यदि आप परीक्षा का पर्यायवाची ढूंढ रहे हो तो आज हम परीक्षा के पर्यायवाची शब्द के बारे में बताएँगे| जो अक्सर स्कूल और सरकारी नौकरियों की परीक्षाओ में पूछा जाता हैं| इस लेख में आपको परीक्षा का पर्यायवाची शब्द हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिया गया हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी|
अनुक्रम
Pariksha Ka Paryayvachi Shabd
परीक्षा का पर्यायवाची शब्द – जाँच, योग्यता, अनुभूति, एग्जाम, इम्तिहान, उत्कर्षण, प्रदायी, परीक्षण, विवेचना|
Yogyata Ka Paryayvachi Shabd
Pariksha Ka Paryayvachi Shabd –Janch, Yogyata, Anubhuti, Exam, Imtihan, Utkarshan, Pradayi, Pareekshan, Vivechan.
योग्यता का समानार्थी शब्द
परीक्षा के पर्यायवाची शब्द के प्रयोग को और अच्छे से समझना चाहते हैं तो नीचे दिए गए उदाहरणों को पढ़ सकते हैं-
1 परीक्षा के दिन विद्यार्थी के लिए बड़े कठिन दिन होते हैं|
2 परीक्षा का दिन परीक्षार्थी के लिए परीक्षा देवों को खुश करके उनके लिए अनुष्ठान करने का दिन होता हैं|
3 परीक्षा विद्यार्थी के लिए किसी भय से कम नहीं हैं|
4 परीक्षा के दिनों में कई बच्चों को तो बुखार चढ़ जाता हैं|
5 परीक्षा कक्ष के बाहर आने पर कई बच्चे परिणाम को लेकर चिंतित हो जाते हैं|
Anubhuti Ka Paryayvachi Shabd
मैं आपको बता दूँ की ये जरुरी नहीं होता की आपके परीक्षा में परीक्षा का पर्यायवाची शब्द ही पूछे, परीक्षा के सभी पर्यायवाची शब्दों में से समानार्थक शब्द किसी से भी पूछे जा सकते हैं इसलिए आप सभी को पढ़े|