हमने उन्हें देखा, उन्होंने हमे देखा। नजरे मिले, दिल एक हुए। फिर वो मुकुराई। हम नजदीक गए। वो भी सहज हमारे तरफ बढ़ी। फिर हाथों का जुड़ाव हुआ। इसी दौरान उनकी चुप जुबां ने अनुमति दी और आँखों की चमक ने मदहोश कर दिया। फिर शुरू हुआ Romance।
अनुक्रम
Romantic Status in Hindi
#एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें मनाये..
पर ये कमबख्त दिल कभी उनसे रूठा ही नहीं।
#दिल में छूपा रखी.. है मोहब्बत काले धन की तरह..
खुलासा नही करता हूँ कि कही हंगामा ना हो जाये.
#मैं जब भी टूटता हूँ तो तुझे ढूंढता हूँ,
तुम हमेशा कहती थी ना कि हम एक है
#इस शहर के बादल तेरी ज़ुल्फों की तरह है,
जो आग़ तो लगाते है पर बुझाने नहीं आते !!
Romantic Whatsapp Status
#दर्द बनकर ही रह जाओ #हमारे_साथ,
सुना हैं “दर्द” बहुत समय तक साथ रहता हैं..!
#अपना ख्याल रक्खा करो बेशक
साँसे तुम्हारी है लेकिन जान तो हमारी है .
#जानते हो मोहब्बत किसे कहते हैं
किसी को दिल से चाहना उसे हार जाना
और फिर खामोश रहना
#प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है,
जब बिछुड़ने का समय होता है
#ठहर जाते तो शायद मिल जाते हम तुम्हें,
इश्क में इंतजार किया करते हैं जल्दबाजी नहीं।
#कभी आओ इस क़दर की आने में
लम्हा और जाने में ज़िन्दगी गुज़र जाये
#एक सच्चा रिशता कुछ भी नहीं मांगता वक्त और इज्जत के सिवा
# प्यार वो है, जिसमें किसी के ‘मिलने’ की उम्मीद भी न हो..
फिर भी इंतज़ार उसी का हो…!
#मन 🙂 की ये बैचेनियां, 💃 शब्दों 🔡 का ये मौन, 🤫
आंखों 👀 की ये वीरानियां,🏜️ तुम बिन 😘 समझे कौन ।।
#आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूँरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी
#अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता !
Romantic Love Status
#न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम..
जिसके हो नहीं सकते
उसी के हो रहे हैं हम।.
#आँखों से दूर दिल के करीब था
मैं उसका और वो मेरा नसीब था
न कभी मिला न कभी जुदा हुआ
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था, ❤
#*💞मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती ,,*
*💞कम्बख़त मेरे ही दिल पर मेरी मर्जी नहीं चलती ..
#ए #_लकीरें ये #_किस्मत ये #नसीब सब “फरेब” के #आइने है,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मत ज़िन्दगी के मायने है…!
#लिख दूँ तो लफ्ज़ तुम हो,
सोच लू तो ख्याल तुम हो,
मांग लू तो मन्नत तुम हो,
और चाह लू तो मोहब्बत भी तुम ही हो
#काश ये दिल बेजान होता ,
ना किसी के आने से धड़कता
ना किसी के जाने पर तड़पता
#कसूर तो था ही इन “निगाहों” का, जो #_चुपके से दीदार कर बैठी,
हमने तो #_खामोश रहने की ठानी थी, पर ” बेवफा ” ये #जुबान_इज़हार कर बैठी..!
Romantic Status For Boyfriends
#कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है कि
तुम बहुत याद आ रहे हो..
#धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है.
# करनी है “खुदा” से #गुजारिश, तेरे #प्यार के सिवा कोई #_बंदगी न मिले,
हर #_जन्म में मिले “सच्चा प्यार” #तेरे_जैसा, या फिर कभी #जिंदगी_न_मिले..!
#दिल मेरा कूछ टूटा हुआ-सा है,
उससे कूछ रुठा हुआ-सा है
#बेशक तू बदल ले अपनी मोहब्बत लेकिन ये याद रखना,,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नहीं समझ सकता!!
#वो जो कहता था कि तुम न मिले तो मर जाएंगे हम ,,
वो आज भी जिन्दा है, ये बात किसी और से कहने के लिए
#मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं|
#नज़र से नज़र मिला के तुम नज़र लगा गए,
ये कैसी लगी नज़र कि, हम नज़र में आ गए !!
