Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Others»Best 51 Propose Day Quotes in Hindi BF-GF Wife-Husband
    Propose-Day-quotes

    Best 51 Propose Day Quotes in Hindi BF-GF Wife-Husband

    0
    By Ravi Kumar on Jan 8, 2023 Others

    आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन ‘Propose Day‘ है, जो प्यार इज़हार करने का दिन होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ अपनी फिलिंग्स को जताएं।

    इसके लिए उन्हें उनकी पसंद का कोई खास तोहफा दें या उनके लिए कुछ लाइन्स लिखें या फिर बॉलीवुड फिल्मों की तरह उन्हें सरप्राइज़ डेट या पार्टी पर प्रपोज करें।

    लेकिन इस दिन की शुरुआत इस खास Quotes से करें, जो प्यार जताने का पहला स्टेप होता है, जिसके लिए आप पसंदीदा Quotes उनके Whatsapp पर शेयर कर सकते है।

    अनुक्रम

    • Happy Propose Day Quotes
      • Read Also: Best 61 Propose Day Wishes Shayari
      • Propose Day Quotes For Girlfriend
      • Propose Lines In Hindi
      • Read Also: Best 50 Propose Day Message Status
      • Propose Day SMS In Hindi
      • Read Also: Best 35 Happy Propose Day Image & Wallpaper
      • Propose Day Quotes For Boyfriend
      • Propose Lines For GF in Hindi
      • Propose Day Quotes For Husband
      • Propose Day Wishes For Boyfriend
      • Propose Day Quotes For Wife
      • Romantic Propose Day For Husband
      • Propose Day Quotes For Friends
      • बेस्ट प्रपोजल लाइन्स इन हिंदी
      • Propose Anniversary Wishes for Boyfriend
      • Propose Day Quotes For Lovers
      • Propose Day Quotes For Love
      • Proposing A Girl Quotes
      • Best Proposing Lines For Her
      • Proposal Lines For Him

    Happy Propose Day Quotes Propose-Day-quotes

    #1.दिल उनके लिए ही मचलता है,
    ठोकर खाता है और सम्भलता है,
    किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
    दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #2.मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
    तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
    खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #3.कुछ दूर मेरे साथ चलो,
    हम सारी कहानी कह देंगे,
    समझे ना तुम जिसे आँखों से,
    वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
    Happy Propose Day
    whatsapp

    happy propose day imageRead Also: Best 61 Propose Day Wishes Shayari

    #4.आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो,
    हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
    सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में,
    रख देंगे हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #5.आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
    होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
    कैसे बयां करे हम आपको ये दिल-ए-हाल,
    कि तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
    Happy Propose Day
    whatsapp

    Propose Day Quotes For Girlfriend

    #6.कुछ कहने को दिल करता है,
    जिसे कहते हुए डर लगता है,
    आज Propose Day है कह ही डालते हैं,
    हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
    Happy Propose Day
    whatsapp

    Propose Lines In Hindi

    #7.फिजा में महकती शाम हो तुम,
    प्यार में झलकता जाम हो तुम,
    सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
    इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #8.ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
    गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
    एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
    आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे।
    Happy Propose Day
    whatsapp

    happy propose day imageRead Also: Best 50 Propose Day Message Status

    #9.आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
    कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
    आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को,
    क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #10.मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
    रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
    लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
    लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
    Happy Propose Day
    whatsapp

    Propose Day SMS In Hindi

    #11.हम अपने प्यार का इजहार इसलिए नहीं करते हैं,
    क्योंकि हम उनकी हां या ना से डरते हैं,
    अगर उन्होंने कर दी है हाँ तो हम खुशी से मर जाएंगे,
    और अगर उन्होंने कर दी ना तो रो रो के मर जाएंगे।
    Happy Propose Day
    whatsapp

    happy propose day imageRead Also: Best 35 Happy Propose Day Image & Wallpaper

    #12.प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
    क्या बताने से मान जाओगे?
    यू बताने से फायदा भी नहीं,
    कर के देखो तो जान जाओगे।
    Happy Propose Day
    whatsapp

