यदि प्रान्त का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम प्रान्त के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको प्रान्त का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
Pradesh Ka Paryayvachi Shabd
प्रदेश का पर्यायवाची शब्द –प्रान्त, अभिशासन, अमल, अमीरी, अधिराज्य, अधिशासन, अनुशासन, एडमिनिस्ट्रेशन, चक्रवर्ती राज्य, प्रदेश, प्रशासन, बागडोर, शासन, शासन प्रबंध, सल्तनत, साम्राज्य, सियासत, सूबा, हुकूमत, रजवाडा, राजशाही, राज्य, राज्यव्यवस्था, रियासत|
Pradesh Ka Paryayvachi Shabd – Prant, Abhishasn, Amal, Amiri, Adhirajy, Adhishasn, Anushasn, Edaministraishan, Chakrawrti Rajy, Pradesh, Prshasn, Bagdor, Shasn, Shasn Prabandh, Sltnat, Samrajy, Siyasat, Suba, Hukumat, Rjwada, Rajshahi, Rajy, Rajvyavstha, Riyasat.
प्रान्त के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 किसी देश का कोई बड़ा भाग प्रान्त कहलाता हैं|
2 प्रान्त एक प्रादेशिक इकाई हैं जो की लगभग हमेशा ही एक देश या राज्य के अंतर्गत एक प्रशासकीय खंड होता हैं|
3 प्रान्तों को स्वायत्ता, पृथक पहचान, विधि बनाने का दायित्व एंव उसको लागु करने का अधिकार दिया गया|
4 1937 में टकराव के एक बड़े सौदे के बाद प्रांतीय स्वायत्तता को शुरू किया गया|
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में प्रान्त का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, प्रान्त के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|