क्या आप उदास है? ये क्षणिक होता है। वैसे आपने ये टॉपिक सर्च करके बड़ा अच्छा किया है। इससे पता लगता है कि आपमें गज़ब की जिजीविषा है, आप लक्ष्य-प्रोन्नत है और उदासी भी आपको इससे भटका नहीं पा रही है। इसी संदर्भ में हम आपकी सहायता करना चाहते है, इसलिए पेश कर रहे है – Sad Suvichar, जो कहने को Sad है, पर आपको motivate करेगी और आपको अपने जीवन -लक्ष्य पर ज्यादा केन्द्रित पर मदद करेगी –
अनुक्रम
Best 51 Sad Suvichar
#वक्त वो हैं जो सिखा देता हैं इन्सान को
फलसफा जिंदगी का फिर तो नसीब क्या,
लकीर क्या और तक़दीर क्या!!!
#खत्म तो सब धीरे धीरे होता हैं
बस पता अचानक चलता हैं!!!
#तकलीफ और मोहब्बत दोनों इन्सान को आँसू
देते हैं लेकिन फर्क इतना हैं की तकलीफ कभी
न कभी खत्म हो जाती हैं और मोहब्बत कभी
ख़त्म नहीं होती हैं!!!
Love Sad Suvichar
#उनकी जब मर्जी होती हैं वो हमसे बात करते
हैं हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन
उनकी मर्जी का इन्तेजार करते हैं!!!
#विश्वास वह शक्ति हैं जिससे उजड़ी हुई
दुनियाँ में प्रकाश लाया जा सकता हैं!!!
#लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता हैं
तो बड़ी तकलीफ होती हैं पर ज्यादा तकलीफ तो तब
होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले!!!
#जिस पर तुम्हारा वश नहीं उसके लिए दुखी होना छोड़ दो!!!
#छोटी छोटी चीजे बहुत दुःख देती हैं आप पर्वत
पर तो बैठ सकते हैं लेकिन सूई पर नहीं!!!
#केलेंडर हमेशा तारीख को बदलता हैं
पर एक दिन ऐसी तारीख भी आती हैं
जो कैलेंडर को ही बदल देती हैं इसलिए
सब्र रखे वक्त हर किसी का आता हैं!!!
Emotional Sad Suvichar
#रब से कभी उम्मीद मत छोड़ना
दुनिया से कभी उम्मीद मत छोड़ना!!!
#आपके आँसूं की कीमत आप इस बात से समझ
सकते हैं की आपका आँसू परमात्मा को धरती पे
आने को मजबूर करता हैं!!!
#सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर
कडवे सच ने कई रिश्ते छीन लिए हमसे!!!
#स्टेशन जैसी हो गयी हैं जिंदगी जहाँ
लोग तो बहुत हैं पर अपना कोई नहीं!!!
#हालातो ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे!!!
#अकेले हो तो विचारो पर काबू रखो और
सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो!!!
#कटी हुई टहनियाँ भी कहाँ पर छांव देती हैं
हद से ज्यादा उम्मीदे हमेशा घाव ही देती हैं!!!
#कोई इतना अमीर नहीं की वो अपना पुराना
वक्त खरीद सके कोई इतना गरीब नहीं की वो
अपना आने वाला वक्त न बदल सके!!!
Sad Life Suvichar
#नाराजगी आपसे नहीं अपने आप से हैं मुझे
कि आपके दिल में इतनी भी जगह नहीं बना
पाये हम कि आप अपना समझ कर हमसे अपने
दिल की बात कह सको!!!
#एक चाहत होती हैं अपनों के साथ जीने की जनाब
वरना पता तो हमें भी हैं की मरना अकेले ही हैं!!!
#किसी भी उम्मीद के बिना हमेशा सबका अच्छा
करने की कोशिश करना क्योंकि किसी ने कहा हैं की
जो लोग फूल बेचेते हैं उसके हाथो में खुशबु रह ही जाती हैं!!!
#किसी के आगे इतना मत झुको
की लोग गिरा हुआ समझने लगे!!!
#नफरते लाख मिली पर मोहब्बत न मिली जिंदगी बीत
गई मगर राहत न मिली तेरी महफील में हर एक को
हँसता देखा एक में था जिसे हँसने की इजाजत न मिली!!!
