Happy Propose Day Images : प्रपोज डे वैलेंटाइन सप्ताह का दूसरा दिन है। यह नए गर्ल फ्रेंड और नए बॉयफ्रेंड के लिए महत्त्वपूर्ण दिन होता है इस दिन गर्ल फ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दुसरे को प्रपोज करके नई जिंदगी की शुरुआत करते है।
इसके लिए सभी नई प्लानिंग करते है। जिसके कारण यह दिन एक यादगार दिन बन जाता है, जिसे एक उम्र के बाद भी लोग याद करते है।
अनुक्रम
Propose Day Images & Wallpapers
इसी तरह प्यार का यह celebration पूरा week चलता है जिसे दो दिल एक साथ महसूस करते है और एक दुसरे के साथ खुश रहते है और एक दुसरे की ख़ुशी का ख्याल भी करते है।
दिल के तार तो जुड़ ही जाते है पर आँखों की शर्म उस अहसास को और गुदगुदा देती है। मन करता है कि हमेशा उसी के साथ रहे। पर जब साथ होता है तो निगाहे निगाहों से मिलना ही नहीं चाहती। कैसा अहसास है यह जो बिजली की तरह दौड़ता है, जो प्यार तो करता है, पर कहने से डरता है। propose करना एक exam के result से ज्यादा डराता है।exam के result को तो फिर भी झेल ले पर अपने प्यार को झेलना नामुमकिन लगता है। डर तो दिल में उफान लिए हुए है, फिर भी चेहरे पर एक अनोखी-सी मुस्कान है। प्यार का अहसास सभी अहसासों से अलग और खुशियों से भरा होता है, जो देना ही जानता है, वह सच्चा प्यार हमेशा ही दुसरे की ख़ुशी में खुश रहता है।Propose day young people के लिए excitement से भरा होता है उनके लिए propose day उनके प्यार की शुरुआत है, जिसे यादगार बनाने के लिए वो दिल जान से कोशिश करते है। सभी को propose day की exam में full marks मिले उसके लिए all the best।
मैं यहाँ प्रपोज डे के लिए कुछ फोटोज आपके साथ शेयर कर रहा हूँ, जिन्हें आप अपने साथी को फेसबुक, व्हाट्सअप पर शेयर कर प्रपोज डे का भरपूर आनंद ले सकते है।
Propose Day Images For Boyfriend
#1.कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा
हैप्पी प्रोपोज डे
#2.आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
कह ना पाना हमारी मजबूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को
क्या खामोशीयों को जुबान देना जरूरी है
हैप्पी प्रोपोज डे
Read Also: Best 52 Propose Day Quotes in Hindi
#3.मेरे जीने की नई आस हो तुम,
मेरी जिंदगी की प्यार हो तुम,
ढूँढता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिंदगी की वो तलाश हो तुम
Happy Propose Day
Propose Day Images for Girlfriend
#4.दीवाना हूँ तेरा, मुझे इनकार नहीं,
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनहगार नहीं।
Happy Propose Day
#5.तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते करते हमें तेरी आदत सी हो गई,
एक पल भी न मिले तुमसे तो बेचैनी-सी रहती है
दोस्ती निभाते निभाते हमें न जाने कब मोहब्बत-सी हो गई
Happy Propose Day
Happy Propose Day Wallpaper
#6.दिल उसके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और संभलता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
#7.मैंने दुआओं में तुझे मांगा
बड़ी वफा से तुझे मांगा,
खुदा के दरबार में जब भी गया
खुद की खुशी की हर वजह में तुझे मांगा
Happy Propose Day
Read Also: Best 61 Propose Day Wishes Shayari
#8.रब से आपकी खुशी मांगते है,
और आपसे उम्र भर की
मोहब्बत मांगते है….
Happy Propose Day
Happy Propose Day Gif
#9.आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
Happy Propose Day
#10.इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तो दूर भी रह कर के यूं पास नहीं होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।
Happy Propose Day
#11.मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मैंने प्रपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज
कंबख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था।
Happy Propose Day Photo
#12.मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए..
#13.दिल ये मेरा प्यार करना चाहता है, .
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ऐ मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
Read Also: Best 50 Propose Day Message Status 2022
#14.कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुंह जवानी कह देंगे।
Propose Day Images For Husband
#15.उनकी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अफसाने ब्याँ करती है,
थम-सी जाती है उस पल धड़कने,
जब उनकी झुकी पलके मोहब्बत का इजहार करती है।
#16.चलो आज ये दुनियाँ बाँट लेते है
तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा।
Happy Propose Day
#17.आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियाँ तेरे दामन में
रख देंगे हमसे प्यार का इजहार
करके तो देखो
#18.हुस्न और खुशबू का सबाब हो तुम,
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में,
तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम।
Happy Propose Day
प्रपोज फोटो
#19.जमीन के हर जर्रे को
आफताब कर देंगे
गुलशन के हर फूल को
गुलाब कर देंगे
एक पल भी ना रह सकोगे
हमारे बिन
आपकी सब आदत हम
इतनी खराब कर देंगे।
#20.नजरे मिली तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इजहार हो जाता है,
न जाने क्या कशिश है चाहत में,
कि कोई अनजान भी हमारी,
जिंदगी का हकदार हो जाता है
#21.आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करे हम आपको ये
दिल-ए-हाल के तुम्ही हो
जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
#22.फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते है हम
यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी जिंदगी का
दूसरा नाम हो तुम
Propose Day Images in English
#23.My Love, I can’t imagine a life
Without you in it,
I want to grow old with you.
#24.I have a heart and that is true,
But now it has gone from me to you,
So care for it just like I do,
Because I have no heart and you have two
Happy Propose day
#25.I want you to be with me….
Till the time there are stars in the sky,
Till the time there is water in the ocean.
Happy Propose Day Dear
#26.My hear is your heart
It doesn’t beat when we’re apart.
Happy Propose day
#27.After I fell in love with you,
I fell in love with my life.
Be with me always.
Happy Propose Day
#28.Words have not enough strength
To express my love towards you.
Happy Propose Day
#29.Dear, Will you do me the honor of
Becoming my wife?
Happy Propose Day
#30.Come live in my heart
And I’ll not charge a penny from you.
Happy Propose Day
दोस्तों यदि आप इस पोस्ट को पसंद करते है तो Facebook, Twitter & Whatsapp पर शेयर जरूर करे।