Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Birthday»Best 51 Happy Birthday Papa Shayari in Hindi-पापा बर्थड़े
    papa birthday shayari

    Best 51 Happy Birthday Papa Shayari in Hindi-पापा बर्थड़े

    0
    By Ravi Kumar on Jan 20, 2023 Birthday

    जो आपकी रोज ख़्वाहिश पूरी करते है और उसके लिए रोजाना मेहनत करते है तो वो अपने जन्मदिन पर सबसे पहले एक शानदार विश deserve करते है और शाम को एक family party। ये पार्टी आपको organize करना चाहिए, बिलकुल सर्प्राइज़ पार्टी की तरह। जिससे उन्हें रोजाना की भागदौड़ की जिंदगी से दूर quality time बिताने को मौका मिलेगा

    अनुक्रम

    • Papa Birthday Shayari
      • Father Birthday Shayari
      • Birthday Shayari for Dad

    Papa Birthday Shayaripapa birthday shayari

    #मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा और
    मेरे मान हैं मेरे पिता मुझको हिम्मत देने वाले
    मेरे अभिमान हैं मेरे पिता!!!

    #मेरी रब से एक गुजारिश हैं छोटी सी लगानी
    एक सिफारिश हैं रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
    बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश हैं!!!

    #मेरा जीवन संवारा हैं मेरा बापू मुझे सबसे प्यारा हैं!!!

    Father Birthday Shayari

    #हंसते रहे आप करोडो के बीच सदा खिलते रहे
    आप लाखों के बीच सदा रोशन रहे आप हजारो के
    बीच सदा जैसे रहता हैं सूरज आसमान के बीच सदा!!!

    #अगर इस जहाँ में Best Papa के लिए कोई
    Award होता तो हर दिन वह आपके नाम ही
    होता मुझे यह खुबसूरत दुनियाँ दिखाने और जीवन
    के हर मोड़ पर मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया!!!

    • Best 51 My Birthday Shayari in Hindi & Me Love

    #बार बार यह दिन आये बार बार यह दिन गाये
    पापा जिए हजारों साल यह हैं मेरी आरजू!!!

    #पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दू कह दो
    एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूँ आपने
    ही तो मेरी इन साँसों को जिंदगी दी हैं आपने
    ही तो मुझको मेरी पहचान दी हैं!!!

    #पापा मेरे निराले हैं हमारा रिश्ता न्यारा हैं
    दूर हैं तो क्या हुआ हमारा रिश्ता दुनिया में
    सबसे प्यारा हैं!!!

    #हर दुःख वो बच्चो का खुद पे सह लेते हैं
    उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं!!!

    Birthday Shayari for Dad

    #पापा को कोई रुला ना पाए खुशियों का दिया
    ऐसे जले पापा की जिंदगी में की कोई तूफ़ान भी
    उसे बुझा न पाए!!!

    #मेरे लिए आप ही सबसे महान हो अगर मेरी माँ
    मेरी जमीन हैं तो पापा आप मेरा पूरा आसमान हो!!!

    #मेरी सभी ख्वाहिशों को पूरा करने वाले
    मेरे पापा जी को जन्मदिन की शुभकामनाये!!!

    #चेहरे पर ख़ुशी ला देती हैं पापा की एक
    मुस्कान मेरे पापा महान हैं पापा हैं मेरी जान!!!

    #अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ
    तोहफे दूँ या फूलों के गुलाब का हार दूँ
    मेरी जिंदगी में जो हैं सबसे प्यारा उन
    पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूँ!!!

    #जब पापा का हाथ सर पर हैं
    तो डरने की क्या बात हैं!!!

    • Best 51 Happy Birthday Mummy Shayari in Hindi-Maa Shayari

    #मेरी दुनियाँ मेरा जहान हो मेरे लिए आप ही
    सबसे महान हो अगर मेरी माँ मेरी जमीन हैं
    तो पापा आप मेरा पूरा आसमान हो!!!

    #मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं छोटी सी जिंदगी
    की फ़िक्र बहुत हैं मार डालती ये दुनियाँ कब की
    हमें लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत हैं!!!

    #जिंदगी में ख़ुशी हो तो उसे किस्मत कहते हैं
    जिंदगी में सच्चा दोस्त हो तो उसे खुशनसीब
    कहते हैं जिंदगी में हमसफ़र हो तो उसे प्यार
    कहते हैं लेकिन जिंदगी में आप जैसे पिता हो
    तो उसे भाग्य कहते हैं!!!

    #पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना आप
    मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन मेरी
    जिंदगी का सबसे बड़ा दिन हैं!!!

