यदि राकेश का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम राकेश के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको राकेश का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Rakesh Ka Paryayvachi Shabd
राकेश का पर्यायवाची शब्द – निशापति, शंशाक, चंद्रमा, चन्द्र, शशि, हिमकर, रजनीश, हिमाँशु, चाँद, मयंक, विधु. सुधाकर, कलानिधि|
Rakesh Ka Paryayvachi Shabd – Nishapati, Shanshak, Chandrma, Chandra, Shashi, Himakr, Rajneesh, Himanshu, Chand, Mayank, Vidhu, Sudhakar, Klanidhi.
राकेश के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 जिस प्रकार दिन में सूर्य की रौशनी से उजाला होता हैं ठीक वैसे ही रात में राकेश की रौशनी से उजाला होता हैं|
2 रात में अमावस्य की बजाय पूर्णिमा को अधिक उजाला रहता हैं|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में राकेश का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, राकेश के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|