anchor Awards जीतने में कामयाब रहे।
इसके बाद वे टीवी की सबसे बड़ी रियलिटी शो Bigg Boss 4 को 2010 से होस्ट करने लगे। जिसे वे कई सीजन तक होस्ट कर चुके है।
Production House
2011 में उन्होंने Salman Khan Being Human के नाम से खुद का प्रॉडक्शन हाऊस खोला। उनका उद्देश्य इस प्रॉडक्शन की कमाई से अपनी NGO संस्था Being Human की माध्यम से गरीबों की education और healthcare पर पैसे खर्च करना था।
इस प्रॉडक्शन हाऊस की पहली फिल्म चीलर पार्टी थी, जो काफी सफल रही। इस फिल्म ने Best Children’s Film, Best Original Screenplay के साथ Best Child Artist Awards भी जीते।
इसके बाद 2014 में उन्होंने Salman Khan Film के नाम दूसरी प्रॉडक्शन हाऊस बनाया। जिसके अंतर्गत कनेडियन फिल्म Dr.Cabbie का निर्माण हुआ, जो कनाडा की दूसरी सबसे अधिक कमाने वाली फिल्म बनी। इसके अलाव इस प्रॉडक्शन हाऊस में हीरो और बजरंगी भाईजान को भी बनाया गया।
Love Story
एक इंटरव्यू में उनके पिता सलीम खान ने कहा,
सलमान जिस भी एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम करता है, उसे उससे प्यार हो जाता है। पर जब वो उस एक्ट्रेस में अपनी माँ को नहीं पाता है, जो उसे छोड़ देता है।
शायद यही कारण है कि बॉलीवुड के Most Eligible Bachelor की Love Story दिलीप कुमार की भांजी साइन से स्टार्ट होते हुए तमाम एक्ट्रेस संगीता बिजलानी, सोम्या अली, ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ के दिल के नजदीक होते हुए रूसी मॉडल Lulia Vantur के दिल पर आ टिकी है।
पर क्या यह लव स्टोरी शादी के बंधन में बंध जाएगा?, इस बारे में खुद सलमान भी नहीं कह सकते।
सलमान की दरियादिली
बॉलीवुड के फेमस सिंगर हिमेश रेशम्मीया कहते है, “ऊपर भगवान, नीचे सलमान ” यह बात बिलकुल सही साबित होती है। सलमान ने पार्टनर फिल्म में गोविंदा जैसे बड़े कलाकार को अपनी कैरियर को दुबारा स्टार्ट करने का मौका दिया।
साथ ही कभी उनके कैरियर को बल देने संजय लीला भंसाली के लिए उन्होंने दो फिल्म खामोशी और हम दिल दे चुके सनम के लिए काम किया और सावन कुमार ताक के लिए सावन फिल्म में बिना फीस लिए काम किया।
इसी तरह उन्होंने हिमेश रेशम्मीया, साजिद वाजिद, सूरज पंचोली के बेटे अदित्या पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अथित्या शेट्टी की भी मदद किया।
Personal Life
स्वभाव से बिंदास और जिद्दी, Salman Khan अपनी मम्मी के बड़े लाड़ले है। माँ से उन्हें इतना प्यार है कि जब उनकी माँ ने उनकी फेवरिट डिश पीली दाल और चावल बनाना बंद कर दी तो वे इस डिश को खाना ही छोड़ दिया।
मम्मी से ही उन्होंने पेंटिंग सीखी। वकायदा उन्होंने Jai Ho मूवी का पोस्टर बनाया और आमिर खान की गजीनी लुक की भी पेंटिंग बनाया। जिसे वे आमिर खान को गिफ्ट भी कर चुके है।
इसके अलावा उनकी रुचि साइकलिंग, स्विमिंग और जिम में है। सूत्रो के अनुसार, वे कोई काम करें या ना करें, पर वे रोज तीन घंटे जिम में पसीना जरूर बहाते है। यहीं कारण है कि उम्र की दहलीज पर हाफ सेंचुरी मारने के बाद भी सुपरफीट है।
- Read Also : आखिर कैसे गर्लफ्रेंड के पैसों से बना एक्टर ?
