Rose Day Quotes : आप सभी को सबसे पहले हैप्पी रोज डे या गुलाब का दिन मुबारक हो। वैलेंटाइन वीक का ये सबसे पहला और सभी का पसंदीदा दिन होता हैं। इस दिन प्रेमी युगल अपने-अपने प्रेमियों को गुलाब का फूल देते हैं या फिर गुलाब देकर नये प्रेमी प्रेम पाने की चाहत में अपने प्रेमी को रोज फ्लावर देकर प्रपोज करते हैं।
दिल को छू जाने वाली गुलाब कोट्स से आप रोज डे को स्पेशल बना सकते है। आप रोज डे कोर्ट्स Girlfriend के लिए, Boyfriend के लिए या किसी भी प्रेमी के लिए सेलेक्ट करके उन्हें Whatsapp पर भी शेयर कर सकते हैं।
अनुक्रम
Happy Rose Day Quotes
#1.बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं,
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं!!
#2.बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया!!
#3.अगर कुछ बनना है तो,
गुलाब के फुल बनो,
क्योंकी ये फुल उस के,
हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है,
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है!!
Read Also: Best 41 Rose Day Message Status 2022
#4.जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम!!
#5.चाहे उनसे कितना भी झगड़ा क्यों ना हुआ हो,
लेकिन उसका एक SMS आते ही,
साला Dil Garden Garden हो जाता है!!
#6.आप मिलते नही Roz Roz,
आपकी याद आती है हर Roz,
हमने भेजा है Red Roz,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर Roz!!
Rose Day Quotes For Husband
#7.हर रोज, रोज डे आये,
इस बहाने तू मेरे लिए गुलाब लाये!!
#8.गुलाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है,
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए!!
Read Also: Best 70 Rose Day Wishes Shayari 2022
#9.प्यार की अनोखी सूरत हो तुम,
जिन्दगी की सबसे ज्यादा ज़रूरत हो तुम,
गुलाब तो खूबसूरत होती ही है,
गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम!!
#10.गुलाब सी कोमलता है तेरे हाथों में,
उसकी महक बसी है तेरी साँसों में,
तू यूँ ही खिली रहे जन्म-जन्म,
तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में।
#11.कैसे भेजू मैं तुझे गुलाब,
तुम तो हो ही बहुत लाजवाब,
गुलाब तो फिर भी मुरझा जाते है,
लेकिन तुम्हारी आखों में आँसू कभी ना आते है।
#12.आज सोचा की आपको जवाब क्या दू,
आप जैसे लोगो को खिताब क्या दू,
कोई और फूल हो तो मुझको नहीं मालूम,
जो खुद गुलाब हो उसे गुलाब क्या दू।
#13.इश्क में कोई दिल तोड़ जाता है,
दोस्ती में कोई भरोसा तोड़ जाता है,
जिन्दगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूटकर भी दो दिलो को जोड़ जाता है।
Rose day Quotes For Boyfriend
#14.मोहब्बत का पैगाम भेजा है तुम्हे,
इसे महज एक फूल ना समझना,
मेरे हर एक अहसास को बयाँ करते है ये,
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना।
#15.पगली तू गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता,
छोड़ भी नहीं सकता!!
Read Also: Best 25 Happy Rose Day HD Image 2022
#16.हर दुआ कबूल नहीं होती
हर आरज़ू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती!
हैप्पी रोज डे।
#17.ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं|
हैप्पी रोज डे
#18.जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगेर नही रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार आप हो “मैं तुम्हें प्यार करता हूँ”
आप के बिना मैं रह नहीं सकता
Happy Rose Day
#19.एक रोज उनके लिए
जो मिलते नही रोज़-रोज़,
मगर याद आते है हर रोज़ |
#20.अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
Happy Rose Day
Rose Day Quotes For Love
#21.बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी…
Happy Rose Day
#22.आज से पावन Valentine Day सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है…
सभी श्रद्धालु लड़के गुलाब 🌹 के फूलों का,
सुंदर लड़कियों को Chocolate के साथ दान दे,
कृपा जरूर आयेगी…🤣😂😅
Happy Rose Day🌷
#23.फूल बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भूलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी…
Happy Gulaab (Rose) Day
#24.प्यार के समुन्दर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है।
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को बस चूमना चाहते है।
#25.आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहां
#26.सोचा कि तुम्हें एक गुलाब भेजूँ लेकिन,
कैसे कहूँ कि तेरी अहमियत मेरी जिंदगी,
तू जैसे मेरा एक जीता-सा ख्वाब है,
तेरी आवाज, तेरी हर बात और तेरा पहलू क्या कहूँ,
इतना खूबसूरत की जैसे एक गुलाब है,
अब गुलाब को कैसे मैं एक गुलाब भेजूँ?
