ठीक समय के साथ की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है, बल्कि वो सदा सबसे ज्यादा रिटर्न देती है। ऐसा ही कुछ हरियाणा के लेग स्पिनर Rahul Tewatia के साथ हुआ। कुछ आईपीएल सीजन में अच्छे प्राइस तो छोड़िए, खेलने के अच्छे मौके भी नहीं मिले।
लेकिन राहुल तेवतिया को जब भी मौका मिला, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके बदौलत उन्हें IPL Auction में बड़ी कीमत मिला।
अब जानते है Rahul Tewatia की Full Biography
अनुक्रम
Rahul Tewatia Wiki
Parents & Childhood
राहुल तेवतिया का जन्म 20 मई 1993 को फ़रीदाबाद, हरियाणा में हुआ था। उनके पिता कृष्णपाल तेवतिया पेशे से वकील है।
उनके अनुसार उनका बेटे मात्र चार साल की उम्र से क्रिकेट खेलना लगा था। राहुल गाँव में अपने फ्रेंड्स के साथ क्रिकेट खेला करते थे।
फिर उनके पिता ने उन्हें बल्लभगढ़ स्थित एक क्रिकेट अकादमी में भर्ती करा दिया। जहां उन्होंने क्रिकेट के बारीकियों को सीखा। इसके बाद वे पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव की अकैडमी में आ गए।
जिससे उनके खेल में बहुत निखार आया और जल्दी ही हरियाणा रणजी टीम में एक लेग स्पिनर के रूप में जगह मिली।
6 दिसम्बर 2013 को हरियाणा के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ फ़र्स्ट क्लास में डेब्यु किया। फिर 25 फरवरी 2017 को ओडिश के खिलाफ दिल्ली में लिस्ट ए के लिए डेब्यु किया।
IPL Career
पहली बार राजस्थान ने उन्हें खरीदा था, जिसके लिए खेलते हुए 5 मई 2014 को केकेआर के खिलाफ डेब्यु किया था।
पिछले साल यानि 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 25 लाख में खरीदा था, लेकिन खेलने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्हे 11 मैचों के बाद केकेआर के विरुद्ध खेलने को मौका मिला, जिसमें उन्होंने अच्छी बॉलिंग करते हुए गौतम गंभीर और रॉबिन उत्थपा जैसे बड़े बैट्समेन को आउट कर तीन विकेट लिए थे।
पर उन्होंने आईपीएल नीलामी से ठीक पहले सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में कुल 13 विकेट हासिल किए थे, जबकि टी-20 मुकाबलों में हमेशा बल्लेबाजों का बोलबाला रहता था।
इसलिए उन्हें अच्छे कीमत मिले, दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा, जबकि उनकी बेस प्राइस मात्र 20 लाख था।
Quick Fact
Name – Rahul Tewatia
Age – 24 year (2018)
Caste – Tewatia
Date of birth – 20 May 1993
Birth Place – Faridabad, Haryana
Role – Leg spinner
Batting – Left handed
Bowling – Right Arm Leg Break
If you like it, please share on Facebook, Google Plus, Whatsapp & Twitter.