    #आप ही मेरी दुनियाँ मेरा जहान हो आप ही मेरे
    लिए इस दुनियां में सबसे महान हो अगर माँ मेरी
    जमीन हैं तो आप मेरा पूरा आसमान हो!!!

    • [Best 51] Happy Birthday Shayari For Jiju Ji in Hindi

    #मुझे इतनी फुर्सत कहाँ की मैं तकदीर का लिखा देखूं
    बस अपने पापा की मुस्कराहट देख कर समझ जाता हूँ
    की मेरी तकदीर बुलंद हैं!!!

    #पापा आप मेरे एक पिता होने के अलावा मेरे अच्छे
    दोस्त हैं आपको आपके जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो!!!

    #गम को आप बस भूल ही जाये इतनी
    आपकी जिंदगी में खुशियाँ आये!!!

    #बार बार यह दिन आये बार बार यह दिल
    गाये पापा जिए हजारों साल यह हैं मेरी आरजू!!!

    #पापा मुझे भूल न जाना गलतियाँ मेरी दिल पे
    मत लेना भूल हो जाती हैं मुझ नादान से अपनी
    बेटी को हमेशा गले लगाना आप सदा खुश रहे पापा!!!

    #दुनियां का सबसे अमीर इन्सान भी
    माँ बाप के बिना गरीब होता हैं!!!

    #ख़ुशी का हर लम्हा पास होता
    हैं जब पिता साथ होता हैं!!!

    #मेरे लफ्जो में वह दम नहीं जो मैं अपने पापा की तारीफ
    कर सकूँ वह जिंदगी भर मरते आये हैं हमें पलने के लिए
    मुझ में वह दम ही नहीं की मैं एक बार उनके लिए मर सकूँ!!!

    • [Best 51] Birthday Shayari For Wife in Hindi & Romantic

    #मेरा अभिमान मेरा स्वाभिमान हैं मेरे पिता मेरी
    धरती मेरा आसमान हैं मेरे पिता मुझे जन्म दिया
    हैं अगर माँ ने फिर भी जिस नाम से दुनियाँ जानेगी
    मुझे वो पहचान हैं मेरे पिता जन्मदिन की बधाई पापा!!!

    #जलती धुप में वो आरामदायक छांव हैं मेलों में कंधे
    पर लेकर चलने वाला पाँव हैं मिलती हैं जिंदगी में हर
    ख़ुशी उसके होने से कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दाँव हैं!!!

    #सितारों से आगे भी कोई जहाँ होगा आप से प्यारा
    वहाँ भी कोई ना होगा मेरे प्यारे पापा जन्मदिन मुबारक!!!

    #पापा आप मेरे एक पिता होने के अलावा
    मेरे अच्छे दोस्त हैं आपको आपके जन्मदिन
    की बहुत बहुत बधाई हो!!!

    #धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊँचाई दी हैं
    जिंदगी को तरस कर खुदा ने उनकी तस्वीर बनाई हैं हर
    दुखो वो बच्चो के खुद पर वो सह लेते हैं खुदा की उस
    जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं!!!

    #पापा हर फर्ज निभाते हैं जीवन भर कर्ज चुकाते हैं
    हमारी एक ख़ुशी के लिए अपने सुख भूल ही जाते हैं!!!

    #मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हँसती हूँ
    पर मेरी हँसी देख कर कोई अपने गम
    भुलाये जा रहा था वो हैं मेरे पापा!!!

    • Best 51 Happy Birthday Neha Shayari in Hindi-नेहा शायरी

    #हँसते हैं हँसाते हैं मेरे पापा मेरे लिए खुशियाँ
    लाते हैं मेरे पापा जब कभी मैं रूठ जाती हूँ तो
    मनाते हैं मेरे प्यारे पापा गुड़ियाँ हूँ मैं पापा की
    और मेरे सबसे प्यारे दोस्त हैं मेरे पापा!!!
    #जलती धुप में वो आरामदायक छांव हैं मेलों में कंधे
    पर लेकर चलने वाला पाँव हैं मिलती हैं जिंदगी में हर ख़ुशी
    उसके होने से कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव हैं!!!

    #मुझे खुद को आपका बेटा कहने पर गर्व हैं आप जियों हजारों साल!!!

    #अगर न हो तो रोटी हैं जिदे ख्वाहिशो का ढेर होता
    हैं पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं!!!

    #नींद अपनी भुलाकर सुलाया हैं मुझे आँसू अपने
    छिपाकर हँसाया हैं मुझे गोद में लेकर आपने झुलाया
    हैं मुझे जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हैं मुझे!!!

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.