Hindi-Biography.com
    Facebook Twitter Instagram
    Hindi-Biography.comHindi-Biography.com
    • Home
    • Technology
    • Social Media
    • Entertainment
    • Fashion
    • Lifestyle
    • Travel
    Hindi-Biography.com
    Home»Birthday»Best 51 Happy Birthday Neha Shayari in Hindi-नेहा शायरी
    Neha Birthday Shayari

    Best 51 Happy Birthday Neha Shayari in Hindi-नेहा शायरी

    0
    By Ravi Kumar on Jan 11, 2023 Birthday

    नेहा की बर्थड़े है तो जरूर उन्हें विश करिए। खास आपके लिए पेश कर रहे है-

    Neha Birthday ShayariNeha Birthday Shayari

    #ख्वाबों का बिछौना खुशियों की चादर हो
    दुआओं का आसमां प्यार का सागर हो
    जन्मदिन पर आपके हैं यही दुआ खुदा से
    की हर कहीं आपकी चर्चा आप का आदर हो!!!

    #उस दिन भगवान ने भी जश्न मनाया होगा
    जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा
    उसने भी बहायें होंगे आंसू जिस दिन आपको
    दुनियाँ में भेजकर खुद को अकेला पाया होगा!!!

    • Best 35 Lover Birthday Shayari in Hindi-Romantic Shayari

    #पूरी हो दिल की हर ख्वाहिश आपके मिले
    खुशियों का जहाँ आपको अगर आप माँगे आसमां
    का एक तारा तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको!!!

    #निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ
    फुल खुशबु दे आपको हम तो कुछ देने के काबिल
    नहीं हैं खुदा हजार खुशियाँ दे आपको!!!

    #रहती हैं वो ओझल ओझल खुद में ही कहीं गुम
    गुम सी लिखती हैं वो कभी कभी पर जब भी वो
    लिखती हैं कर देती हैं आँखे सजल!!!

    #ताज़ी हवा का झोका आया खुशबु तेरी साथ लाया फिर मेरे
    दिल को ख्याल आया की आज भी मेरा दोस्त नहीं नहाया!!!

    #बादल ने बोला लहरों से लहरों ने बोला
    सूरज से वही हम कहते हैं आपकों दिल से!!!

    #भगवान सबकी बुरी नजर से बचाए आपको चाँद सितारों
    से सजाएं आपको दुःख क्या होता हैं ये आप बिल्कुल भूल
    ही जाओ खुदा जिंदगी में इतना हँसाए आपको!!!

    • [Best 51] Happy Birthday Shayari For Sister in Hindi

    #नया सवेरा खुशियों का घेरा सूरज की किरणें चिड़ियों
    का बसेरा आपका यह खिलता हुआ चेहरा मुबारक हो
    आपको यह जन्मदिन का सवेरा!!!

    #बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहे
    आपकी सारी बलाए यही दुआ हमारी!!!

    #चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह नाम आपका
    रोशन रहे आफ़ताब की तरह दुःख में भी आप मुस्कुराते
    रहना फूलों की तरह अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे
    पाए तो भी अपना जन्मदिन मानते रहना इसी तरह!!!

    #मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से मैं मनाऊँ
    जन्मदिन तुम्हारा फुल बहारों से ऐसी खूबसूरती दुनिया
    से लेकर आऊ मैं की सारी महफ़िल सज जाये हँसी नजारों से!!!

    #यही दुआ करता हूँ रब से आपकी जिंदगी में कोई गम न हो
    जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ चाहे उनमे शामिल हम न हो!!!

    #सजती रहे खुशियों की महफ़िल हर ख़ुशी सुहानी रहे आप
    जिंदगी में इतने खुश रहे की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे!!!

    #चाँद सा हसीन चेहरा आपका कलियों सी मुस्कान हैं
    मुबारक हो आपको बर्थडे आप तो मेरे यार की जान हो!!!

    • [Best 51] Birthday Sad Shayari in Hindi & Dard Shayari

    #हैप्पी बर्थडे नेहा तुझे इतनी खुशियाँ मिले की कोई गम ना हो!!!

    #तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की वो खुशिया
    आपके कदमो में हो ईश्वर आपको वो सब हकीकत में
    दे जो सोचा आपने सपनों में हो!!!

