यदि आप करुणा का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम करुणा के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको करुणा का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Raham Dil Ka Paryayvachi Shabd
करुणा का पर्यायवाची शब्द –करुणा, रहम, रहमत, तरस, तर्स, अनुकम्पा, इनायत, दया, अनुग्रह, कृपा, प्रसाद, मेहरबानी, कारुन्य, सदयता, सांत्वना, हमदर्दी, दयालुता, सहानुभूति, सह्रदयता|
Karuna Ka Paryayvachi Shabd – Karuna, Raham, Rahamt, Taras, Tars, Anukmpa, Inayat, Daya, Anugrh, Kripa, Prasad, Mehrbaani, Kaarunay, Sadyata, Saatwna, Hamdardi, Dayaluta, Sahanubhuti, Sahrdyata.
Kripa Ka Paryayvachi Shabd
करुणा के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 करुणा तब होती हैं जब आप किसी की स्थिति से सबंधित होते हैं|
2 जब इन्सान की किसी की मदद करना चाहता हैं तो उसमे करुणा का भाव होता हैं|
3 अगर आप किसी को परेशान देखते हैं तो आपके मन में जो सेवा का भाव होता हैं वाही करुणा होती हैं|
4 सहानुभूति और करुणा एक ही इच्छा से उत्पन्न होती हैं|
5 करुणा के बिना ज्ञान निर्दयता हैं और ज्ञान के बिना करुणा मुर्खता हैं|
Prasad Ka Paryayvachi Shabd
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में करुणा का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, करुणा के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|