Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Birthday»Best 71 Birthday Wishes For Niece in Hindi[भांजी-भतीजी 2023]
    niece birthday wishes in hindi

    Best 71 Birthday Wishes For Niece in Hindi[भांजी-भतीजी 2023]

    0
    By Ravi Kumar on Jan 9, 2023 Birthday

    भारत में बच्चे को भगवान का रूप माना जाता है। तभी तो सच्चाई को बड़े सहज से बोल देते है और अबोध मन सबसे से प्यार करता है। नटखेलियाँ करती है। ये सब देखना ही बड़ा ही मनोरमय होता है। ऐसे में अगर आपकी लिटल प्रिंसेस भांजी की जन्मदिन नजदीक है तो birthday wish करना तो बनता है। इसलिए हम पेश कर रहे है-

    Best Niece Birthday Wishes

    niece birthday wishes in hindi
    #तुम हमारी शान और खुशी हो
    हमारे दिलों दिमाग पर हमेशा तुम्हारा ही राज रहेगा
    जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे बच्चे

    #मेरी यही कामना है कि हे ईश्वर
    मेरी भांजी को लंबी आयु, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें
    मेरी भांजी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं

    • [Best 101] Birthday Wishes For Masi in Hindi मासी-मौसी[2023]

    #हंसी की बहार हो तुम
    खुशी की लहर हो तुम
    क्या कहे तुम्हारे बारे में
    मुस्कान की दुकान हो तुम
    हैप्पी बर्थडे प्यारी भांजी

    #तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी आपकी
    खुशियों से भरा हो हर पल आपका
    दामन भी छोटा लगने लगने लगे
    इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
    मेरी भांजी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं

    • Best 70 Thanks You Message for Birthday Wishes in Hindi-2023

    #जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार है
    चेहरे पर भांजी आपके सदा ही मुस्कान रहे
    देता रहे यह दिल दुआ आपको जिंदगी में हर दिन
    खुशियों की बहार हों, जन्मदिन मुबारक हो
    मेरी प्यारी भांजी

    #हमारे ढलते जीवन में उम्मीद की
    एक नई किरण बनने वाले नन्हे शैतान को
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

    #देखकर भांजी की मुस्कान
    मामा के चेहरे पर आती है मुस्कान
    नन्ही सी गुड़िया है तू, सदा खुश रहना मेरी जान
    हैप्पी बर्थडे भांजी

    #तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए
    खुशियों के बादल झूम के बरस जाए
    जो मांगा है, तुमने मेरी भांजी रब से
    वह तुम्हें सब कुछ मिल जाए
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

    • Best 25 Happy Birthday Wishes in Sanskrit 2023[Shlok Mantra]

    #हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश भांजी तुम्हारी
    और मिले खुशियों का जहां तुम्हें
    जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
    तो भगवान दे दे सारा आसमां तुम्हें
    जन्मदिन की हार्दिक बधाई

    #नजर न लगे तुझे किसी की, मेरी प्यारी परी
    खुश रहे तू सदा हर पल, हर घड़ी
    ईश्वर खुद करे हिफाजत तेरी
    मेरी प्यारी भांजी

    #भांजी के जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ
    खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा
    खुदा की दुआ मैं कभी कमी ना आए
    मेरी भांजी की होठों की यह मुस्कुराहट कभी न जाए
    जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

    #उसे खुशियों का क्या पैगाम भेजूं
    जो खुद खुशी की मूरत हो
    जन्मदिन पर तुम्हारे लिए क्या तोहफा भेजूं
    तुम खुद खुदा का एक नायाब तोहफा हो
    हैप्पी बर्थडे प्यारी भांजी

    • Best 50 Birthday Status For Brother, Sister, Husband, Wife

    #छोटा भीम और डोरेमोन की सबसे बड़ी फैन
    मामा की लाडली बिटिया को जन्मदिन मुबारक हो

    #चांद सितारों से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारी
    खुशियों के महलों में गुजरे जिंदगी तुम्हारी
    जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं
    तू है मेरी भांजी बहुत दुलारी
    जन्मदिन मुबारक हो प्यारी भांजी

    #हर राह आसान हो, हर राह पर खुशियां हो
    हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो
    यही हर दिन मेरी दुआ हो ,ऐसा ही मेरी भांजी का हर जन्मदिन हो
    जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

    #ऐसी क्या दुआ दूं मेरी भांजी को जो उसके लबों पर खुशी के फूल खिला दे
    बस यह दुआ है मेरी, सितारों से रोशनी खुदा मेरी भांजी की तकदीर बना दे
    हैप्पी बर्थडे प्यारी भांजी

    #“आशाओं के दीप जले, आशीर्वाद और उपहार मिले
    शुभकामनाओं से प्यार मिले
    हैप्पी बर्थडे प्यारी भांजी

    #हर वक्त करती है मस्ती
    कभी दिलाती है खीज
    इस जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं
    तुम्हें मेरे प्यारी भतीजी
    हैप्पी बर्थडे भांजी

    • Best 51 Birthday Quotes For Brother, Sister, Husband, Son

    #हैप्पी बर्थडे लिटिल प्रिंस
    आपके खूबसूरत चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे
    हैप्पी बर्थडे भांजी

    #हेलो छोटी राजकुमारी
    आपको जन्मदिन मुबारक हो
    आप से कभी कोई ना रुठे और आपके चेहरे की मुस्कान हमेशा बनी रहे
    हैप्पी बर्थडे भांजी

    #खुशियों से भरा हो जीवन तुम्हारा
    कभी ना आए कोई परेशानी
    जन्मदिन के अवसर पर मैं तुम्हें देता हूं बहुत-बहुत बधाई |
    हैप्पी बर्थडे भांजी

    #जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
    ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
    आने वाला कल लाये
    आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और
    वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको

    #मामा बनना एक अलग एहसास है और
    भांजी से रिश्ता होना बहुत खास है
    मेरी प्यारी भांजी जन्मदिन मुबारक हो

    • Best 150 हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी [Sister Brother 2023]

    #निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको
    खिला हुआ फूल खुशबू दे आपको
    हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
    खुदा हजार खुशियाँ दे आपको
    हैपी बर्थडे प्यारी भांजी

    #कभी करती है मस्ती
    तो कभी रहती है बिजी
    जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो, मेरी प्यारी भांजी
    हैप्पी बर्थडे भांजी

    #बार-बार दिन ये आए
    बार-बार दिल ये गाए
    तू जिए हजारों साल
    यह मेरी है आरजू
    हैप्पी बर्थडे भांजी

    #सदा साथ रहेगा आशीर्वाद हमारा
    खुशियों से भरा हो जन्मदिन तुम्हारा !
    हैप्पी बर्थडे प्यारी भांजी

    #आज मेरी भांजी के जन्मदिन की बधाई है
    उसके लिए खुशियां बेशुमार आई है
    कभी ना ओझल हो चेहरे से मुस्कुराहट
    बस यही दुआ हमारी दिल से आई है
    जन्मदिन की शुभकामनाएं

    #फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
    सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
    मुबारक हो आपको यह जन्मदिन तहे दिल से
    मामा ने यह पैगाम भेजा है
    हैप्पी बर्थडे भांजी

    #खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी
    चेहरे पर बनी रहे मुस्कान
    जन्मदिन के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं
    मैं आपको मेरी प्यारी भांजी

     

     

     

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.