    Propose Day Quotes For Boyfriend

    #13.दिल दे दो किसी एक को, वो भी किसी नेक को,
    यह कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
    जो बांट दो हर एक को,
    दिल देंगे किसी एक को वो भी किसी नेक को,
    जब तक गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती, प्रपोज करेंगे हर एक को।
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #14.तुम्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
    तुम से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
    तुम क्यू नही समझते हमारी खामोशी को,
    क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।
    Happy Propose Day
    whatsapp

    Propose Lines For GF in Hindi

    #15.बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी,
    तु जहां जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊँगी,
    साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में,
    लेकिन मैं अँधेरे में तेरा उजाला बन जाउंगी।
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #16.मुक्तसर-सी जिंदगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ,
    कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ।
    whatsapp
    #17.मेरी सारी हसरतें मचल गई…
    जब तुमने सोचा एक पल के लिए
    अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी
    जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #18.कसूर तो था ही इन निगाहों का
    जो चुपके से दीदार कर बैठी
    हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
    पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठी
    Happy Propose Day
    whatsapp

    Propose Day Quotes For Husband

    #19.मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ,
    एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया
    और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया
    whatsapp
    #20.जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है..
    हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं..
    ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार..
    हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।
    whatsapp

    Propose Day Wishes For Boyfriend

    #21.ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
    ना तुम्हारी याद में रोना 😭 चाहता हूँ,?
    .
    “जब तक जिंदगी है… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा…”
    .
    बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ !!!?🙂
    मैं तुमसे प्यार ❣️ करता हूँ, 😘
    “💗I Love You💗”
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #22.वो जब अपने हाथो की लकीरों में मेरा नाम ढूंढ कर थक गये,
    सर झुकाकर बोले, लकीरें झूठ बोलती है तुम सिर्फ मेरे हो |
    whatsapp
    #23.मुझे खामोश राहों मे तेरा साथ चाहिए,
    तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए…
    जूनून -ए -इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए,
    मुझे जीने के लिए तेरी ही ज़ात चाहिए..
    whatsapp
    #24.यूं तो सपने बहुत संही होते हैं,
    पर सपनों से प्यार नहीं करते,
    चाहते तो तुम्हे हम आज भी हैं,
    बस इज़हार नहीं करते..
    whatsapp

    Propose Day Quotes For Wife

    #25.प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
    सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
    प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
    तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं |
    whatsapp
    #26.ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
    हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
    अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
    हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
    तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
    हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं।
    Happy Propose Day
    whatsapp

    Romantic Propose Day For Husband

    #27.तु जो छाए दिल में है,
    मगर लगता नहीं आज कहे पाउँगा,
    यादें जो दास्ताँ बन गयी है,
    इजहार करके मेरे नसीब को आजमाऊँगा.
    whatsapp
    #28.तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं..
    वो सलामत रहे यही फरियाद करते है..
    हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है..
    उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
    whatsapp
    #29.हम अपने 💞 प्यार 💞 का इजहार इसलिए नहीं करते है,
    क्योंकि हम उनके “हाँ” या “ना” से डरते है…😟
    .
    अगर उन्होंने “हा” करदी तो “खुशी से मर जायेंगे”😌
    और
    अगर “ना” करदी तो “रो रो कर मर जायेंगे”😞
    whatsapp

    Propose Day Quotes For Friends

    #30.उस पगली ने‪ ProPose‬ भी ऐसा किया की ‬
    मैं उसे‪ ना ‬बोल ही नहीं पाया ‬
    उसने कहा चल‪ ‎ToSs ‬करते है, ‬
    ‎HeAd‬ आया तो तू मेरा‬
    और TeLl ‬आया तो में‪ ‎तेरी|‬
    whatsapp
    #31.मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
    कहो तो रे जहां को बता दूं,
    तु करदे हां एक बार,
    तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं.
    whatsapp

    बेस्ट प्रपोजल लाइन्स इन हिंदी

    #32.दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूँ,
    ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ,
    दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
    तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूँ
    क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?
    whatsapp
    #33.तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
    तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
    दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
    दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने.
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #34.नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को..
    बेचैनी दिल की तड़पने लगी है..
    इस रवानगी से में क्या कहूँ..
    जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
    whatsapp

