निगाहों में मंजिल थी, गिरे और गिर कर संभलते रहे, हवायों ने बहुत कोशिश की, मगर सफलता पाने के चिराग आंधियों में भी जलते रहे…. कुछ ऐसी ही Inspiring Story है, नए Mr. World Rohit Khandelwal की, जिन्होंने अपनी कैरियर की शुरुआत तो एक मामूली नौकरी से की थी।
पर उन्होंने कभी भी उस छोटी-सी नौकरी के आगे अपने सपने को छोटा होने नहीं दिया। जिसकी बदौलत वे सफल मॉडल और एक्टर बने और अब इतिहास रचते हुए दुनिया के पहले Asian Mr.World का तमगा हासिल किया।
फ्रेंड इस Hindi Biography द्वारा आप जानेंगे, आखिर कैसे Rohit Khandelwal एक छोटी सी नौकरी से अपना सफर स्टार्ट करते हुए मिस्टर वर्ल्ड बने ?
अनुक्रम
Rohit Khandelwal Hindi Biography (Wiki)
Early Life And Education
रोहित खंडेलवाल का जन्म हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने अपनी कॉलेजी पढ़ाई औरोरा डिग्री कॉलेज से किया।
बचपन से ही रोहित ऐसे इंसान रहे है, जो इच्छायों के गुच्छो के साथ जीते है। यहीं वजह थी कि उन्होंने कैरियर की शुरुआत तो SpiceJet के ग्राउंड स्टाफ मेम्बर बन कर की। पर बाद में Dell Computers में टेक्निकल असिस्टेंट का पद पर आसीन हो गए।
पर उनके इच्छायों की ट्रेन यहीं तक नहीं रुकी। अब उन्हें मॉडलिंग अच्छा लगने लगा। बेहतर बॉडी और लुक होने के कारण वे पूरे मन के साथ मुंबई को कूच कर गए।
Modelling Career
पर हैवी वेट उनके राह का कांटा बन गया। पर हार नहीं माने। कड़ी मेहनत की और एक साल में 85 केजी से 70 केजी होने में कामयाब रहे। जिसने उनके के लिए मॉडलिंग के द्वार खोल दिये।
- Read Also : आखिर कैसे गर्लफ्रेंड के पैसों से बना एक्टर ?
AD World Debut
अब उनकी मॉडलिंग कैरियर ऐसी चली कि उन्हे अपने पहले ही टेलिविजन एड में बॉलीवुड की बेबो, करीना कपूर के साथ काम करने का बड़ा ही सुनहरा मौका मिला।
जिसे उन्होंने एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह खूब भुनाया और बहुत पोपुलर हुए। जिसके कारण उनके सामने ऍड ऑफर्स की लंबी-सी लड़ी लग गई।
फ्रेंड, एड की दो बड़ी खासियत है, एक तो वो इनकम सबसे फास्ट देती है और दूसरी, वो पोपुलिरिटी को दिन चौगुना और रात आठ गुना बढ़ा देती है।
T V Show Debut
यहीं हुआ Rahul Khandelwal के साथ, जब उनकी बढ़ती पोपुलिरिटी के कारण उन्हें 2014 में बिंदास चैनल के “ये है आशिक़ी” सीरियल प्रोग्राम से टीवी वर्ल्ड में डेब्यु करने का मौका मिला।
अब तो उनके टीवी सीरियल प्रोग्राम्स का सिलसिला चल पड़ा। इसी क्रम में उन्होंने 2014 में चैनल V की Million Dollar Girl, 2015 में Zing की प्यार तूने क्या किया और उसी साल MTV India की MTV Big F जैसे टीवी प्रोग्राम्स में काम किया।
Mr. India & Mr. World
इसी बीच वे Mr. India का खिताब जीतने में कामयाब रहे और अब 19 जुलाई 2016 को भी इंग्लैंड के साउथपोर्ट के साउथपोर्ट थिएटर में आयोजित Mr. World की ग्रांड सेरेमनी में मिस्टर वर्ल्ड का खिताब जीतने में कामयाब रहे।
इस तरह वे विश्व के हिस्टरी पन्नों पर पहले एशियन मिस्टर वर्ल्ड बने, जो हर भारतियों के लिए खुशी और गर्व की बात है।
उन्हे यह सफलता इतनी आसानी नहीं मिली। बल्कि 46 देशों के टॉप मॉडल्स को हराने के बाद मिली है। इस कॉन्टेस्ट की जीत ने उन्हें $ 50000 (लगभग 34 लाख रुपए) इनाम का स्वामी बना दिया है।
वर्तमान वे Zing की प्यार तूने क्या किया में श्रीधर की भूमिका निभा रहे है।
Quick Fact
Bio Data
Date of Birth – August 19, 1989
Age – 26 Years (2016)
Height – 5’10”
Weight – 70 Kg
Family
Father – Raj Kumar Khandelwal
Mother – NA
Wife – NA
Girlfriend – NA
Like – Playing Table Tennis, Travelling, Cooking.
If you like it, please share and comment. Thanks 🙂
(Pics- Google Image)