    #जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक आँखों में बसे नए
    ख्वाब मुबारक जिंदगी जो लेकर आये हैं आपके लिए आज
    वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक!!!

    #तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ ये हसीं मौका
    गवाना नहीं चाहता हूँ अपने दिल की बात तुम्हारे सामने
    बतलाता हूँ और तुम्हारे जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूँ!!!

    #आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से तेरा जन्मदिन मैं
    मनाऊँ फूलों से बहारों से हर एक खूबसूरती दुनियाँ से मैं ले
    आऊ सजाऊँ ये महफिल मैं हर हसीन नजारों से!!!

    #इस दिन को मुस्कराहट के साथ दिल को ख़ुशी और
    बहुत कुछ के साथ भरे नेहा को जन्मदिन की शुभकामानाएं
    जो इस दुनियां में सबसे प्यारे व्यक्ति हैं!!!

    #आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका चाँद की
    धरती पर मुकाम हो आपका हम तो रहते हैं छोटी सी
    दुनियाँ में पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!!!

    #आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ खुशियाँ
    आपके दामन से कभी ना हो जुदा खुदा की रहमतो
    में कभी कमी ना आये आपके होंठो की मुस्कुराहट ना जाये!!!

    #खुदा हर मुश्किलों से बचाए आपको चाँद सितारों से
    सजाये आपको गम से कभी भी आपका सामना ना
    हो जिंदगी बहुत ज्यादा हंसाये आपको!!!

    #जन्मदिन हैं आपका देते हैं हम ये दुआ एक बार जो मिल
    जाये हम होंगे ना कभी जुदा साथ देंगे जीवन भर का ये हैं
    हमारा वादा जान भी लुटा देंगे तुझ पर हैं ये अपना इरादा!!!

    #दुआ हैं की कामयाबी के हर शिखर आपका नाम
    होगा आपके हर कदम पर दुनियाँ का सलाम होगा
    हिम्मत से मुश्किलों को सामना करना हमारी दुआ
    हैं की एक दिन वक्त भी आप का गुलाम होगा!!!

    #आपका जन्मदिन हैं खास क्यूंकि आप होते हैं सके
    दिल के पास और आज पूरी हो आपकी हर Wish
    क्योंकि आज हैं आपका प्यार भरा जन्मदिन!!!

    #चाँद की चाँदनी भी फीकी पड़ जाये आपके चेहरे
    पर इतना नूर हैं आपके चेहरे का नूर और मुस्कान
    यूँ ही बनी रहे जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो!!!

    #मुबारक हो आज खास दिन आपको खूब मिले
    खुशियाँ इस जन्मदिन मेरी उम्र भी तुमको लग जाये!!!

    #जिंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे जन्मदिन पर
    कुछ खास नजारने ले लो हमसे भर दे रंग जो आपके जीवन
    के पालों में आज वो प्यारी मुबारकबाद ले लो हमसे!!!

    #खिले हो फुल तो बाग खुबसूरत लगते हैं भरे हो पानी
    से तो तालाब खुबसूरत लगते हैं जिंदगी में सदा मुस्कुराते
    ही रहो आप क्योंकि मुस्कुराते हुए हमें आप खुबसूरत लगते हैं!!!

    #आती हैं जीवन में कोई मुश्किल तो आप मुझे
    करते हैं Guide आपको देखकर मुझे खुद पर Feel
    होता हैं Pride!!!

    #रब करे ये नया जन्मदिन आपके दामन में हो वो सारे
    फुल खिला दे जो आपके आँगन में हो आपके जन्मदिन
    पर उपरवाले से दुआ हैं हमारी जितने भी उपर में हैं
    तारे उतनी उम्र आपकी जीवन में हैं!!!

    #हो पूरी दिल की ख्वाहिश आपके और मिले खुशियों
    का जहाँ आपको अगर आप मांगे आसमा का एक
    तारा तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको!!!

    #हमारी प्यारी नेहा लाखो में एक हैं हम हमारी
    नेहा को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं!!!

    • Contact us
    • About Us
    • Privacy Policy
    Hindi-biography.com © Copyright 2023, All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.