    Propose Anniversary Wishes for Boyfriend

    #35.फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में…
    हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में…
    कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको..
    दिल देता है यही दुआ हर बार आपको…
    whatsapp
    #36.दिल ये मेरा तुमसे 💘 प्यार 💘 करना चाहता है,
    अपनी महोब्बत का इजहार करना चाहता है,💘
    देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम,😮
    सिर्फ तुम्हारा ही दिदार करने को ❤️ दिल चाहता है…
    Happy Propose Day My Dear…😍😍😘
    whatsapp
    #37.उसने कहा जब STATUS खतम हो जायेंगे तब क्या करोगे ?
    हम ने भी कह दिया तब तक तो तू पट जायेगी |
    whatsapp

    Propose Day Quotes For Lovers

    #38.मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती
    हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नहीं जाती
    वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो
    वरना वक़्त के बाद मोहबत जताई नहीं जाती
    whatsapp
    #39.तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर
    तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर
    प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे
    तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर
    whatsapp

    Propose Day Quotes For Love

    #40.तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
    हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
    तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
    लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे
    तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
    उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे
    तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
    हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
    Happy Propose Day
    whatsapp
    #41.इसी बात ने उसे शक मेँ डाल दिया हो
    शायद इतनी मोहब्बत उफ्फ कोई मतलबी ही होगा
    whatsapp
    #42.मुझे मेरे Kal कि फिक्र तो Aaj भी नही है,
    पर तुझे पाने कि ख्वाहिश, मुझे Qayamat तक रहेगी…😔
    whatsapp
    #43.दुनियावालो की नज़र में I LoVe YoU सबसे अच्छी लाइन है
    पर मेरे लिए I LoVe YoU ToO सबसे अच्छी लाइन हैं
    क्योंकि I LoVe YoU सबको सुनने को मिलता है
    पर I LoVe YoU ToO नसीब वालो को मिलता है|
    whatsapp

    Proposing A Girl Quotes

    #44.नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
    पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
    न जाने क्या कशिश हैं
    चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,
    ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं
    whatsapp
    #45.लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं
    उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं
    हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले
    क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है
    whatsapp
    #46.अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको
    कितनी चाहत है ये बताना है तुझको,
    राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
    प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको।
    whatsapp
    #47.नशा था तेरे प्यार का
    जिसमे हम खो गये
    तुम्हे भी नहीं पता चला
    कि कब हम तेरे हो गये
    whatsapp

    Best Proposing Lines For Her

    #48.मैंने दबी आवाज़ में पूछा
    मोहब्बत करने लगी हो
    नज़रें झुका कर वो बोली “बहुत”|
    whatsapp
    #49.लोगों से सुनते थे मोहब्बत के अफ़साने,
    ख्वाब हमने भी देखे थे सुहाने,
    प्यार क्या हैं ?
    हम अक्सर सोचते थे
    इस बात से हम अपने दिल को रोकते थे
    लेकिन अब तुम्हें इस दिल में बसा कर
    ये खता एक बार करना चाहता हैं
    ये दिल तुम से प्यार करना चाहता हैं
    आपकी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता हैं
    Will you be my Valentine ?
    whatsapp
    #50.तू आए मेरे करीब तू बताए तुझे,
    सिर्फ तेरे होने की कितनी चाहत है मुझे,
    वादा है तुम हो कर रहे जायों गए सिर्फ हमारे
    इतना बेशुमार चाहेंगे तुझे
    whatsapp
    #51.हमें चाँद जैसा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो,
    हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो.
    हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत की जाल में,
    या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त दे दो
    whatsapp

    Proposal Lines For Him

    #52.तेरी यादों से प्यार है,
    तेरी निगाहों से प्यार है,
    तेरे होने से होती है जिंदगी में खुशी
    इतना तेरे एहसास से प्यार है।
    whatsapp
    दोस्तों, Propose Day के आनोखे मौके पर अपने प्रिय जन के साथ प्यार जताने से ना चुके है, जो साल में एक बार ही आता है। इसलिए आप अपने प्यार वाले मैसेज को इस Quotes को उनके साथ share कर convey कर सकते है। 

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.