हैप्पी रोज डे
Rose Day Quotes For Girlfriend
#27.जो आसानी से मिले वो है धोखा
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त
जो दिल से मिले वो है प्यार।
और जो नसीब से मिले वो हैं आप।
हैप्पी रोज डे ।
#28.फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम
प्यार में छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं हम
याद तुम्हारी मेरी ज़िन्दगी का
दूसरा नाम हो तुम।
हैप्पी रोज डे ।
#29.टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं
कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह..
कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं |
Wish You Prosperous Rose Day
#30.मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।
#31.मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है –
Happy Rose Day
#32.चला जा रे SMS बन के गुलाब🌹…
होगा सच्चा Relation तो आयेगा जवाब…🙂
अगर ना आये तो मत होना उदास🙁…
बस समझ लेना की,
मेरे लिये वक्त नहीं था उनके पास…😔
🌷Rose Day Mubarak ho…🌷
#33.गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है।
#34.चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूँ
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
यूँ निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूँ
#35.ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क करते है,
अब नहीं इस जमाने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क का इजहार करते है,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घड़ी तेरा इंतजार करते है।
Happy Rose Day
Rose Day Quotes For Friends
#36.जिन भाईयों के पास गर्लफ्रेंड है
उनको हैप्पी रोज डे
और जिनकी नहीं है
उनको रविदास जयंती की बहुत शुभकामनाएं।
हैप्पी रोज डे ।
#37.हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
हैप्पी रोज डे
#38.जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, 🙂
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,😗
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन…
मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब 🌷 हो तुम😘
Rose Day Mubarak ho…🌷🌷🌷
Happy Rose Day My Husband
#39.कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
#40.बड़े ही नाजुक से पली हो तुम,
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम
जिसे मिलने की बेकरारी सताए,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम
रोज डे मुबारक हो
#41.तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने.
हैप्पी रोज डे
Rose Day Funny Quotes
#42.यादों की बरसात लिए दुआयों की सौगात लिए दिल की गहराई से,
चाँद की रौशनी से फूलों के काग़ज़ पर,
आपके लिए सिर्फ 3 लफ्ज़,
I LOVE YOU
हैप्पी रोज डे
#43.फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
Happy Rose Day
#44.मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये
I Love You & Happy Rose Day
#45.दिखती हैं हीर की तरह
लगती हैं खीर की तरह
दिल में चुभती हैं तीर की तरह
और छोड़ जाती हैं फकीर की तरह…
#46.महकती रहे तेरी जिन्दगी खिले गुलाबो की तरह,
दिल में अपने बसा लो मुझे साँसों की तरह।
#47.न जा ग्रीटिंग चमकते हुए
मेरी हसीन सजनी की बाहों में
सदा खुश रहना यह दुआ करना तुम
न कोई गम आए उनकी राहों में
Happy Rose Day best Wishes
#48.वक़्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलता है।
क्योंकि वक़्त हो तो समझ नहीं आती
और समझ आती है तो वक़्त नहीं होता।
हैप्पी रोज डे ।
#49.तेरी आहत से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं|
हैप्पी रोज डे जानेमन
#50.तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों से लगती है,
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगा हू,
जिन्दगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है।
#51.कुछ देर का इंतजार मिला हमको,
पर सब से स्वीट यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद,
मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको.
हैप्पी रोज डे
#52.हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी एक प्यार की निशानी है,
कही कोई ज़ख्म तो नहीं,
फिर भी क्यों यह एहसास है,
लगता है दिल का एक टुकड़ा
आज भी उसके पास है |
हैप्पी रोज डे ।
#53.आपके होंठो पे सदा खिलते गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे
Happy Rose Day
#54.जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप
रोज डे मुबारक हो
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि यह article आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरुर करें।