कुछ चटपटी बातें
–बॉलीवुड में Salman Khan ऐसे पहले हीरो है, जिन्होंने उन एक्ट्रेस के साथ काम किया है, जिनको उन्होंने गोद में खिलाया है। वो एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और करीना कपूर है।
इसलिए बॉडीगार्ड फिल्म में करीना के साथ काम करते हुए उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है, क्योंकि जब सलमान करिश्मा कपूर के साथ निश्चय और जागृति फिल्म में काम करते थे, तब करीना सेट पर आती थी और वे करीना को टॉफी देते थे।
–Salman Khan को सुबह-सुबह उठकर सेट पर जाना पसंद नहीं है। इसलिए वे किसी भी फिल्म के लिए सेट को अपने घर के आसपास लगाने की कोशिश करते है।
वैसे कुछ सालों पहले Salman Khan सेट पर 2 बजे से पहले नहीं पहुँचते थे। जिसकारण फिल्म अंदाज अपना अपना में काम कर रहे आमिर खान उनके लेटलतीफी से खाशा नाराज रहते थे। जब से ही दोनों सुपरस्टार के बीच में ऐसी खटास आई की, कभी दोनों एक साथ नहीं हुए।
–Salman Khan बड़े जिद्दी है। जो ठान लेते है, वे करके ही छोड़ते है। एक बाद किसी फिल्म में काम करते हुए रवीना टंडन से च्युइगम को लेकर नाराजगी हो गई। उसके बाद उन्होंने कभी भी रवीना से बात नहीं की और अपने जिद्दीपन के कारण ही कभी शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम नहीं किया।
–शायद Salman Khan दुनिया के पहले ऐसे इंसान है, जो काम करके छोड़ देते है, पर जब अपनी फीस लेने की बात आती है तो वे अपनी सारी ज़िम्मेदारी दूसरे पर डाल देते है। शुरुआत में उनके पिता उनके कामकाज को देखते थे, अब प्रॉफेश्नल लोगों उनके काम को संभालते है।
–बहुत ही कम लोग जानते है, जब Salman Khan किसी एक्ट्रेस से प्यार करते है और उनका ब्रेक-अप हो जाता है तो वे अपने दिल को मनाने के लिए उस एक्ट्रेस की हम-शक्ल लड़की की तलाश में रहते है।
जब उनका ब्रेक अप-कैटरीना कैफ से हुआ था तो उन्होंने उनकी हमशक्ल जरीन खान के साथ फिल्मों में काम किया। इसी तरह जब उनका ब्रेक-अप ऐश्वर्या से हुआ तो उनसे मिलती जुलती स्नेहा उल्लाल को अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया। वैसे स्नेहा के बारे उनकी बहन अलविरा ने बताया था।
–जब Salman Khan 15 साल के थे, तब उनके पिता ने दूसरी शादी हेलन से कर लिया। जिसके कारण वे बहुत नाराज रहते थे। कभी-कभी वे छुप-छुप कर रोया करते थे।
–Salman Khan जब भी अपसेट होते है तो वे अपने अपार्टमेंट के गार्ड के पास चले जाते है। वहाँ उन्हें उनके जीवन से हौसला मिलता है।
Quick Fact
Bio Data
Name – Salman Khan
Full Name – Abdul Rashid Slim Salman Khan
Date of birth – 27 December 1965
Birth of Place – Indore, MP
Age – 51 Years (2016)
Height – 5’8”
Weight – 75 Kg
Family
Father – Salim Khan
Mother – Salma Khan
Step Mother – Helen
Brothers – Arbaaz, Sohail
Sisters – Alvira, Arpita
Girlfriend – Lulia Vantur
कुछ सवाल-जवाब
आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस
हेमा मालिनी
आपका पसंदीदा एक्टर
सिलवेसटर स्टेलन
आपका पसंदीदा डेस्टिनेशन
लंदन
आपका पसंदीदा कलर
लाल
(image-google image)