#ये सर्द हवाएं कह रही है,..
तुझे गले से लगा लूँ..!!
छुप जाऊँ तेरी बाहों में ..
और दुनियां को भुला दूँ..!!!!
#दिलों जान से करेंगे हिफ़ाज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी…
#जो समझाए भी और समझे भी
वो ही दिल के करीब होता है
#एक दूसरे के जैसा होना ज़रूरी नहीं
एक दुसरे के लिए होना ज़रूरी है
#सुनो! या तो मिल जाओ, या बिछड जाओ,
यू साँसो में रह कर बेबस ना करो..
#मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना
बस यह समझ लो लफ्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा है
Romantic Status For Girlfriend
#तेरी आँखों के जादू से
तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़
ये उसे भी जीना सीखा देता
जिसे मरने का शौक़ हो
#मूझ गरीब पर तुमने
रहम क्यो किया |
जो कूछ था मेरे
पास तुमने लूट लिया |
#लोग हर बार यही पूछते हैं तुमने उसमें क्या देखा ,
मैं हर बार यही कहता हूँ, बेवजह होती है मोहब्बत।
#वो भूल गए कि उन्हें हँसाया किसने था
जब वो रूठे थे तो मनाया किसने था
वो कहते हैं वो बहुत अच्छे है शायद
वो भूल गए कि उन्हें यह बताया किसने था।
Romantic Status in Hindi For Husband
#मेरी झोली में कुछ अलफ़ाज़ अपनी दुआओ के डाल देना, ऐ दोस्त क्या पता,
तेरे लब हिलें और मेरी तकदीर सवर जाये!
#तमाम शराबें पी ली थी इस जहाँ की मगर,
उसकी आँखों में झाँका तो जाना
आखिर नशा भी क्या चीज़ है
#अगर ये झूठ है कि तुम मेरे हो,
तो यकीन मानो सच मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता !!
#एक बार तुम गले लगाने की मुझे इज़ाजत तो दो,
सारी शिकायतें तेरे कंधे से होकर गुज़र जाएगी !!
#सुनो ना मेरी एक छोटी सी इच्छा है,
एक टेबल, दो कॉफी, मैं और तुम
#वो शख्स मेरे दिल में कुछ ऐसे उतर गया,
जैसे वो जानता था मेरे दिल के सारे रास्ते
#तू बिन बताये मुझे ले चल कही,
जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वही
#इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हे,
सुना है तक़दीर लिखी जा रही है
#तेरी आँखों में शायद बस गया है कोई,
इक अजीब सी चमक दिखाई पड़ती है
#कुछ लोग चाहकर भी नहीं पड़ना चाहते हमारी मोहब्बत में,
कहते है की तुम दिल में नही रूह में समा जाते हो
Romantic Status For Girls
#मैंने उससे बोला ये आसमान कितना बड़ा है,
पगली ने गले लगाया और बोली इससे बड़ा तो नहीं है
#तू ही मेरी जिन्दगी, तू ही मेरी जान है,
मुझको तू मिल जाए, मेरा यही एक अरमान है !!
#यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे !!
#गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया,
नींद आई 💤 तो तेरी याद ने, सोने न दिया। 💭
#ना दिल की चली ना आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !
#करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही..
तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है
#तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को ये शौहरत ,
मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले।
#होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है।
Romantic Rain Status
#एक शाम 🌌 आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर,
पर मुझे तो उस शाम 🌌 का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..
#जिंदगी की राहों में मुस्कराते 😊 रहो हमेशा, क्योंकि
उदास दिलों 💘 को हमदर्द 💖 तो मिलते हैं, हमसफ़र 💑 नहीं.
#इतना किसी को सताया नहीं करते..
हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते..
#प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता
न वक़्त के साथ न हालात के साथ
#काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले….मेरी इजाजत के बगैर!
Sad Romantic Status in Hindi
#दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो
इसमें कसमें क्यों हैं.
#तुम्हारे हँसने की वजह बनना चाहता हूँ ,
बस इतना हैं तुमसे कहना
#तुम दूर होकर ♥️ भी इतने अच्छे लगते हो,
ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते। 🌹
#क्यों ना गुरूर करूँ मैं अपने आप पर…
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!
#तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है