#मैदान में हारा हुआ इन्सान तो फिर से जीत हासिल
कर सकता हैं लेकिन जो इन्सान मन से ही हार गया
हो वो जीत कभी नहीं हासिल कर सकता!!!
#सफलता के लिए एक दिन लगे या एक साल मेहनत
करने से कभी मत थकना और कभी मत रुकना!!!
#कुछ कमियाँ मुझमे जरुर होगी कुछ कमियाँ
लोगो में होगी फर्क सिर्फ इतना सा था वो
गिनते रहे और हम नजरंदाज करते रहे!!!
#भूखा पेट, झूठा प्रेम और खली जेब इन्सान
को उसकी जिंदगी में सब कुछ सिखा देता हैं!!!
#कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत क्योंकि
बात तो उन की होती हैं जिनमे कोई बात होती हैं!!!
#साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते वक्त की
धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते हैं लोग कहते हैं कि मेरा
सपना टूट गया टूटती सिर्फ नींद हैं सपने कभी टुटा नहीं करते!!!
#बाते तो बहुत सारी करनी थी तुमसे पर तुम्हारी बाते
सुनकर एहसास हुआ की चुप रहना ही बेहतर हैं!!!
#कभी कभी सबसे कठिन चीज
और सही चीज एक जैसी होती हैं!!!
#दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और बदुआ कभी
पीछे नहीं छोड़ती जो दोगे वाही लौटकर आएगा
फिर चाहे वह इज्जत हो या धोखा!!!
#कदर करनी हैं तो जीते जी करो अर्थी उठाते
वक्त तो नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं!!!
#दुनिया का दर नहीं जो तुझे उड़ने से रोके हैं
कैद हैं तू अपने ही नजरिये के पिंजरे में!!!
#जैसी आप द्रष्टि बना लोगे दुनिया आपको वैसी ही दिखाई देगी!!!
#मज़बूरी में जब कोई जुदा होता हैं जरुरी नहीं
की वो बेवफा होता हैं देकर आपकी आँखों में
आँसू अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता हैं!!!!
#लोग दिल में बड़े प्यार से बस जाते हैं
लेकिन निकलते दिल तोड़कर ही हैं!!!
#जिद्द एक ऐसी दीवार हैं जो तोड़े नहीं टूटती
लेकिन इस से रिश्ते जरुर टूट जाते हैं!!!
#मोहब्बत में हम उनसे हारे हैं
जो कहते थे हम सिर्फ तुम्हारे हैं!!!
#प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो
क्योंकि ये दोनों कभी धोखा नहीं देते!!!
#दुखी दिल आकाश में भारी बादलों की तरह
थोडा पानी गिराने से सबसे अच्छी राहत मिलती हैं!!!
#कुछ लोग हमेशा हंसते रहते हैं क्योंकि उन्हें पता हैं
की उनका दर्द समझने वाला कोई नहीं हैं किसी को
दिल की बात बता भी देंगे तो वह मजाक ही बनाएगा!!!
#बहुत खास होते हैं वो लोग जो आपकी
आवाज से आपकी ख़ुशी और दुःख का
अंदाज लगा देते हैं!!!
#पैसो को हमेशा जेब में ही रखना दिमाग में नहीं!!!
#जब भी दुःख न हो प्रकट तब क्रोध होता हैं निकट!!!
#कुछ लोग चप्पल जैसे होते हैं साथ तो
देते हैं पर पीछे से कीचड़ उछालते रहते हैं!!!
#इतनी बड़ी दुनिया में कोई सहारा नहीं अपनों
की बीद में कोई हमारा नहीं कदम लडखडाये
तो उनका दामन थाम लिया वो भी हंसकर
बोले दोस्त ये दामन तुम्हारा नहीं!!!
#प्रभु के नाम की प्रीती हो प्रभु के नाम का ध्यान
प्रभु चरणों के वंदन में कुछ देर करो विश्राम!!!
#अगर जिंदगी में कुछ पाना हैं तो तरीके बदलो इरादे नहीं!!!
#आज रोने दो हमें दिल खोल के वो
जो लोग हमने खोये थे वो अनमोल थे!!!
#अकेले ही गुजरती हैं जिंदगी लोग
तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं!!!